अल्काटेल ब्रांड ने बर्लिन में चल रहे आईएफए ट्रेड शो 2015 में कई नए डिवाइस पेश किए। कंपनी ने पहले
चार नए स्मार्टफोन, एक स्मार्टवाच और 17.3 इंच का टैबलेट लॉन्च किया था। अब कंपनी ने वनटच आइडल 3 का नया वेरिएंट आइडल 3सी, बजट पिक्सी फर्स्ट स्मार्टफोन और पिक्सी 3 (10) टैबलेट पेश किया।
अल्काटेल वनटच आइडल 3सी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि हैंडसेट स्वेपेबल कवर के साथ आता है। ये कवर व्हाइट, रेड, ग्रीन और यलो कलर के होंगे। इसके अलावा स्मार्टफोन पूरी तरह से रिवर्सेबल नेचर का है, यानी फोन को उल्टा पकड़के भी कॉल का जवाब दिया जा सकता है। स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। स्मार्टफोन 64 बिट ऑक्टा-कोर 1.5गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर के साथ आएगा। साथ में मौजूद होगा 2जीबी रैम और एड्रेनो 405 जीपीयू।
स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का। डिवाइस 16जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। डिवाइस में माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी) के लिए सपोर्ट मौजूद है। आइडल 3सी में 2910एमएएच की बैटरी है।
एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले
अल्काटेल वनटच पिक्सी फर्स्ट मार्केट में कंपनी के पिक्सी रेंज का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। वनटच पिक्सी फर्स्ट स्मार्टफोन डुअल-सिम डिवाइस है। इसमें 4 इंच का डबल्यूवीजीए (480x800 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है और यह 1.2गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम 7731 चिपसेट से पावर्ड है। इसके साथ 512एमबी का रैम भी दिया गया है।