• होम
  • मोबाइल
  • फ़ीचर
  • एयरटेल अनलिमिटेड कॉल ऑफर, स्नैपडील कैश डिलिवरी, टेक्नोलॉजी की दुनिया की इस हफ्ते की और खबरें

एयरटेल अनलिमिटेड कॉल ऑफर, स्नैपडील कैश डिलिवरी, टेक्नोलॉजी की दुनिया की इस हफ्ते की और खबरें

एयरटेल अनलिमिटेड कॉल ऑफर, स्नैपडील कैश डिलिवरी, टेक्नोलॉजी की दुनिया की इस हफ्ते की और खबरें
ख़ास बातें
  • आखिरकार ज़ूक एज हैंडसेट को लॉन्च कर दिया गया
  • लीकॉम की दुनिया में छिड़ी अघोषित जंग जारी है
  • ट्रूकॉलर और फेसबुक मैसेंजर में आए आपके काम के फ़ीचर
विज्ञापन
आखिरकार ज़ूक एज हैंडसेट को लॉन्च कर दिया गया। वहीं, एलजी ने एक बार फिर मिड रेंज सेगमेंट स्मार्टफोन मार्केट में अपनी दावेदारी के लिए कमर कस ली है। आईफोन का डुअल सिम वेरिएंट आ सकता है। टेलीकॉम की दुनिया में छिड़ी अघोषित जंग जारी है। ट्रूकॉलर और फेसबुक मैसेंजर में आए आपके काम के फ़ीचर। टेक्नोलॉजी की दुनिया में इस हफ्ते में और क्या हुआ? जानें...


ज़ूक एज
आखिरकार ज़ूक एज हैंडसेट को लॉन्च कर दिया गया। ज़ूक एज की सबसे अहम खासियत क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर, 5.5 इंच का फुल-एचडी टीडीडीआई डिस्प्ले और यू टच फिंगरप्रिंट सेंसर हैं। इसके दो वेरिएंट हैं। 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत करीब 22,500 रुपये है और 6 जीबी रैम वाले की करीब 24,500 रुपये।

एलजी ने उतारे मिडरेंज स्मार्टफोन
एलजी को एहसास है कि अगर स्मार्टफोन मार्केट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ानी है तो मिडरेंज सेगमेंट पर ध्यान केंद्रित करना होगा। अगले साल लास वेगास में होने वाले सीईएस शो से पहले कंपनी ने के सीरीज़ के 4 नए स्मार्टफोन और नए स्टायलस 3 फोन को लॉन्च करने की घोषणा की है। एलजी के3 (2017), के4(2017), के8(2017), के10 (2017) और स्टायलस 3 को पेश किया गया है। इन हैंडसेट की पहली झलक सीईएस 2017 इवेंट में मिलेंगे। कीमत और उपलब्धता को छोड़कर इन स्मार्टफोन के सारे स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक हो चुके हैं। जिसके बारे में आप हमारी वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं।

लॉन्च हुआ कूल एस1
लेईको और कूलपैड साथ मिलकर लगातार किफ़ायती हाई-एंड स्मार्टफोन पेश कर रहे हैं। सबसे पहले अगस्त में कूल1 और फिर नवंबर में कूल चेंजर 1सी । अब इन दोनों कंपनियों ने अब अपना तीसरा स्मार्टफोन कूल एस1 चीन में लॉन्च कर दिया  है। कूल एस1 के 4 जीबी/32 जीबी वेरिएंट की कीमत 2,499 चीनी युआन है और 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,699 चीनी युआन जबकि 6 जीबी/128 जीबी वेरिएंट की कीमत 3,199 चीनी युआन।

मोबाइल दुनिया की अन्य खबरें
1.आईफोन का डुअल सिम वेरिएंट भी आएगा। फिलहाल, लगता तो ऐसा ही है... क्योंकि कंपनी ने पेटेंट के लिए आवेदन दिया है।

2. नोकिया एक हाई-एंड स्मार्टफोन के बारे में जानकारी लीक हुई है। इसमें 6 जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर होगा।

3. असूस ने अपने ज़ेनफोन 3 मैक्स 5.5 (ज़ेडसी553केएल) स्मार्टफोन को भारत में उपलब्ध करा दिया है। इसकी कीमत 17,999 रुपये है। इसे नवंबर महीने में लॉन्च किया गया था।

