एल्काटेल ने
एमडब्ल्यूसी 2016 में अपनी तीन नई डिवाइस लॉन्च की। एल्काटेल की दो डिवाइस आइडल 4 और आइडल 4एस स्मार्टफोन हैं जबकि प्लस 10
विंडोज 10 से लैस एक टू-इन-वन डिवाइस है। गौर करने वाली बात है कि आइडल 4एस की रिटेल पैकिंग में एक वीआर हेडसेट भी शामिल है। एल्काटेल वनटच के बाद कंपनी ने रीब्रांडिंग करते हुए एल्काटेल नाम से शुरुआत की है। आइडल 4 की कीमत लगभग 21,300 रुपये (279 यूरो) जबकि आइडल 4एस की कीमत लगभग 34,000 रुपये (449 यूरो) रखी गई है।
एल्काटेल आइडल 4 और आइडल 4एस एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है। फोन में आईपीएस एलटीपीएस से लैस (1080x1920 पिक्सल) 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। एड्रेनो 405 जीपीयू से लैस ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 प्रोसेसर है। 3 जीबी की रैम दी गई है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी की है जिसमें से यूजर 10 जीबी ही इस्तेमाल कर पाएंगे। माअक्रोएसडी कार्ड की मदद से इनबिल्ट स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
इस स्मार्टफोन में चट फोकस और डुअल एलईी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। रियल टाइम फेस ब्यूटिफिकेशन और फ्रंट फेसिंग फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। एल्काटेल आइडल 4 का डाइमेंशन 147x72.5x7.1 मिलीमीटर और वजन 135 ग्राम है। बैटरी 2610 एमएएच की है जिसके क्विक चार्ज वर्जन 2.0 की मदद से 120 मिनट में चार्ज होने की बात कही गई है।
डिस्प्ले, प्रोसेसर, स्टोरेज और बैटरी के मामले में एल्कटेल
आइडल 4 की तुलना में आइडल 4एस में कहीं ज्यादा बेहतर फीचर है।
एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो आधारित फोन में (1440x2560 पिक्सल) 5.5 इंच का क्यूएचडी एमोलेड डिस्प्ले है। एड्रेनो 510 जीपीयू से लैस ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर दिया गया है। 3 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसमें से 25 जीबी ही यूजर के इस्तेमाल की है। माइक्रोएसडी कार्ड से इनबिल्ट स्टोरेज 512 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।
आइडल 4एस स्मार्टफोन में टच फोकस और डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। रियल टाइम ब्यूटिफिकेशन और फ्रंट फ्लैश के साथ फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। एल्काटेल आइडल 4एस का डाइमेंशन 153.9x75.4x6.99 मिलीमीटर है जबकि वजन 149 ग्राम है। बैटरी 3000 एमएएच की है। क्विक चार्ज वर्जन 2.0 के साथ इसके 95 मिनट में फुल चार्ज होने का दावा किया गया है।
दोनों स्मार्टफोन में 300 प्रतिशत के रिवर्सिबल साउंड और यूआई के साथ वर्चुअल रियलिटी कंटेट दिया गया है। स्मार्टफोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं। फोन 4जी एलटीई (कैट 4.), वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, वाई-फाई डायरेक्ट, एनएफसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और ओटीजी के साथ माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर दिये गये हैं। आइडल 4एस गूगल के वीआर हेडसेट के साथ आता है। दोनों ही फोन गोल्ड, डार्क ग्रे, रोज गोल्ड और मेटल सिल्वर कलर में मिलेंगे।
बात करें
एल्काटेल प्लस 10 की तो जैसा कि नाम से जाहिर होता है इसमें 800x1280 पिक्सल रिजॉल्यूशन से लैस 10 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है। विंडोज 10 पर आधारित टू-इन-वन डिवाइस में क्वाडकोर इंटेल प्रोसेसर दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ा सकते हैं। इस टू-इन-वन टैबलेट में 4जी एलटीई कीबोर्ड है, जिसके साथ टैबलेट में 8410 एमएएच की बड़ी बैटरी है। बैटरी के 8 घंटे तक चलने का दावा किया गया है। टैबलेट के साथ आया की-बोर्ड 15 घंटे तक वाई-फाई हॉटस्पॉट की तरह भी काम करता है।
टैबलेट के कनेक्टिविटी फीचर में माइक्रो-यूएसबी, स्टैंडर्ड यूएसबी और माइक्रो-एचडीएमआई दिये गये हैं। प्लस 10, एल्काटेल की पहली टू-इन-वन डिवाइस है जो विंडोज 10 के साथ आती है।