iPhone SE (2020) को पिछले महीने लॉन्च किया गया था और Apple की इस नई "सस्ती" पेशकश की भारत में कीमत 42,500 रुपये से शुरू होती है। लॉकडाउन प्रतिबंध को देखते हुए फोन की ग्लोबल लॉन्च के समय भारत में उपलब्धता और बिक्री के जानकारी की घोषणा नहीं की गई थी, लेकिन ई-रिटेलर Flipkart ने अब फोन की भारत में सेल की जानकारी को टीज़ किया है। ई-कॉमर्स दिग्गज ने नए iPhone SE को खरीदने के इच्छुक लोगों का रजिस्ट्रेशन लेना शुरू कर दिया है। फ्लिपकार्ट ऐप के अंदर एक नया ऐप्पल बैनर दिखाई दे रहा है और आईफोन एसई (2020) को 'कमिंग सून' के रूप में लिस्ट किया गया है।
Gadgets 360 ने फ्लिपकार्ट ऐप पर इस नए
iPhone SE (2020) बैनर को देखा है और यूज़र्स यहां आईफोन एसई (2020) की सेल की सभी जानकारी जल्द से जल्द प्राप्त करने के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। ई-कॉमर्स दिग्गज यहां आपके ईमेल आईडी और फोन नंबर की जानकारी लेगा और आपको नए
Apple फोन की सेल की सभी जानकारी देगा। फ्लिपकार्ट ने हाल ही में देश में ग्रीन और ऑरेंज क्षेत्रों में गैर-आवश्यक सामानों की बिक्री शुरू की है। हालांकि रेड क्षेत्रों में फिलहाल केवल आवश्यक सामानों की ऑनलाइन सेल की जा रही है। अब जब लॉकडाउन प्रतिबंधों में थोड़ी ढील दी गई है, तो Apple जल्द ही भारत में नए iPhone SE (2020) की सेल शुरू कर सकती है।
याद दिला दें कि
आईफोन एसई (2020) की कीमत भारत में 42,500 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 64 जीबी वेरिएंट का है। स्मार्टफोन के 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत क्रमश: 47,800 रुपये और 58,300 रुपये है। यह देश में ब्लैक, व्हाइट, और प्रॉडक्ट (RED) कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। फ्लिपकार्ट के टीज़र ने इसकी उपलब्धता की पुष्टि कर दी है, लेकिन फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं है कि यह और कहां-कहां बेचा जाएगा। बता दें कि Flipkart नए iPhone SE (2020) को "फ्लिपकार्ट यूनिक" प्रोडक्ट कह रहा है, जिससे यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि यह फोन ऑनलाइन पोर्टल पर केवल फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।
iPhone SE 2020 specifications, features
Apple ने आईफोन एसई 2020 में 4.7 इंच का एचडी एलसीडी डिस्प्ले दिया है। इसका रिजॉल्यूशन 750x1334 पिक्सल है। डिस्प्ले पैनल हैपटिक टच सपोर्ट के साथ आता है। इसमें ए13 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। यही चिपसेट iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max मॉडल का हिस्सा है। नए आईफोन में पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल का एक मात्र कैमरा है। इसका अपर्चर एफ/ 1.8 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 7 मेगापिक्सल का कैमरा है।
iPhone SE 2020 के कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एएक्स, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और लाइटनिंग पोर्ट शामिल हैं। नए आईफोन में टच आईडी बटन है। इसमें फेस आईडी सपोर्ट नहीं है जिसके अलग-अलग सेंसर्स की ज़रूरत पड़ती है।
दिखने में आईफोन एसई 2020 बहुत हद तक iPhone 8 की याद दिलाता है जिसे iPhone 7 के अपग्रेड के तौर पर सितंबर 2017 में लॉन्च किया गया था। नए फोन का डाइमेंशन 138.4x67.3x7.3 मिलीमीटर है और वज़न 148 ग्राम।