टेलीकॉम इंडस्ट्री में शुरू हुई जंग खत्म होने का नाम ले रही है। अब एयरटेल ने जियो को चुनौती देने के मकसद से दो किफायती पोस्टपेड प्लान लॉन्च किए हैं। 'माइप्लान इंफिनिटी' सीरीज के दो नए प्लान 549 और 799 रुपये के हैं। दोनों ही प्लान में फ़र्क सिर्फ इंटरनेट डेटा का है, बाकी सुविधाएं एक जैसी हैं। 549 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल+एसटीडी), प्रति दिन 100 एसएमएस मुफ्त, रोमिंग में इनकमिंग कॉल पर कोई चार्ज नहीं और विंक म्यूज़िक-मूवीज़ का मुफ्त सब्सक्रिप्शन जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा 3जी हैंडसेट यूज़र को 1 जीबी डेटा मिलेगा। अगर आपके पास 4जी स्मार्टफोन है तो 3 जीबी डेटा दिया जाएगा। वहीं, 799 रुपये वाले प्लान में 3जी यूज़र को 3 जीबी डेटा और 4जी हैंडसेट होने पर 5 जीबी डेटा मिलेगा।

दूसरी तरफ, बीएसएनएल ने अनलिमिटेड स्थानीय एवं एसटीडी (बीएसएनएल से बीएसएनएल) कॉल के साथ 300 एमबी डेटा की पेशकश की है। 99 रुपये के एक प्लान की वैधता 28 दिन की होगी।  ये दरें कोलकाता टीडी, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, असम, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र व राजस्थान में नेटवर्क के अंदर की कॉल्स के लिए होंगी। अन्य सर्किलों के लिए ये दरें 119 से 149 रुपये होंगी।

वैसे कंपनी ने कहा है कि वह अपने मोबाइल ग्राहकों के लिए अगले माह से 149 रुपये या इससे कम पैसे प्रति माह ‘टैरिफ प्लान’ पर किसी भी नेटवर्क में ‘फ्री वॉयस कॉल’ एवं कुछ डेटा देने की योजना बना रही है।

मुंबई में आया एयरटले वी-फाइबर सुपरफास्ट ब्रॉडबैंड
चेन्नई, बैंगलुरु और दिल्ली-एनसीआर के बाद एयरटेल के वी-फाइबर सुपरफास्ट ब्रॉडबैंड सेवा को मुंबई में पेश किया। वी-फाइबर सेवा में ग्राहकों को 100 एमबीपीएस तक की इंटरनेट स्पीड मिलेगी। मौज़दा ब्रॉडबैंड ग्राहकों को लिए इस सेवा के लिए अतिरिक्त भुगतान नहीं करना पड़ेगा। हालांकि,ज्यादा तेज वी-फाइबर ब्रॉडबैंड इस्तेमाल करने के लिए यूज़र को एक नए मॉडम की ज़रूरत पड़ेगी।

साल बदलने से पहले कई ऐप में भी नए किस्म के फ़ीचर जुड़ गए हैं...

ट्रूकॉलर में आया कॉल मी बैक फ़ीचर
ट्रूकॉलर ने नया फ़ीचर 'कॉल मी बैक' पेश किया है। इसे अभी एंड्रॉयड यूज़र के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसकी मदद से आप जब भी किसी शख्स को कॉल करते हैं और वह किसी वजह से कॉल नहीं उठाता है तो आपको दो विकल्प मिलेंगे। इनमें से एक होगा, उस शख्स को 'आस्क टू कॉल बैक' करने का नोटिफिकेशन और दूसरा 'कॉल अगेन'। इस फ़ीचर से आम यूज़र को तो मदद मिलेगी ही और ई-कॉमर्स कंपनियों को डिलिवरी करने में आसानी होगी। यूज़र को अपने ट्रूकॉलर एंड्रॉयड ऐप को वर्ज़न7.82 में अपडेट करना होगा।


गूगल टॉयलेट लोकेटर
गूगल ने टॉयलेट लोकेटर फ़ीचर को लॉन्च कर दिया है। गूगल मैप्स ने अब दिल्ली-एनसीआर और मध्य प्रदेश के लोगों को सार्वजनिक शौचालय के बारे में जानकारी देना शुरू कर दिया है। इस नए फ़ीचर के इस्तेमाल के लिए एंड्रॉयड, आईओएस और डेस्कटॉप यूज़र को गूगल मैप्स में 'पब्लिक टॉयलेट' सर्च करना होगा। इसके बाद यूज़र के आसपास स्थित शौचालय की जानकारी मिल जाएगी। इस जानकारी में उनका पता और खुलने का समय भी लिखा होगा। यह फ़ीचर हिंदी में भी उपलब्ध है।

