ऐप्पल के आईओएस 10, मैकओएस सियरा और वॉचओएस 3 के बारे में जानें

ऐप्पल ने डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी 2016 में सॉफ्टवेयर से संबंधित कई घोषणाएं की-आईओएस 10 से लेकर मैकओएस सियरा, वॉचओएस 3 और सिरी का विस्तार। आइए आपको इनके बारे में विस्तार से बताते हैं।

ऐप्पल के आईओएस 10, मैकओएस सियरा और वॉचओएस 3 के बारे में जानें
विज्ञापन
ऐप्पल ने डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी 2016 में सॉफ्टवेयर से संबंधित कई घोषणाएं की-आईओएस 10 से लेकर मैकओएस सियरा, वॉचओएस 3 और सिरी का विस्तार। आइए आपको इनके बारे में विस्तार से बताते हैं।

कंपनी ने अपने कीनोट एड्रेस में आखिरकार ओएस एक्स को ब्रांडिंग मैकओएस करने की जानकारी दी। अगले वर्ज़न को मैकओएस सियरा के नाम से जाना जाएगा। बीटा वर्ज़न को जुलाई में रिलीज किया जाएगा और पॉलिश्ड प्रोडक्ट को साल के अंत तक। अफसोस की बात यह है कि फिलहाल नए ओएस के बारे में बहुत कुछ नहीं बताया गया है।
 
apple_wwdc_siri_afp

नए मैकओएस के कुछ फ़ीचर की बात करें तो अब आप अपने ऐप्पल वॉच के जरिए मैक को अनलॉक कर पाएंगे। यह अब यूनिवर्सल क्लिपबोर्ड के साथ आएगा जो हर डिवाइस के साथ काम करेगा। इसमें अलग-अलग मैक मशीन के बीच डेस्कटॉप सिंक करने की क्षमता होगी। जगह बचाने के लिए नया फाइल सिंकिंग विकल्प दिया गया है। ऐप्पल पे और सिरी फॉर मैक, कुछ नए फ़ीचर हैं जिन्हें मैकओएस का हिस्सा बनाया गया है। अब वॉयस पर आधारित इस वर्चुअल असिस्टेंट की मदद से यूज़र अपने मैकबुक पर फाइल सर्च करने के अलावा बहुत कुछ कर पाएंगे। सिरी को ऐप्पल म्यूज़िक और ऐप्पल पे जैसे ऐप के साथ भी इंटिग्रेट किया गया है, यानी इन्हें अब वॉयस के जरिए कमांड करना संभव होगा।

आज की सबसे बड़ी घोषणा आईओएस 10 के बारे में थी। ऐप्पल के मोबाइल और टैबलेट ऑपरेटिंग सिस्टम के नए वर्ज़न को डेवलपर्स के लिए रिलीज कर दिया गया है। पहला बीटा वर्ज़न जुलाई में पेश किया जाएगा और आम लोगों के लिए यह साल के अंत तक उपलब्ध होगा।
 
apple_wwdc_apps_afp

कंपनी ने इसे अब तक का सबसे बड़ा आईओएस रिलीज बताया है। ऐप्पल ने आईओएस में 10 नए फ़ीचर दिए हैं- ज्यादा नोटिफिकेशन के साथ आने वाला फिर से डिजाइन किया गया लॉक स्क्रीन, ऐप्स के साथ तेजी से संवाद करने की क्षमता और 3डी टच का विस्तार। आवाज पर आधारित वर्चुअल असिस्टेंट सिरी को थर्ड-पार्टी डेवलपर्स के लिए खोल दिया गया है। आने वाले समय में यूज़र इस फ़ीचर का इस्तेमाल ऐप्पल के अलावा अन्य ऐप्स और सर्विसेज में भी कर पाएंगे। सिरी को बेहतर बनाया गया है। यह अब नेटिव कीबोर्ड के साथ भी उपलब्ध होगा।

आईओएस 10 फोटोज ऐप में कई बड़े सुधार किए गए हैं। यह अब फेसियल, ऑब्जेक्ट और सीन रिकॉग्निशन फ़ीचर से लैस रहेगा। ये सारे एक्शन अब मोबाइल डिवाइस पर ही होगा।

ऐप्पल मैप्स के लुक में भी बड़ा बदलाव किया गया है। यह जगहों के सुझाव के अलावा रूट के दौरान सर्च कर पाना, बेहतर यूज़र इंटरफेस और ट्रैफिक का जानकारियों के साथ आएगा। नए मैप्स के फ़ीचर को कारप्ले में भी लाया जाएगा। इसके अलावा ने कंपनी ने घोषणा की कि प्लेटफॉर्म को डेवलपर्स के लिए भी खोला जा रहा है। अब यूज़र मैप्स ऐप के अंदर ही रेस्टोरेंट खोज पाएंगे और उबर कैब बुक कर पाएंगे।

