Xiaomi ने Mi 10 के लिए भारत में एंड्रॉयड 11 अपडेट रोलआउट करना शुरू कर दिया है। शाओमी ने इससे पहले मी 10 फोन के लिए बीटा प्रोग्राम के तहत एंड्रॉयड 11 की टेस्टिंग शुरू की थी, जिसके 6 महीने बाद इस अपडेट को ज़ारी किया गया है। हालांकि, इस फ्लैगशिप फोन में कई इंटरफेस-स्तर के बदलाव होने की संभावना नहीं है, क्योंकि इसमें अभी भी लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्ज़न के टॉप पर Xiaomi के मौजूदा MIUI 12 होंगे। मी 10 स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में एंड्रॉयड 1 0 के साथ मई महीने में लॉन्च किया गया था। Mi 10 अप्रैल 2016 में Mi 5 के लॉन्च के बाद यह मी सीरीज़ फ्लैगशिप का पहला फ्लैगशिप फोन है। हालांकि, इस स्मार्टफोन को इस साल अक्टूबर में Mi 10T के रूप में अपग्रेड भी प्राप्त हुआ था।
Mi India के
ट्विटर अकाउंट के माध्यम से
Mi 10 के लिए Android 11 अपडेट रोलआउट का ऐलान किया गया है। यूज़र
रिपोर्ट के अनुसार, इस अपडेट का फर्मवेयर वर्ज़न MIUI V12.2.2.0.RJBINXM है और साइज़ 2.8 जीबी है।
आप अपने मी 10 में एंड्रॉयड 11 की उपब्धता सेटिंग्स में जाकर जांच सकते हैं।
जून महीने में शाओमी ने मी 10 स्मार्टफोन के लिए पहले बीटा रिलीज़ के दौरान एंड्रॉयड 11 की टेस्टिंग
शुरू की थी। हालांकि, मी 10 पहला शाओमी फोन नहीं है जिसे लेटेस्ट एंड्रॉयड अपडेट प्राप्त हुआ हो। कंपनी ने इससे पहले पिछले महीने Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड 11 अपडेट
ज़ारी किया था और हाल ही में Poco F2 Pro
https://www.gadgets360.com/poco-f2-pro-price-in-india-92092को यह अपडेट प्राप्त हुआ है।
Xiaomi के विपरित, OnePlus और Samsung ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के लिए एंड्रॉयड 11 रिलीज़ के कुछ समय बाद ही यह अपडेट ज़ारी कर दिया था। Google ने नया एंड्रॉयड वर्ज़न अपने Pixel फोन के लिए सितंबर में रोलआउट किया था।