Airtel ने एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है जिसमें फ्री Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन ऑफर शामिल है। यह प्लान, प्रीपेड Netflix बंडल प्लान पेश करने के कुछ दिनों बाद आया है। Netflix प्लान के जैसे ही यह नया हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन प्लान कुछ अन्य फायदों की भी पेशकश करने के साथ अनलिमिटेड 5G डाटा प्रदान करता है। खासतौर पर Airtel भारत में 5G कनेक्टिविटी पेशकश करने वाले दो टेलीकॉम ऑपरेटर्स में से एक है। देश में 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाली अन्य कंपनी Jio है, जो कि Disney+ Hotstar और Netflix के फायदों के साथ प्रीपेड प्लान प्रदान करती है।
टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के
अनुसार, Airtel का Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन वाला प्रीपेड प्लान
869 रुपये में उपलब्ध है। यह मौजूदा 839 रुपये वाले प्लान से अपग्रेड है। Airtel के 869 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में डेली 2GB 4G डाटा दिया जाता है। यह प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है। यह प्लान 5G एक्सेस वाले एरिया में प्लान लिमिट से ऊपर अनलिमिटेड 5G डाटा भी प्रदान करता है।
Airtel के प्रीपेड प्लान में 3 माह के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। इसमें यूजर्स सिर्फ अपने स्मार्टफोन के जरिए इस ऐप का एक्सेस पा सकते हैं। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल एसटीडी और रोमिंग वॉयस कॉल मिलती है। इस प्लान में डेली 100 एसएमएस भी प्रदान किए जाते हैं। अन्य फायदों में 3 महीने के लिए फ्री अपोलो 24/7 सर्कल, विंक म्यूजिक और हैलो ट्यून्स एक्सेस के साथ रिवार्ड्समिनी सब्सक्रिप्शन भी शामिल है।
Jio 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल मेंबरशिप के साथ एक अन्य प्रीपेड प्लान भी पेश करता है, जिसकी कीमत 808 रुपये है। इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डाटा प्रदान किया जाता है। Jio के इस प्लान में डेली 2GB 4G डाटा मिलता है। यह प्लान अनलिमिटेड लोकल एसटीडी और रोमिंग वॉयस कॉल प्रदान करता है। इस प्लान में डेली 100 SMS भी मिलते हैं। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है।
Airtel ने हाल ही में 1,499 रुपये में Netflix प्लान के साथ प्रीपेड प्लान भी पेश किया था। इस प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड 5G डाटा और अनलमिटेड वॉयस कॉल एक्सेस मिलता है। यह प्लान 3 महीने के लिए Netflix बेसिक प्लान का एक्सेस प्रदान करता है।