ऐप्पल म्यूज़िक ऐप के लिए बहुत बड़ा अपग्रेड जारी किया गया है। नए डिजाइन में लाइब्रेरी, फॉर यू, ब्राउज़, रेडियो और सर्च जैसे टैब अब निचले हिस्से में होंगे। इसमें एक नया लिरिक्स पैन भी दिया गया है। ऐप्पल न्यूज के इंटरफेस को भी फिर से डिजाइन किया गया है। नए फ़ीचर में सब्सक्रिप्शन और ब्रेकिंग न्यूज़ नोटिफिकेशन के लिए नए लॉक स्क्रीन शामिल हैं।

आईओओएस 10 के नए फ़ीचर में बेहतर होमकिट के साथ नया होम ऐप शामिल है। इस ऐप की मदद से यूज़र मात्र एक जगह पर रहकर सभी होमकिट डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं। नए फ़ीचर में वॉयसमेल ट्रांसक्रिप्शन, फोन स्पैम और अन्य शामिल हैं। आखिरकार ऐप्पल ने अपने मैसेजेज़ ऐप को भी बेहतर बनाया है। लिंक प्रिव्यू, बेहतर कैमरा इंटिग्रेशन, बड़े इमोजी, इमोजी का सुझाव, नया बबल इफेक्ट, ऐप्पल म्यूज़िक इंटिग्रेशन और आखिर में आईमैसेज ऐप का जोड़ा जाना, इस ऐप के नए फ़ीचर हैं।

अब बात वॉचओएस की। ऐप्पल वॉचओएस 3 में कई सुधार किए जाने का दावा कर रही है, जैसे कि ऐप प्री-कैशे करके तुरंत ही खोलने की क्षमता। इसके अलावा बैकग्राउंड में ऐप इंफॉर्मेशन अपडेट करने की क्षमता। साइड बटन अब डॉक को खोलेगा। कंट्रोल सेंटर को शामिल किया गया है जिसे स्वाइप अप करके एक्सेस करना संभव है। बेहतर मैसेज रिप्लाई और स्क्रिबल करने की क्षमता जो हैंडराइटिंग को टेक्स्ट में तब्दील कर देता है। कई नए वॉच फेस पेश किए गए हैं। इन्हें यूज़र स्वाइप करके बदल सकते हैं।
 
apple_watch_wwdc_afp

रिमाइंडर्स और फाइंड माय फ्रेंड्स को वॉचओएस 3 के जरिए ऐप्पल वॉच में लाया गया है। इसमें एक नया एसओएस फ़ीचर भी दिया गया है। अगर यूज़र साइड बटन को दबाकर होल्ड किए रहते हैं तो यह निर्धारित इमरजेंसी नंबर को कॉल कर सकता है। यह वाई-फाई या डेटा से कनेक्टेड स्मार्टफोन के जरिए काम करता है। आखिर में बात टीवीओएस की। थर्ड जेनरेशन ऐप्पल टीवी के साथ पेश किया गया नया वर्ज़न कई बदलाव के साथ आता है। इस प्लेटफॉर्म पर अब 6000 ऐप्स हैं और 1,300 वीडियो चैनल हैं।
 
apple_wwdc_tvos_afp

एक नया ऐप्पल टीवी रिमोट ऐप है जो टच, सिरी और मोशन कंट्रोल के साथ इंटिग्रेटेड है। कंपनी साइन-ऑन फ़ीचर भी ला रही है जिससे यूज़र के लिए केबल टीवी नेटवर्क पर साइन ऑन करना आसान हो जाएगा।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Crossbeats ने लॉन्च किए Sonic 3 ईयरबड्स, सिंगल चार्ज में चलते हैं 60 घंटे, जानें कीमत
  2. Amazon की सेल में स्मार्ट TVs पर बेस्ट डील्स, 42,000 रुपये तक डिस्काउंट
  3. OnePlus Nord CE 4 Lite आया BIS पर नजर, भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानें डिटेल
  4. Bajaj ला रही दुनिया की पहली CNG Bike, 18 जून को है लॉन्च! जानें फीचर्स
  5. TCL 50 XL 5G फोन लॉन्च हुआ 50MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले के साथ, जानें कीमत
  6. 25 साल बाद फिर लौट रहा Nokia 3210, डिजाइन और प्राइस हुआ लीक!
  7. Amazon की समर सेल में 50,000 रुपये से कम के स्मार्टफोन्स पर बेस्ट डील्स
  8. 24 घंटों में कितने घंटे की नींद जरूरी? नई स्टडी में खुलासा
  9. 75 हजार साल पहले जीवित रही महिला का चेहरा आया सामने!
  10. Sony Xperia 10 VI के लॉन्च से पहले रेंडर्स लीक, तीन कलर वेरिएंट्स समेत सामने आया डिजाइन
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »