Amazon Great Indian Festival Sale 2025 में नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस वक्त भारी बचत हो सकती है।
OnePlus 13R 5G में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।
Photo Credit: OnePlus
Amazon Great Indian Festival Sale 2025 में नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस वक्त भारी बचत हो सकती है। आज हम OnePlus 13R 5G पर मिलने वाले ऑफर और डिस्काउंट के बारे में बात कर रहे हैं। ई-कॉमर्स साइट वनप्लस के इस फोन पर भारी कीमत में कटौती और शानदार बैंक ऑफर का लाभ प्रदान कर रही है। आइए OnePlus 13R पर मिलने वाले डिस्काउंट और ऑफर से लेकर कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
OnePlus 13R 5G का 12GB RAM/256GB स्टोरेज वेरिएंट अमेजन पर 37,999 रुपये में लिस्टेड है। बैंक ऑफर में SBI क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से भुगतान पर 2,000 रुपये तक डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 35,999 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर में पुराना स्मार्टफोन देने पर 36 हजार रुपये कीमत कम हो सकती है। हालांकि, ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए गए डिवाइस की मौजूदा कंडीशन और मॉडल आदि पर निर्भर करता है। यह स्मार्टफोन जनवरी, 2025 में 42,999 रुपये में लॉन्च हुआ था, जिससे अब लगभग 7,0000 रुपये सस्ता मिल रहा है।
OnePlus 13R 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस LTPO डिस्प्ले मिलती है, जिसका रेजोल्यूशन 2780x1264 पिक्सल और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस किया गया है। पावर के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी आती है जो कि 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड OxygenOS 15.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, 4G LTE, ड्यूल सिम, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और एनएफसी आता है।
कैमरा सेटअप के मामले में 13R 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा शामिल है। वहीं सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस लॉक शामिल है। यह फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP65 रेटिंग से लैस किया गया है। डाइमेंशन के मामले में इस फोन की लंबाई 161.72 मिमी, चौड़ाई 75.8 मिमी, मोटाई 8.02 मिमी और वजन 206 ग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी