Mi 10i स्मार्टफोन 5 जनवरी को लॉन्च होने वाला है। Xiaomi India के चीफ मनु कुमार जैन ने इससे पहले पुष्टि की थी यह फोन 'ब्रांड न्यू सेंसर' के साथ दस्तक देगा और अब Amazon India पर इसको समर्पित एक पेज लाइव कर दिया गया है, जिसमें लॉन्च का खुलासा होता है। इसके अलावा पेज में यह भी जानकारी दी गई है कि मी 10आई क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर से लैस होगा, जिसे सबसे पहले सितंबर महीने में लॉन्च किया गया था। इससे इस खबर पर और भी ज्यादा वज़न पड़ता है कि मी 10आई Redmi Note 9 Pro 5G का रीब्रांडेड वर्ज़न होगा जो कि पिछले महीने चीन में लॉन्च हुआ था।
Amazon India के
पेज के माध्यम से
Mi 10i के स्पेसिफिकेशन की जानकारी लॉन्च से पहले सामने आ गई है। यह फोन 5 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा और अब ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए इसकी उपलब्धता की भी पुष्टि हो गई है। पेज से पुष्टि होती है कि मी 10आई स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर से लैस होगा। यह क्वालकॉम प्रोसेसर एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जिसमें आठ क्वालकॉम Kryo 570 CPU कोर हैं, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.2GHz है और यह 8nm आर्किटेक्चर पर आधारित है। यह इस साल सितंबर में लॉन्च हुए मोबाइल प्रोसेसर के स्नैपड्रैगन 7 सीरीज़ का लेटेस्ट वर्ज़न है। यह प्रोसेसर सब-6 के लिए 5जी सपोर्ट और mmWave, SA और NSA व ग्लोबल 5जी बैंडिंग के साथ आता है।
यह प्रोसेसर
Redmi Note 9 Pro 5G के चीनी मॉडल जैसा है, जिससे इस बात पर ज़ोर पड़ता है कि मी 10आई स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में रेडमी नोट 9 प्रो 5जी का रीब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है। हालांकि, जैन ने पहले ही पुष्टि कर दी थी कि Mi 10i में I भारतीयों के लिए दिया गया है और यह फोन भारतीय ग्राहकों के लिए कस्टामाइज़ेशन के साथ आ सकता है। इसके अलावा इसमें ब्रांड न्यू सेंसर भी दिया जाएगा। इसके अलावा यह भी जानकारी सामने आ चुकी है कि यह फोन 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ दस्तक देगा।
टीज़र्स से यह भी पुष्टि होती है कि मी 10आई फोन में क्वाड रियर कैमरा
सेटअप दिया जा सकता है। इसके अलावा, अमेज़न पेज से मी 10आई में हाई-रिफ्रेश रेट और यूनिक कलर ऑप्शन को भी टीज़ किया गया है। पुरानी लीक्स को देखें, तो मी 10आई स्मार्टफोन में ब्लू, ब्लैक और ग्रेडिएंट ऑरेंज/ब्लू कलर ऑप्शन मिल सकते हैं। साथ ही इस फोन में दो अलग वेरिएंट्स मिल सकते हैं एक 6 जीबी और दूसरा 8 जीबी रैम, जबकि फोन की स्टोरेज 128 जीबी होगी।