iPhone 15 Pro को जबरदस्त डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। Vijay Sales ने पिछले साल के Apple फ्लैगशिप को 30,000 रुपये से ज्यादा डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया हुआ है। इतना ही नहीं, इस कीमत के ऊपर बैंक और एक्सचेंज ऑफर का फायदा लिया जा सकता है, जिससे आप iPhone 15 Pro को और सस्ती कीमत पर खरीद सकते हैं। iPhone 15 Pro को 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया था। इसमें सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले, A17 Pro चिपसेट और 48 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा मिलता है।
Apple iPhone 15 Pro deal on Vijay Sales
Vijay Sales ने अपने प्लेटफॉर्म पर iPhone 15 Pro के बेस 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 30,410 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ
लिस्ट किया हुआ है, जिससे इसकी कीमत 1,04,490 रुपये हो गई है। iPhone 15 Pro को 1,34,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। यह कीमत मॉडल के केवल व्हाइट और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। बता दें कि Flipkart और Amazon, दोनों की फेस्टिव सेल की तुलना में यह सबसे बड़ी डील है, जो इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर खबर लिखते समय तक सबसे सस्ता iPhone 15 Pro बना देती है।
कीमत में फ्लैट कटौती के अलावा, Vijay Sales बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। HDFC Bank के क्रेडिट या डेबिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन पर 7.5% (4,500 रुपये तक) और HSBC बैंक के क्रेडिट कार्ड EMI पर 7.5% (5,000 रुपये तक) की एक्स्ट्रा छूट मिल रही है।
वहीं, YES Bank, IDFC FIRST Bank, Federal Bank, AU Small Finance Bank, RBL, Bank of Baroda, IndusInd Bank और DBS Bank कार्ड्स पर भी 5-10 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। चुनिंदा कार्ड्स पर No-Cost EMI ऑप्शन भी उपलब्ध हैं।
iPhone 15 Pro specifications
iPhone 15 Pro में 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजॉल्यूशन 1179x2556 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। यह आईफोन हेक्सा कोर एप्पल A17 प्रो प्रोसेसर से लैस है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में f/1.6 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में f/1.9 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह आईफोन आईओएस 17 पर काम करता है।