Amazon Prime Lite इस साल जून में लॉन्च किया गया था। यह कंपनी के स्टैंडर्ड सालाना प्राइम सब्सक्रिप्शन के मुकाबले में किफायती था। बजट फ्रेंडली पैकेज में स्टैंडर्ड Amazon Prime सब्सक्रिप्शन, दो-दिन में डिलीवरी और प्राइम वीडियो कैटेलॉग शामिल है। हालांकि, Amazon Prime Lite कोई Amazon Music, Amazon Gaming और Prime Reading रिडिंग का एक्सेस प्रदान करता है। ई-कॉमर्स साइट ने हाल ही में Amazon Prime Lite एनुअल प्लान की कीमतों में कटौती की है।
Amazon Prime Lite सब्सक्रिप्शन की कीमत
कीमत की बात की जाए तो लॉन्च के वक्त
Amazon Prime Lite की कीमत एक साल के लिए 999 रुपये थी। अब Amazon की कस्टमजर रेंज सर्विस पेज पर सालाना प्लान की कीमत घटकर 799 रुपये हो गई।
Amazon Prime Lite सब्सक्रिप्शन के फायदे
Amazon Prime Lite सब्सक्रिप्शन यूजर्स को समान्य प्राइम यूजर्स जैसे कई फीचर्स का एक्सेस मिलेगा। ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त लागत के चुनिंदा उत्पादों पर दो दिन की डिलीवरी मिलेगी और साथ ही एक दिन बाद या उसी दिन डिलीवरी का ऑप्शन भी हैं।
सामान्य प्राइम यूजर्स के जैसे अमेजन प्राइम लाइट यूजर्स के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन की भी सुविधा है। आप एड्रेस पर मॉर्निंग डिलीवरी ऑप्शन के तहत 175 रुपये प्रति डिलीवरी पर प्राइम लाइट मेंबरशिप का लाभ उठा सकते हैं। प्राइम लाइट मेंबरशिप पर फ्री डिलीवरी के लिए कोई न्यूनतम ऑर्डर भी नहीं है। प्राइम लाइट प्लान के साथ आप 25 रुपये का कैशबैक भी पा सकते हैं।
अधिकतर प्राइम लाइट एक्सेस प्राइम वीडियो एक्सेस के साथ आते हैं। हालांकि, फुल अमेजन प्राइम वीडियो कैटलॉग प्राइम लाइट यूजर्स के लिए उपलब्ध है। यूजर्स 720p के अधिकतम रेजॉल्यूशन पर मोबाइल फोन पर कंटेंट देख सकते हैं। प्राइम लाइट मेंबरशिप पर लाइव स्पोर्ट्स और टीवी शो ऐड्स मिलते हैं, वहीं सामान्य प्राइम यूजर्स को ऐड फ्री अनुभव मिलता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।