स्मार्टफोन बाज़ार में 5G फोन की बढ़ रही है मांग

कंसल्टिंग फर्म Kantar द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार अगले छह महीनों में एक नया स्मार्टफोन खरीदने की योजना बनाने वाले प्रमुख बाजारों में दो-तिहाई से अधिक ग्राहक 5G मॉडल खरीदना पसंद करेंगे।

स्मार्टफोन बाज़ार में 5G फोन की बढ़ रही है मांग

ज्यादातर लोग प्रमुख बाजारों में ऑनलाइन पोर्टल की बजाय फिजिकल स्टोर में फ़ोन ख़रीदते पाए गए।

ख़ास बातें
  • Kantar ने कहा, अमेरिका में 74 प्रतिशत ग्राहक 5जी फोन खरीदना चाहते हैं।
  • अमेरिका और चीन में iOS शेयर में हर साल दो प्रतिशत अंकों की वृद्धि हुई है।
  • ऑनलाइन की बजाय इन-स्टोर खरीदारी करना पसंद कर रहे हैं ग्राहक।
विज्ञापन
कंसल्टिंग फर्म Kantar द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार अगले छह महीनों में एक नया स्मार्टफोन खरीदने की योजना बनाने वाले प्रमुख बाजारों में दो-तिहाई से अधिक ग्राहक 5G मॉडल खरीदना पसंद करेंगे। चीन उन बाजारों में सबसे आगे रहा जहां 91 प्रतिशत ग्राहकों ने 5G फोन खरीदने में रुचि दिखाई। हालाँकि 5G फोन खरीदने का अमेरिका में भी तेजी से बढ़ रहा है। Kantar की रिपोर्ट ने फिजिकल स्टोर से स्मार्टफोन खरीदने के लिए अमेरिका और यूरोप सहित बाजारों में ग्राहकों की बढ़ती दिलचस्पी को भी उजागर किया।

Kantar ने कहा कि अमेरिका में 74 प्रतिशत ग्राहकों ने 5जी फोन खरीदने में रुचि दिखाई। यह प्रतिशत वास्तव में चीन में अगली पीढ़ी के नेटवर्क टेकनोलॉजी के आधार पर मॉडल की तलाश करने वाले कस्टमर बेस से कम है। हालांकि, फर्म ने कहा कि खरीद के कारण के रूप में 5G क्षमता साल-दर-साल चीनी बाजार में लगभग सीधी ही रही, जिसमें पांच में से एक खरीदार ने 5जी सुविधा को ही प्राथमिकता देकर फोन खरीदा।

Kantar Consumer Insights के निदेशक जेनिफर चैन ने कहा, "चीन में बिकने वाले शीर्ष 10 मॉडलों में से 70 प्रतिशत 5जी सक्षम हैं।" "जापान में यह 60 प्रतिशत है; अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया दोनों में 50 प्रतिशत है, और यूरोपीय संघ 5 (ग्रेट ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, इटली और स्पेन) में 40 प्रतिशत है।

सेल फ्रंट पर कांतार ने पाया कि Samsung की बिक्री में ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में चार प्रतिशत अंकों की वृद्धि हुई और 2021 की दूसरी तिमाही में कुल बिक्री का 30 प्रतिशत से अधिक हो गया। हालांकि, सैमसंग की सेल अभी भी iPhone की बिक्री से पीछे थी। 

अमेरिका और चीन में iOS शेयर में हर साल दो प्रतिशत अंकों की वृद्धि हुई है। हालांकि, जापान में यह प्रवृत्ति नहीं थी, जहां Sharp और Oppo के मजबूत प्रदर्शन के कारण एंड्रॉयड की बिक्री में पांच प्रतिशत की वृद्धि हुई।

कांतार ने यह भी पाया कि अमेरिका के साथ-साथ ब्रिटेन, फ्रांस, इटली और स्पेन में, इन-स्टोर बिक्री के लिए चैनल शेयरों में दूसरी तिमाही में साल-दर-साल कम से कम 10 प्रतिशत अंक की वृद्धि हुई। इससे पता चलता है कि अधिक लोग ऑनलाइन की बजाय फिजिकल स्टोर्स के माध्यम से फोन खरीदना पसंद करते हैं।

स्मार्टफोन की इन-स्टोर खरीदारी की वृद्धि के प्रमुख कारणों में व्यवसायों के खुलने और प्रतिबंधों को कम करने के साथ-साथ COVID-19 टीकाकरण का रोलआउट माना जाता है।

यह भी पाया गया है कि अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान में इन-स्टोर स्मार्टफोन खरीदारों के इस बात से सहमत होने की अधिक संभावना थी कि वे ऐसे ब्रांड खरीदना पसंद करते हैं जिनसे वे परिचित हैं। इन बाजारों के ग्राहकों के साथ-साथ प्रमुख यूरोपीय लोगों के भी इस कथन से सहमत होने की अधिक संभावना थी कि यदि वे एक नई तकनीक उत्पाद का उपयोग करने में सक्षम होने जा रहे हैं, तो किसी को उन्हें यह दिखाना होगा कि इसका उपयोग कैसे करना है।
Kantar ने विशेष रूप से इस रिपोर्ट को विकसित करने के लिए लिए गए सैमप्ल साइज के बारे में कोई विवरण नहीं दिया है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Kantar, Kantar report, 5G Phone Market
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Moto G67 Power 5G में होगी 6.7 इंच LCD स्क्रीन, 7,000mAh बैटरी
  2. Beaver Moon: 5 नवंबर को आसमान में खिलेगा 'बीवर मून', क्यों खास है चांद का यह रूप, जानें
  3. बोतल में बंद हो रहा है 'सूरज', AI से होगा कंट्रोल, NVIDIA के इस प्रोजेक्ट ने उड़ा डाले होश!
  4. भारत के स्मार्टफोन मार्केट की सेल्स 5 प्रतिशत बढ़ी, 30,000 रुपये से ज्यादा के हैंडसेट्स की मजबूत डिमांड 
  5. सर्दियों में नहाने से नहीं लगेगा डर! Xiaomi लाई कॉम्पेक्ट साइज गैस वाटर हीटर, बिना आवाज मिनटों में देगा गर्म पानी
  6. घर बैठे स्पा का फील देगा Xiaomi का नया प्रोडक्ट! UV स्टरलाइजेशन और स्मार्ट कंट्रोल के साथ लॉन्च
  7. Oppo Reno 15 जल्द होगी लॉन्च, MediaTek Dimensity हो सकता है चिपसेट
  8. OnePlus Ace 6 Pro Max: Apple की चाल चली वनप्लस! Ace 6 Pro Max का रिटेल बॉक्स लीक, होगा धांसू प्रोसेसर ...
  9. 365 दिनों तक डेली 2GB, अनलिमिटिड कॉलिंग, फ्री सिम, स्पेशल बेनिफिट के साथ BSNL लाई बेस्ट प्लान
  10. Google Maps में आ रहा है ऐसा फीचर, जो सफर में खत्म कर देगा सबसे बड़ी टेंशन!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »