ऐप्पल के आईओएस 10, मैकओएस सियरा और वॉचओएस 3 के बारे में जानें

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 14 जून 2016 10:43 IST
ऐप्पल ने डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी 2016 में सॉफ्टवेयर से संबंधित कई घोषणाएं की-आईओएस 10 से लेकर मैकओएस सियरा, वॉचओएस 3 और सिरी का विस्तार। आइए आपको इनके बारे में विस्तार से बताते हैं।

कंपनी ने अपने कीनोट एड्रेस में आखिरकार ओएस एक्स को ब्रांडिंग मैकओएस करने की जानकारी दी। अगले वर्ज़न को मैकओएस सियरा के नाम से जाना जाएगा। बीटा वर्ज़न को जुलाई में रिलीज किया जाएगा और पॉलिश्ड प्रोडक्ट को साल के अंत तक। अफसोस की बात यह है कि फिलहाल नए ओएस के बारे में बहुत कुछ नहीं बताया गया है।
 

नए मैकओएस के कुछ फ़ीचर की बात करें तो अब आप अपने ऐप्पल वॉच के जरिए मैक को अनलॉक कर पाएंगे। यह अब यूनिवर्सल क्लिपबोर्ड के साथ आएगा जो हर डिवाइस के साथ काम करेगा। इसमें अलग-अलग मैक मशीन के बीच डेस्कटॉप सिंक करने की क्षमता होगी। जगह बचाने के लिए नया फाइल सिंकिंग विकल्प दिया गया है। ऐप्पल पे और सिरी फॉर मैक, कुछ नए फ़ीचर हैं जिन्हें मैकओएस का हिस्सा बनाया गया है। अब वॉयस पर आधारित इस वर्चुअल असिस्टेंट की मदद से यूज़र अपने मैकबुक पर फाइल सर्च करने के अलावा बहुत कुछ कर पाएंगे। सिरी को ऐप्पल म्यूज़िक और ऐप्पल पे जैसे ऐप के साथ भी इंटिग्रेट किया गया है, यानी इन्हें अब वॉयस के जरिए कमांड करना संभव होगा।

आज की सबसे बड़ी घोषणा आईओएस 10 के बारे में थी। ऐप्पल के मोबाइल और टैबलेट ऑपरेटिंग सिस्टम के नए वर्ज़न को डेवलपर्स के लिए रिलीज कर दिया गया है। पहला बीटा वर्ज़न जुलाई में पेश किया जाएगा और आम लोगों के लिए यह साल के अंत तक उपलब्ध होगा।
 

कंपनी ने इसे अब तक का सबसे बड़ा आईओएस रिलीज बताया है। ऐप्पल ने आईओएस में 10 नए फ़ीचर दिए हैं- ज्यादा नोटिफिकेशन के साथ आने वाला फिर से डिजाइन किया गया लॉक स्क्रीन, ऐप्स के साथ तेजी से संवाद करने की क्षमता और 3डी टच का विस्तार। आवाज पर आधारित वर्चुअल असिस्टेंट सिरी को थर्ड-पार्टी डेवलपर्स के लिए खोल दिया गया है। आने वाले समय में यूज़र इस फ़ीचर का इस्तेमाल ऐप्पल के अलावा अन्य ऐप्स और सर्विसेज में भी कर पाएंगे। सिरी को बेहतर बनाया गया है। यह अब नेटिव कीबोर्ड के साथ भी उपलब्ध होगा।
Advertisement

आईओएस 10 फोटोज ऐप में कई बड़े सुधार किए गए हैं। यह अब फेसियल, ऑब्जेक्ट और सीन रिकॉग्निशन फ़ीचर से लैस रहेगा। ये सारे एक्शन अब मोबाइल डिवाइस पर ही होगा।

ऐप्पल मैप्स के लुक में भी बड़ा बदलाव किया गया है। यह जगहों के सुझाव के अलावा रूट के दौरान सर्च कर पाना, बेहतर यूज़र इंटरफेस और ट्रैफिक का जानकारियों के साथ आएगा। नए मैप्स के फ़ीचर को कारप्ले में भी लाया जाएगा। इसके अलावा ने कंपनी ने घोषणा की कि प्लेटफॉर्म को डेवलपर्स के लिए भी खोला जा रहा है। अब यूज़र मैप्स ऐप के अंदर ही रेस्टोरेंट खोज पाएंगे और उबर कैब बुक कर पाएंगे।
Advertisement

ऐप्पल म्यूज़िक ऐप के लिए बहुत बड़ा अपग्रेड जारी किया गया है। नए डिजाइन में लाइब्रेरी, फॉर यू, ब्राउज़, रेडियो और सर्च जैसे टैब अब निचले हिस्से में होंगे। इसमें एक नया लिरिक्स पैन भी दिया गया है। ऐप्पल न्यूज के इंटरफेस को भी फिर से डिजाइन किया गया है। नए फ़ीचर में सब्सक्रिप्शन और ब्रेकिंग न्यूज़ नोटिफिकेशन के लिए नए लॉक स्क्रीन शामिल हैं।
Advertisement

