Amazon इंडिया और Huawei के सब-ब्रांड Honor ने एक बार फिर हाथ मिलाया है। Amazon Honor Days Sale का आगाज़ हो चुका है और सेल 31 मई तक चलेगी। सेल में ग्राहकों को 9,000 रुपये तक की बचत होगी। केवल इतना ही नहीं, Amazon ने येस बैंक के साथ हाथ मिलाया है, बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। डिस्काउंट केवल ईएमआई ट्रांजैक्शन पर ही लागू होगा। Honor Days Sale में चुनिंदा प्रोडक्ट पर डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज ऑफर और ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा उपलब्ध है।
हॉनर डेज़ सेल में
Honor 10 Lite स्मार्टफोन का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट डिस्काउंट के बाद 9,999 रुपये (एमआरपी 13,999 रुपये) में उपलब्ध है। वहीं इसका 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट छूट के बाद 11,999 रुपये (एमआरपी 16,999 रुपये) में मिल रहा है।
Honor 8X (4 जीबी, 64 जीबी) को 12,999 रुपये (एमआरपी 17,999 रुपये) में बेचा जा रहा है।
Honor 9N का 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अभी Amazon Honor Days Sale में 9,999 रुपये (एमआरपी 15,999 रुपये) में बिक्री के लिए उपलब्ध है। वहीं इसके 4 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये (एमआरपी 19,999 रुपये) में बेचा जा रहा है।
Honor View 20 भी सेल का हिस्सा है, इसका 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अभी सेल में 37,999 रुपये (एमआरपी 42,999 रुपये) में बिक्री के लिए उपलब्ध है। वहीं इसका 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 45,999 रुपये (एमआरपी 50,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। याद करा दें कि हॉनर व्यू 20 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है और यह फोन किरिन 980 प्रोसेसर से लैस है।