Amazon और Flipkart सेल आज से होगी शुरू, इन सभी ऑफर्स का उठाएं फायदा

जहां एक ओर Aamzon की Prime Day Sale 6 अगस्त से शुरू होगी, वहीं Flipkart अपनी Big Saving Days Sale को आज रात 8 बजे से अपने Flipkart Plus सदस्यों के लिए शुरू कर देगा।

विज्ञापन
हरप्रीत सिंह, अपडेटेड: 5 अगस्त 2020 14:02 IST
ख़ास बातें
  • Amazon Prime Day सेल आज रात 12 बजे से प्राइम सदस्यों के लिए होगी शुरू
  • Flipkart Big Saving Days सेल प्लस सदस्यों के लिए शुरू होगी रात 8 बजे से
  • दोनों प्लेटफॉर्म पर होगी डील्स और ऑफर्स की बारिश

Amazon सेल में OnePlus डिवाइस पर 4,000 रुपये तक की छूट मिलेगी

Amazon Prime Day 2020 और Flipkart Big Saving Days सेल आज मध्यरात्रि से शुरू हो जाएगी। अमेज़न और फ्लिपकार्ट दोनों की बिक्री मोबाइल फोन, लैपटॉप, टीवी, वियरेबल्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स के पर कुछ अच्छी डील्स लेकर आएंगी। जहां अमेज़न की प्राइम डे सेल 6 अगस्त से शुरू होगी, वहीं फ्लिपकार्ट आज रात 8 बजे से इस सेल को Flipkart Plus सदस्यों के लिए शुरू कर देगा। अन्य सभी ग्राहकों के लिए फ्लिपकार्ट सेल कल रात 12 बजे से शुरू होगी। Amazon Prime Day 2020 सेल इवेंट केवल कंपनी के प्राइम सदस्यों के लिए उपलब्ध होगी। अमेज़न और फ्लिपकार्ट ने पहले से ही आने वाले कुछ बड़े ऑफर को टीज़ कर दिया है। यहां हम आपको इन कुछ अच्छी डील्स की जानकारी दे रहे हैं।
 

Amazon Prime Day 2020 sale - Best offers, deals

Amazon ने मोबाइल और टॉप ब्रांड के एक्सेसरी पर 40 प्रतिशत तक छूट देने की योजना बनाई है। कंपनी ने सेल के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी की है। कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। सैमसंग ब्रांड के फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर 25,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। ऐप्पल के iPhone 11 और iPhone 8 Plus पर डिस्काउंट 10,000 रुपये तक की होगी।

स्मार्टफोन डील्स पर अमेज़न का कहना है कि प्राइम डे सेल के दौरान फ्लैश सेल आयोजित होगी। Redmi 9 Prime, Redmi Note 9 Pro, Redmi Note 9 और Redmi Note 9 Pro Max की फ्लैश सेल 6 अगस्त को क्रमशः 10 बजे, 12 बजे, 2 बजे और 4 बजे आयोजित होगी। इसी दिन Honor 9A की फ्लैश सेल दोपहर 11 बजे आयोजित की जाएगी। अगले दिन रेडमी नोट 9 प्रो, रेडमी नोट 9 और रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स की फ्लैश सेल क्रमशः 12 बजे, 2 बजे और 4 बजे आयोजित होगी। सेल के दौरान लिस्ट किए गए फोन बिना ब्याज वाले ईएमआई के विकल्प के साथ आएंगे।

डिस्काउंट की बात करें तो वनप्लस के डिवाइस पर 4,000 रुपये तक की छूट होगी, जबकि Xiaomi के डिवाइस पर छूट 7,000 रुपये तक की होगी। Samsung की किफायती गैलेक्सी एम सीरीज़ के फोन 6 महीने के लिए बिना ब्याज वाले ईएमआई विकल्प के साथ लिस्ट होंगे। सैमसंग ब्रांड के फ्लैगशिप हैंडसेट पर 25,000 रुपये तक की छूट होगी। पुराने फोन एक्सचेंज करने पर 4,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट मिलेगी। Apple के iPhone 11 और iPhone 8 Plus जैसे हैंडसेट पर 10,000 रुपये तक की छूट होगी। Oppo ब्रांड के स्मार्टफोन पर 14,000 रुपये तक की छूट होगी। Vivo के डिवाइस पर 6,000 रुपये तक की छूट और नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प मिलेगा।