आईओओएस 10 के नए फ़ीचर में बेहतर होमकिट के साथ नया होम ऐप शामिल है। इस ऐप की मदद से यूज़र मात्र एक जगह पर रहकर सभी होमकिट डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं। नए फ़ीचर में वॉयसमेल ट्रांसक्रिप्शन, फोन स्पैम और अन्य शामिल हैं। आखिरकार ऐप्पल ने अपने मैसेजेज़ ऐप को भी बेहतर बनाया है। लिंक प्रिव्यू, बेहतर कैमरा इंटिग्रेशन, बड़े इमोजी, इमोजी का सुझाव, नया बबल इफेक्ट, ऐप्पल म्यूज़िक इंटिग्रेशन और आखिर में आईमैसेज ऐप का जोड़ा जाना, इस ऐप के नए फ़ीचर हैं।

अब बात वॉचओएस की। ऐप्पल वॉचओएस 3 में कई सुधार किए जाने का दावा कर रही है, जैसे कि ऐप प्री-कैशे करके तुरंत ही खोलने की क्षमता। इसके अलावा बैकग्राउंड में ऐप इंफॉर्मेशन अपडेट करने की क्षमता। साइड बटन अब डॉक को खोलेगा। कंट्रोल सेंटर को शामिल किया गया है जिसे स्वाइप अप करके एक्सेस करना संभव है। बेहतर मैसेज रिप्लाई और स्क्रिबल करने की क्षमता जो हैंडराइटिंग को टेक्स्ट में तब्दील कर देता है। कई नए वॉच फेस पेश किए गए हैं। इन्हें यूज़र स्वाइप करके बदल सकते हैं।
Advertisement
 

रिमाइंडर्स और फाइंड माय फ्रेंड्स को वॉचओएस 3 के जरिए ऐप्पल वॉच में लाया गया है। इसमें एक नया एसओएस फ़ीचर भी दिया गया है। अगर यूज़र साइड बटन को दबाकर होल्ड किए रहते हैं तो यह निर्धारित इमरजेंसी नंबर को कॉल कर सकता है। यह वाई-फाई या डेटा से कनेक्टेड स्मार्टफोन के जरिए काम करता है। आखिर में बात टीवीओएस की। थर्ड जेनरेशन ऐप्पल टीवी के साथ पेश किया गया नया वर्ज़न कई बदलाव के साथ आता है। इस प्लेटफॉर्म पर अब 6000 ऐप्स हैं और 1,300 वीडियो चैनल हैं।
 

एक नया ऐप्पल टीवी रिमोट ऐप है जो टच, सिरी और मोशन कंट्रोल के साथ इंटिग्रेटेड है। कंपनी साइन-ऑन फ़ीचर भी ला रही है जिससे यूज़र के लिए केबल टीवी नेटवर्क पर साइन ऑन करना आसान हो जाएगा।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 7000mAh बैटरी, 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ Oppo Reno 15C 5G लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  2. CMF Headphone Pro में होगी 100 घंटे की बैटरी! 13 जनवरी को है भारत में लॉन्च
#ताज़ा ख़बरें
  1. Redmi का बजट साउंड सिस्टम लॉन्च: इसमें है वायरलेस सबवूफर और RGB लाइटिंग, जानें कीमत
  2. Lava भारत में जल्द लॉन्च करेगी 2 डिस्प्ले वाला फोन! डिजाइन Xiaomi के फ्लैगशिप फोन जैसा
  3. ChatGPT for Healthcare: OpenAI ChatGPT की अब हेल्थकेयर में एंट्री! अस्पतालों, डॉक्टर्स को ऐसे होगा फायदा
  4. स्मार्ट गैजेट्स के बाद अब स्मार्ट दवा! चिप वाली गोली पेट में जाके भेजेगी सिग्नल, जानें किस काम आएगी
  5. मोबाइल का इस्तेमाल जल्द हो सकता है महंगा, टेलीकॉम कंपनियों की टैरिफ 15 प्रतिशत बढ़ाने की तैयारी
  6. 7000mAh बैटरी, 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ Oppo Reno 15C 5G लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  7. साउथ अफ्रीका में नहीं शुरू हो सकता है Starlink, क्योंकि मैं काला नहीं हूं, मस्क ने बताई बड़ी वजह
  8. ट्रैफिक में थकान होगी कम! Ather 450X को अपडेट के जरिए मिला नया क्रूज फीचर
  9. Vivo X200T भारत में लॉन्च होगा 6200mAh बैटरी, 90W चार्जिंग के साथ!
  10. Oppo Find N7 में मिल सकता है बड़ा बुक-स्टाइल डिस्प्ले
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.