Redmi Note 8 Pro: Xiaomi भारत में 16 अक्टूबर को रेडमी नोट 8 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी और अब Amazon इंडिया ने अपनी साइट पर टीज़र जारी कर दिया है। अमेज़न इंडिया पर जारी टीज़र इस बात का संकेत दे रहा है कि Redmi Note 8 Pro लॉन्च होने के बाद कंपनी की आधिकारिक साइट Mi.com के अलावा Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है। रेडमी नोट 8 प्रो की बिक्री 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले Amazon Great Indian Festival में होगी। शाओमी के Redmi ब्रांड का यह लेटेस्ट हैंडसेट हीलियो जी90टी प्रोसेसर, क्वाड कैमरा सेटअप, 4050 एमएएच की बैटरी और 20 मेगापिक्स्ल के सेल्फी कैमरा सेंसर से लैस होगा।
अमेज़न पर
Redmi Note 8 Pro के लिए अलग से एक
पेज़ बनाया गया है जिसपर टीज़र को जारी किया गया है, साथ ही पेज़ पर आपको ‘Notify Me' का बटन भी दिखाई देगा। रेडमी नोट 8 प्रो के लिए अलग से बने पेज़ पर भी समान टीज़र पोस्टर है जिसे हाल ही में ट्विटर पर पब्लिश किया गया था। याद करा दें कि रेडमी ब्रांड का यह आगामी अगस्त में चीनी मार्केट में
लॉन्च किया गया था और अगले सप्ताह यह फोन भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।
Redmi Note 8 Pro price in India (उम्मीद)
रेडमी नोट 8 प्रो की भारत में कीमत और उपलब्धता की जानकारी से पर्दा तो 16 अक्टूबर को आयोजित इवेंट के दौरान ही उठेगा। Amazon लिस्टिंग से इस बात का संकेत मिला है कि फोन की सेल उसी दिन दोपहर 12 बजे शुरू होगी। चीनी मार्केट में रेडमी नोट 8 प्रो का दाम 1,399 चीनी युआन (करीब 14,000 रुपये) से शुरू होता है। यह कीमत 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है।
हैंडसेट के 6 जीबी + 128 जीबी और 8 जीबी + 128 जीबी मॉडल क्रमशः 1,599 चीनी युआन (करीब 16,000 रुपये) और 1,799 चीनी युआन (करीब 18,000 रुपये) में बिकते हैं। उम्मीद है कि रेडमी नोट 8 प्रो की भारतीय कीमत इसी के आसपास होगी।
Redmi Note 8 Pro specifications
डुअल-सिम रेडमी नोट 8 प्रो भी एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलेगा। इसमें 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। वाटरड्रॉप नॉच वाले इस फोन के फ्रंट और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। उम्मीद के मुताबिक, मीडियाटेक के नए गेमिंग प्रोसेसर हीलियो जी90टी का इस्तेमाल हुआ है। साथ में 8 जीबी तक रैम दिए गए हैं। रेडमी नोट 8 प्रो यूज़र्स के गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने लिक्विड कूलिंग को इस फोन का हिस्सा बनाया है। यह गेम टर्बो 2.0 मोड जैसे गेमिंग फीचर के साथ आता है। कंपनी इस फोन के साथ गेमिंग कंट्रोलर को भी बेचेगी।
रेडमी नोट 8 की तरह रेडमी नोट 8 प्रो में भी चार रियर कैमरे हैं। प्रो वेरिएंट कंपनी का पहला 64 मेगापिक्सल कैमरा फोन है। इस सेंसर के साथ कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर दिए हैं। फोन में फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
Redmi Note 8 Pro की बैटरी 4,500 एमएएच की है। यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और आईआर ब्लास्टर इसका हिस्सा हैं। शाओमी का यह स्मार्टफोन आईपी52 सर्टिफाइड है।