Apple ने चीनी स्मार्टफोन बाजार में 2024 की पहली तिमाही में महत्वपूर्ण बाधाओं का सामना किया। स्मार्टफोन शिपमेंट में ग्लोबल स्तर पर बढ़ोतरी के बावजूद Apple ने चीन में iPhone की बिक्री में 19 प्रतिशत की तेज गिरावट दर्ज की है जो कि 2020 के बाद से इसका सबसे खराब प्रदर्शन है। इस मंदी के चलते बीते साल की तुलना में मार्केट शेयर 19.7 प्रतिशत से घटकर 15.7 प्रतिशत हो गया, जिसके बाद Apple, Vivo और Honor के बाद तीसरे स्थान पर आ गया है।
iPhone की बिक्री में गिरावट के लिए कई वजह हो सकती हैं। खासतौर पर सरकार द्वारा कर्मचारियों पर Apple डिवाइसेज के इस्तेमाल पर प्रतिबंध ने कंपनी की बिक्री को कम किया है। इसके अलावा Huawei फिर से तगड़ी वापसी की है। हाई-एंड Mate 60 सीरीज के लॉन्च के चलते Huawei की बिक्री में 69.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इस तगड़ी ग्रोथ ने Huawei को मार्केट शेयर में चौथे स्थान पर रख दिया और मार्केट में 15.5% हिस्से पर कब्जा कर लिया।
इसके अलावा Apple डिवाइसेज की कम डिमांड की वजह से गिरावट आई। Apple ने चीनी बाजार में ग्राहकों को लुभाने के लिए 1,300 युआन (लगभग 15,005 रुपये) तक डिस्काउंट कैंपेन और सब्सिडी की पेशकश की थी, लेकिन इसके बावजूद भी Apple को बाजार में अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए संघर्ष करना पड़ा।
2024 की दूसरी तिमाही में
Apple बिक्री में सुधार की उम्मीद कर रहा है। काउंटरपॉइंट रिसर्च एक्सपर्ट का सुझाव है कि नए कलर ऑप्शन और बेहतर सेल्स पहलों के चलते iPhone की बिक्री में बदलाव हो सकता है। Apple अब 2 मई को आगामी आय रिपोर्ट जारी करेगा, जहां निवेशक चीन में चुनौतियों का समाधान करने के लिए कंपनी की स्ट्रैटजी के बारे में ज्यादा जानकारी की उम्मीद करते हैं। Apple तगड़ी प्रतिस्पर्धा और नियामक चुनौतियों से जूझ रहा है। आने वाले महीनों में इसकी प्रतिक्रिया से पता चलेगा कि दुनिया के सबसे बड़े बाजार में कितना कुछ बदलता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।