Anker ने अपना नया पावर बैंक Anker Prime 65W GaN लॉन्च किया है। इसमें 9600mAh की कैपिसिटी दी गई है। इसमें कंपनी ने कनेक्टिविटी के लिए दो USB-C पोर्ट दिए हैं, और एक USB-A पोर्ट दिया है। इसमें 1.3 इंच का कलर डिस्प्ले भी दिया गया है जिसमें इसकी बैटरी, चार्जिंग समेत कई तरह की नोटिफिकेशन देखी जा सकती हैं। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में।
Anker Prime 65W GaN price
Anker Prime 65W GaN पावर बैंक को कंपनी ने चीन में पेश किया है। इसकी
कीमत 499 युआन (लगभग 5,800 रुपये) है। इसे JD.com से खरीदा जा सकता है। सेल 20 अगस्त से शुरू होगी।
Anker Prime 65W GaN specifications
Anker Prime 65W GaN
पावर बैंक में 9600mAh की कैपिसिटी दी गई है। इसका वजन 308 ग्राम है। यानी यह बहुत ज्यादा भारी नहीं है। इसमें कंपनी ने कनेक्टिविटी के लिए दो USB-C पोर्ट दिए हैं। और एक USB-A पोर्ट दिया है। इसमें 1.3 इंच का कलर डिस्प्ले भी दिया गया है। डिवाइस के डाइमेंशन 114.6 x 42 x 43mm हैं। जैसा कि पहले बताया गया है इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी और टाइप-ए पोर्ट हैं, तो इससे कई तरह के डिवाइसेज को चार्ज किया जा सकता है।
कंपनी ने इस पावर बैंक में GaN टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। इससे इसकी चार्जिंग क्षमता बढ़ती है और पावर डिलीवरी भी बेहतर होती है। यह डिवाइस साइज में कॉम्पेक्ट है, इसलिए आसानी से पोर्टेबल भी है। इसे कहीं भी ले जाया जा सकता है और ज्यादा जगह भी नहीं लेता है। डिवाइस में 65W की कुल आउटपुट क्षमता है। इसकी बॉडी पर साइड बटन भी दिया गया है जिसकी मदद से इसे ऑन या ऑफ किया जा सकता है। कंपनी ने इससे अधिक डिटेल्स अभी इसके लिए जारी नहीं किए हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।