स्नैपडील से करवाएं कैश की डिलिवरी
स्नैपडील ने गुरुवार को Cash@Home नाम से एक नया फ़ीचर लॉन्च कर दिया। इस फ़ीचर के जरिए लोग 2,000 रुपये तक की डिलिवर के लिए ऑर्डर कर सकते हैं। यह फ़ीचर बहुत आसानी से काम करता है। इसके लिए यूज़र को स्नैपडील ऐप इंस्टॉल करना होगा और फिर अपने एरिया में कैश उपलब्ध होने की जानकारी के लिए लोकेशन डेटा की जांच करनी होगी। स्नैपडील के मुताबिक, अगर कैश उपलब्ध होता है तो यूज़र को एक पुश नोटिफिकेशन और एक एसएमएस नोटिफिकेशन मिलेगा। और फिर यूज़र ऑर्डर पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।

इस फ़ीचर का फायदा लेने के लिए यूज़र को एक रुपये शुल्क देगा होगा या फिर फ्रीचार्ज या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा। अगले दिन एक स्नैपडील एग्जीक्यूटिव एक पीओएस मशीन के साथ आपके घर आएगा और आप कार्ड स्वाइप कर कैश ले सकते हैं। एक यूज़र एक दिन में 2,000 रुपये तक ले सकते हैं और इसके लिए किसी और प्रोडक्ट को ऑर्डर करने की जरूरत नहीं है। अभी यह सर्विस गुरुग्राम और बेंगलूरु में उपलब्ध है और सिर्फ ऐप के जरिए ही काम करही है।

फेसबुक मैसेंजर पर आया ग्रुप वीडियो कॉल
अब फेसबुक मैसेंजर यूज़र किसी ग्रुप वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन पर 6 लोगों को एक साथ देख पाएंगे। लेकिन कॉल से 50 यूज़र तक वॉयस या कैमरा के ज़रिए जुड़े रह सकते हैं। कंपनी ने एक पोस्ट में लिखा, "जैसे ही कॉल पर 6 से ज़्यादा लोग जुड़ जाते हैं। सिर्फ ज़्यादा बोलने वाले यूज़र को ही स्क्रीन पर दिखाया जाएगा।" ग्रुप वीडियो चैट शुरू करने से पहले यूज़र को किसी पुराने ग्रुप चैट या नए चैट में जाना होगा। इसके बाद दायीं तरफ टॉप में बने वीडियो आइकन पर क्लिक करना होगा।

व्हाट्सऐप पर मिल सकती है मैसेज एडिट करने की सुविधा
व्हाट्सऐप जल्द ही अपने आईफोन ऐप में नया फ़ीचर जोड़ सकता है। इस फ़ीचर से किसी यूज़र को भेजे जाने वाले मैसेज को एडिट करने के अलावा वापस भी ले सकेंगे। कहा जा रहा है कि व्हाट्सऐप आईफोन बीटा ऐप यूज़र के लिए अभी इस फ़ीचर को उपलब्ध नहीं कराया गया। एडिट विकल्प के अलावा, जैसा कि हमने बताया कि व्हाट्सऐप यूज़र को अब एक 'रिवोक' बटन भी मिलेगा। जिसका मतलब है कि अब भेजे जाने वाले मैसेज को डिलीट किया जा सकेगा। हालांकि, ऐसी उम्मीद है कि यह फ़ीचर तब काम करेगा जबकि मैसेज को रिसीवर ने देखा ना हो। अभी, व्हाट्सऐप यूज़र सिर्फ अपने डिवाइस में मैसेज डिलीट तो कर सकते हैं लेकिन रिसीवर के पास मैसेज दिखता रहता है।

 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Technology, Smartphone, News, Technology News
गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo Find X8 Ultra में मिलेगा 2K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले, टेलीफोटो मैक्रो कैमरा! जानें कब होगा लॉन्च?
  2. Honor ने 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किए Magic 7 Lite, Magic 7 Pro स्मार्टफोन, जानें कीमत
  3. Lenovo EA400 क्लिप-ऑन ईयरबड्स 24 घंटे के प्लेबैक बैकअप के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  4. Asus ने पेश किया लंच बॉक्स के साइज वाला NUC 14 Essential मिनी PC, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  5. Oppo A5 (2025) फोन लॉन्च होगा 12GB रैम, 6500mAh बैटरी के साथ! TENAA लिस्टिंग में धांसू फीचर्स लीक
  6. Moto G 5G (2025) और Moto G Power 5G (2025) 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  7. Xiaomi Republic Day Sale: 21 हजार रुपये डिस्काउंट के साथ स्मार्ट टीवी, फोन और टैबलेट भी हुए सस्ते
  8. Nubia Flip 2: लॉन्च हुआ 2025 का पहला 2 डिस्प्ले वाला फोल्डेबल फोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  9. DJI Flip कॉम्पैक्ट ड्रोन लॉन्च, LiDAR सेंसर के साथ 4K 100fps रिकॉर्डिंग का सपोर्ट
  10. TikTok होगा अमेरिका में बैन? लोग दूसरा चीनी ऐप डाउनलोड कर रहे, जानें नाम
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »