Amazon ने अपनी Prime Day Sale 2025 की डेट ऑफिशियली 12-14 जुलाई घोषित कर दी है। इस तीन दिनों की सेल में
Samsung Galaxy S24 Ultra पर भारी डिस्काउंट मिल सकता है, जो लगभग 50,000 रुपये होगा। जी हां, आपने सही पढ़ा Samsung का पिछला फ्लैगशिप आपको 1,24,999 रुपये के लॉन्च प्राइस के बजाय 80,000 रुपये से कम कीमत में मिल सकता है। अपकमिंग Amazon सेल के दौरान न केवल कीमत में कटौती की जाएगी, बल्कि कुछ अन्य ऑफर्स को मिलाकर आप इसे बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं।
Amazon Prime Day 2025 Sale Date, Offers
Prime Day भारत में 12 जुलाई 00:00 बजे शुरू होकर 14 जुलाई रात 11:59 बजे तक चलेगी, जो कुल 72 घंटे होते हैं। यह सेल सिर्फ Prime मेंबर्स के लिए होगी। सेल के दौरान प्रीमियम फोन्स जैसे Galaxy S24 Ultra, iPhone 15 और OnePlus 13s पर 40% तक की छूट मिल सकती है। कीमत में छूट के साथ-साथ ICICI और SBI क्रेडिट/डेबिट कार्ड पर 10% एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा, साथ ही सेल में नो‑कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर भी शामिल होंगे।
Samsung Galaxy S24 Ultra Discount Details
Samsung Galaxy S24 Ultra के 12GB + 256GB वेरिएंट पर सेल के दौरान छूट मिलेगी। Amazon ने कंफर्म किया है कि Galaxy S24 Ultra सेल के दौरान 74,999 रुपये की शुरआती कीमत पर बेचा जाएगा। हालांकि, यह लिस्टेड कीमत होगी या ऑफर्स मिलाकर इसकी सटीक जानकारी को पर्दे के पीछे ही रखा गया है, लेकिन उम्मीद है कि यह कीमत सभी ऑफर्स मिलाकर होगी।
Samsung Galaxy S24 Ultra Specifications
Samsung Galaxy S24 Ultra की कुछ मुख्य खासियतों की बात करें, तो फोन Qualcomm के Snapdragon 8 Gen 3 SoC पर चलता है। इसमें 6.8-इंच QHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है। इसके क्वाड रियर कैमरा यूनिट में 200-मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो स्नैपर और 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर शामिल है। वहीं, फ्रंट में 12-मेगापिक्सल शूटर मौजूद है। फोन 5,000mAh की बैटरी से लैस है और 45W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Amazon Prime Day 2025 की तारीख क्या है?
Prime Day 2025 भारत में 12 जुलाई से शुरू होकर 14 जुलाई तक चलेगी - 72 घंटे की सेल होगी।
क्या Samsung Galaxy S24 Ultra 80,000 रुपये से कम में मिलेगा?
हां, बैंक ऑफर और डिस्काउंट मिलाकर Galaxy S24 Ultra की कीमत 80,000 रुपये से नीचे जा सकती है।
Galaxy S24 Ultra का मौजूदा प्राइस क्या है?
अभी Amazon पर इसकी कीमत 84,999 रुपये है (12GB + 256GB मॉडल), लेकिन Prime Day में भारी छूट मिलेगी।
क्या Prime Day सेल सभी यूजर्स के लिए है?
नहीं, यह सेल सिर्फ Amazon Prime मेंबर्स के लिए है। Prime सब्सक्रिप्शन लेना जरूरी है।
क्या बैंक ऑफर्स मिलेंगे Galaxy S24 Ultra पर?
हां, ICICI और SBI कार्ड्स पर 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। नो‑कॉस्ट EMI भी उपलब्ध होगी।
क्या S24 Ultra के साथ एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा?
हां, Amazon पुराने फोन के बदले एक्सचेंज बेनिफिट भी दे सकता है, जो डिस्काउंट को और बढ़ा सकता है।