गूगल ने अपने डेवलपर कॉन्फ्रेंस में कई नए प्रोडक्ट रिलीज करने के साथ एंड्रॉयड एन का नया डेवलपर प्रिव्यू रिलीज किया। एंड्रॉयड एन डेवलपर प्रिव्यू को गूगल का पहला बीटा वर्ज़न माना जा रहा है जिसे किसी यूज़र के प्राइमरी स्मार्टफोन और टैबलेट पर टेस्ट किया जा सकता है।
इच्छुक यूज़र एंड्रॉयड बीटा प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं। इसके लिए यहां android.com/beta पर रजिस्टर करना होगा। पहले की तरह यह नेक्सस 6, नेक्सस 9, नेक्सस 5एक्स, नेक्सस 6पी, नेक्सस प्लेयर, पिक्सल सी और एंड्रॉयड वन के साथ काम करेगा।
कंपनी का कहना है कि एंड्रॉयड के नए वर्ज़न में परफॉर्मेंस, प्रोडक्टिविटी और सिक्योरिटी पर ध्यान दिया जा रहा है। यह भी बताया गया कि एंड्रॉयड एन डेवलपर प्रिव्यू 3 बेहतर ग्राफिक्स और रनटाइम परफॉर्मेंस के साथ आएगा।
एंड्रॉयड एन में मल्टी-टास्किंग करना आसान होगा। यूज़र तेजी से दो ऐप के बीच में स्विच कर पाएंगे। इसमें मल्टी-विंडो सपोर्ट होगा और बेहतर नोटिफिकेशन भी। सिक्योरिटी के लिहाज से इस वर्ज़न में फाइल आधारित इनक्रिप्शन होगा और समय-समय पर अपडेट मिलता रहेगा। कंपनी के मुताबिक, हैंडसेट को ऑन करते ही नया डिवाइस बैकग्राउंड में अपडेट होता रहेगा।
प्रोडक्टिविटी की बात करें तो एंड्रॉयड के दो नए मल्टी-टास्किंग फ़ीचर के बारे में चर्चा करना ज़रूरी है। इसमें नया "क्विक स्विच" फ़ीचर जोड़ा गया है जिसे रीसेंट ऐप्स पर डबल टैप करके इस्तेमाल में लाया जा सकता है। यूज़र लंबे समय तक रीसेंट बटन दबाकर मल्टी-विंडो शुरू कर सकते हैं। कंपनी ने टास्क स्विचर बटन को अपडेट कर दिया है जो अब क्लियर ऑल बटन दिखलाता है। रीसेंट ऐप्स सेगमेंट को साफ-सुथरा करने के मकसद एंड्रॉयड एन अपने आप रीसेंट ऐप्स से ऐप को हटा देगा।
इसमें लॉन्चर शॉर्टकर्ट को भी शामिल किया जाएगा। लेटेस्ट एंड्रॉयड डेवलपर प्रिव्यू में एंड्रॉयड पे और नए गूगल कीबोर्ड थीम को शामिल किया गया है। गूगल ने नाइट मोड को सिस्टम यूआई ट्यूनर से हटा दिया है। नए पावर नोटिफिकेशन कंट्रोल अब सिस्टम यूआई ट्यूनर में मिलेगा।