अमेज़न इंडिया पर दो दिन का ऐप्पल फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान
ऐप्पल के अलग-अलग प्रोडक्ट की खरीदारी पर 1,500 रुपये का अमेज़न पे बैलेंस कैशबैक के तौर पर मिलेगा। ग्राहक आईफोन, मैकबुक, आईपैड, ऐप्पल वॉच पर इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। कैशबैक का फायदा पाने के लिए अमेज़न के प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों को अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड का इस्तेमाल करना होगा। यह ऑफर 28 और 29 अगस्त के लिए है। सेल में iPhone 7, iPhone SE और
iPhone 6 सस्ते में बेचे जा रहे हैं। वहीं, मैकबुक लैपटॉप बिना ब्याज वाले ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर के साथ उपलब्ध है। आईपैड मॉडल भी बिना ब्याज वाले ईएमआई के विकल्प के साथ उपलब्ध हैं।
Amazon Apple Fest के तहत,
आईफोन 7 का 32 जीबी वेरिएंट 44,999 रुपये में बेचा जा रहा है। अगर आप अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो प्रभावी कीमत 43,499 रुपये हो जाएगी।
आईफोन एसई का 32 जीबी वेरिएंट 18,999 रुपये में बिक रहा है और अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड के साथ इसकी प्रभावी कीमत 17,499 रुपये हो जाएगी। MacBook लैपटॉप की बात करें तो मैकबुक्र प्रो और मैकबुक एयर 2017 (13 इंच) पर 18,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर है। आप चाहें तो ऐप्पल वॉच सीरीज़ 2, ऐप्पल वॉच 2 स्पोर्ट और नाइक एडिशन को भी 1,500 रुपये के कैशबैक ऑफर के साथ खरीदना संभव है।
Amazon Apple Fest में सभी ऑफर का फायदा पाने के लिए आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा। अमेज़न से एक प्रोडक्ट खरीदने पर आप सर्वाधिक 1,500 रुपये का कैशबैक पाएंगे। यह आपके अकाउंट में 29 अक्टूबर तक आ जाएगा। आप इसके लिए अपने अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड को सिर्फ एक बार इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके अलावा आपको खरीदारी करने के साथ ही इस कार्ड को इस्तेमाल में लाना होगा। यह ऑफर कार्ड ऑन डिलिवरी के साथ नहीं मिलेगा। आप चाहें तो इसके बारे में विस्तार से अमेज़न के एफएक्यू पेज पर भी पढ़ सकते हैं।