Amazon Prime Day के दौरान कई स्मार्टफोन भी लॉन्च किए जाएंगे। हाल ही में लॉन्च किए गए हैंडसेट की सेल भी होगी। इसमें Samsung Galaxy M31s, Redmi 9 Prime, OnePlus Nord, Redmi Note 9 Scarlet Red, Honor 9A, Oppo A51 और Tecno Spark 6 Air भी शामिल हैं।

प्राइम डे सेल अमेज़न डिवाइस खरीदने के लिए एकदम सही है। इस साल, अमेज़न भारत में प्राइम डे 2020 की बिक्री के दौरान Alexa डिवाइसों पर 50 प्रतिशत तक की छूट का वादा करता है। अमेज़न का Fire TV Stick 2,399 रुपये में उपलब्ध होगा। जबकि नया Kindle Paperwhite 9,999 रुपये से नीचे होगा। Amazon Eco Show को 22,999 रुपये के बजाय 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है और Eco Show 5 8,999 रुपये के बजाय 5,399 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा।
Advertisement

इसके अलावा, अमेज़न इंडिया पर प्राइम डे 2020 की सेल अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स पर भी छूट देगी। आप Honor Watch Magic को 16,999 रुपये के बजाय 4,999 रुपये में खरीद पाएंगे। वहीं JBL Flip 3 स्पीकर 7,999 रुपये के बजाय 4,499 रुपये में मिलेगा।
Advertisement
 

Flipkart Big Saving Days sale - Best offers, deals

ई-कॉमर्स वेबसाइट ने इस सेल के लिए Citibank और ICICI Bank के साथ साझेदारी की है, ताकि सेल के दौरान स्मार्टफोन खरीद पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ बैंक के ग्राहकों को दिया जा सके। इस सेल में जिन स्मार्टफोन पर शानदार ऑफर पर डील्स मिलने वाली है, उसमें iPhone XR, Oppo Reno 2F, iPhone SE और Redmi K20 Pro जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं। यही नहीं, इस सेल में आपको Motorola Razr foldable फोन पर भी 20,000 रुपये तक की जबरदस्त छूट मिलने वाली है।

Flipkart Big Saving Days sale में iPhone XR स्मार्टफोन 44,999 रुपये के साथ वेबसाइट पर खरीद के लिए लिस्ट किया जाएगा। आपको बता दें, भारत में स्मार्टफोन पर GST दर बढ़ने के बाद आईफोन एक्सआर के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये से बढ़कर 68,300 रुपये हो गई थी। जिससे साफ होता है कि फ्लिपकार्ट की इस सेल में आपको आईफोन एक्सआर स्मार्टफोन पर पूरे 23,000 रुपये की छूट प्राप्त होने वाली है, जो कि यकीनन किसी शानदार डील से कम नहीं है। स्मार्टफोन की कीमत में कटौती के साथ-साथ इस सेल में फ्लिपकार्ट कई बैंक्स डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर जैसे कई अलग ऑफर्स भी पेश करेगा। इन सब से संबंधित अधिकार जानकारी सेल लाइव होने के बाद ही सामने आ सकेगी।
Advertisement

Oppo Reno 2F स्मार्टफोन की कीमत में भी इस सेल में भारी कटौती की जाएगी, जिसमें 23,490 रुपये का स्मार्टफोन आपको महज 17,990 रुपये में प्राप्त होगा। यानी कि इस सेल में ओप्पो रेनो 2एफ स्मार्टफोन पर लगभग 5,500 रुपये की कटौती की जाएगी। iPhone SE 2020 स्मार्टफोन भी आपको इस सेल में 36,999 रुपये की कीमत में प्राप्त होगा, जिसकी कीमत 42,500 रुपये थी। ठीक इसी तरह Redmi K20 Pro के 6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत इस सेल में 26,999 रुपये न होकर 22,999 रुपये तय की गई है। इसका मतलब है कि फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डे सेल में आपको रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन पर पूरे 4,000 रुपये की बचत होगी।

Motorola Razr (2019) स्मार्टफोन की बात करें, तो जैसे कि हमने बताया इस स्मार्टफोन पर प्रीपेड खरीद पर 20,000 रुपये की बचत ग्राहकों को होने वाली है, जिसकी कीमत 1,24,999 रुपये है। इसके अलावा Oppo Reno 10X Zoom, iPhone 7 Plus, और iQOO 3 स्मार्टफोन की पर भी इस सेल में आपको बंपर डील्स मिलने वाली है। इस सेल को समर्पित एक पेज़ सेल शुरू होने से पहले लाइव कर दिया गया है, जिसमें प्रमुख डील्स व ऑफर्स का प्रीव्यू देख सकते हैं। 
Advertisement

मोबाइल फोन पर ऑफर के अलावा, Flipkart सेल में चुनिंदा टीवी पर 70 प्रतिशत तक की छूट और लैपटॉप पर 40 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। यदि आप घर से काम करने के लिए एक नया लैपटॉप या टैबलेट खरीदना चाहते हैं, तो आप इस सेल का फायदा उठा सकते हैं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हरप्रीत सिंह Gadgets 360 में ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 7550mAh बैटरी वाले Poco फोन की सेल आज से, ऐसे खरीद पाएंगे 2 हजार रुपये सस्ता
  2. Tecno ने लॉन्च की Spark 40 सीरीज, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  3. Vivo X Fold 5, Vivo X200 FE के भारत में लॉन्च से पहले लीक हुआ प्राइस
  4. Mivi के अनोखे AI Buds लॉन्च, खाना बनाने से लेकर न्यूज सुनाने तक सभी का है एक्सपर्ट, गजब की AI टेक्नोलॉजी
#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo Reno 14 5G vs Poco F7 vs iQOO Neo 10: 40 हजार में कौन सा फोन खरीदने के लिए होगा बेस्ट
  2. Vivo X Fold 5, Vivo X200 FE के भारत में लॉन्च से पहले लीक हुआ प्राइस
  3. Tecno ने AI वाले POVA 7, POVA 7 Pro किए लॉन्च, 6000mAh बैटरी के साथ ये हैं फीचर्स
  4. टेक की दुनिया की Dhoom 4 मूवी! एक Mouse Jiggler और 5 नौकरियां, जानें Soham Parekh की पूरी कहानी
  5. YouTube पर बंद हो जाएगा पैसा मिलना!, मोनेटाइजेशन नियम हो रहे सख्त, अगर बनाया ऐसा कंटेंट
  6. 7550mAh बैटरी वाले Poco फोन की सेल आज से, ऐसे खरीद पाएंगे 2 हजार रुपये सस्ता
  7. Mivi के अनोखे AI Buds लॉन्च, खाना बनाने से लेकर न्यूज सुनाने तक सभी का है एक्सपर्ट, गजब की AI टेक्नोलॉजी
  8. AI वाला Tecno Pova 7 5G फोन आज होगा लॉन्च, यहां जान लें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर सबकुछ
  9. इन फोन में बंद हो जाएगा WhatsApp, ऐसे करें चेक कहीं आपका फोन भी तो नहीं इसमें शामिल
  10. घर में लगाना है छोटा Smart TV तो ये टीवी रहेंगे बेस्ट, अभी खरीदने पर मिलेगा 1 हजार का डिस्काउंट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.