Amazon Prime Day Sale 2023 के दूसरे दिन की शुरुआत हो गई है। सेल में आईफोन 14 से लेकर बजट में आने वाले नोकिया सी12 तक पर ऑफर्स की बरसात हो रही है। 48 घंटे तक चलने वाला सालाना सेल इवेंट प्राइम मेंबर्स के लिए खास है, जहां बजट स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy M04, Redmi 12C, Realme Narzo 50i Prime आदि पर छूट मिल रही है। ग्राहकों अधिक लाभ पहुंचाने के लिए अमेजन एसबीआई कार्ड और आईसीआईसीआई बैंक कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट प्रदान कर रहा है। इसके अलावा फोन पर अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर भी है। आज रात 11.59 बजे तक चलने वाली सेल में आप इन स्मार्टफोन्स पर छूट पा सकते हैं।
Amazon Prime Day Sale 2023 में 10 हजार रुपये में आने वाले स्मार्टफोन्स पर मिल रहा डिस्काउंट:
Samsung Galaxy M04Samsung Galaxy M04 का 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट 6,999 रुपये में मिल रहा है, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 9,499 रुपये है। ग्राहक एक्सचेंज ऑफर के जरिए 6,600 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। वहीं
Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को 300 रुपये तक कैशबैक भी मिल सकता है। Samsung Galaxy M04 में MediaTek Helio P35 SoC प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
Samsung Galaxy M04 को
6,999 में खरीदें (MRP 9,499 रुपये)
Redmi 12CRedmi 12C का 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट 7,799 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि इसकी असली कीमत 9,999 रुपये है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन 373 रुपये प्रति माह की आसान EMI पर भी उपलब्ध है। इच्छुक ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 7,400 रुपये तक डिस्काउंट पा सकते हैं। Redmi 12C में 6.71 इंच की LCD HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1,600 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60Hz है। यह फोन ऑक्टा कोर MediaTek Helio G85 SoC पर काम करता है।
Redmi 12C को
7,799 रुपये में खरीदें (MRP 9,999 रुपये)
Realme Narzo 50i PrimeRealme Narzo 50i Prime का 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट सेल के दौरान 7,699 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा ग्राहक ICICI Bank और SBI कार्ड से 1,000 रुपये तक बचत भी कर सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में 7,300 रुपये की बचत हो सकती है। Realme Narzo 50i Prime में 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। यह फोन ऑक्टा कोर Unisoc T612 SoC के साथ 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा से लैस है।
Realme Narzo 50i Prime को
7,699 रुपये में खरीदें (MRP 8,999 रुपये)
Tecno Spark 9TTecno Spark 9T अमेजन सेल में 7,499 रुपये में उपलब्ध है, जबकि 4GB RAM + 64GB वेरिएंट की लॉन्च कीमत 9,299 रुपये थी। ग्राहक ICICI और SBI कार्ड से 750 रुपये तक छूट पा सकते हैं। Tecno Spark 9T में 6.6 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080x2,408 पिक्सल है। स्मार्टफोन में MediaTek Helio G35 SoC दिया गया है और यह 5,000mAh की बैटरी से लैस है।
Tecno Spark 9T को
7,499 रुपये में खरीदें (MRP 9,299 रुपये)
Nokia C12Amazon पर
Nokia C12 फिलहाल 5,699 रुपये में लिस्टेड है, जबकि वास्तविक लॉन्च कीमत 5,999 रुपये थी। ग्राहक बैंक ऑफर के तहत 750 रुपये की अतिरिक्त बचत कर सकते हैं। इसके अलावा पुरान फोन एक्सचेंज करने पर 5,350 रुपये की बचत कर सकते हैं। Nokia C12 में 6.3 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। यह फोन ऑक्टा कोर Unisoc 9863A1 के साथ 3,000mAh की बैटरी से लैस है।
Nokia C12 को
5,699 रुपये में खरीदें (MRP 5,999 रुपये)