Redmi Note 11SE शुक्रवार को भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है और इसे फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा। Xiaomi की सहायक कंपनी ने इस अपकमिंग डिवाइस के सभी स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया है। फोन MediaTek Dimensity 700 चिपसेट पर काम करने वाले Note 11SE से कोई समानता नहीं रखता है, जिसे इस साल मई में चीन में लॉन्च किया गया था। भारत में आने वाले स्मार्टफोन में MediaTek Helio G95 SoC मिलेगा। इसमें 6.43 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगा। Redmi Note 11SE में 13-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर के साथ 64-मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया।
Redmi Note 11SE India launch, availability
Redmi ने भारत में
Redmi Note 11SE की लॉन्च डेट 26 अगस्त रखी है। इसकी जानकारी कंपनी ने ट्विटर के जरिए दी। स्मार्टफोन 31 अगस्त को Flipkart के जरिए बेचा जाएगा। यह तीन कॉन्फिगरेशन में आएगा - 6GB रैम + 64GB स्टोरेज, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज।
हैंडसेट बिफ्रोस्ट ब्लू, कॉस्मिक व्हाइट, शैडो ब्लैक और थंडर पर्पल कलर ऑप्शन में आएगा। Redmi Note 11SE की कीमत का फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, यह एक सब-15,000 पेशकश हो सकता है।
Redmi Note 11SE specifications, features
Redmi Note 11SE मॉडल जो भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है, एक रीबैज
Redmi Note 10S प्रतीत होता है। इसमें फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 1,100 nits पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 6.43 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले शामिल है। स्मार्टफोन Helio G95 SoC पर काम करता है, जिसे Mali-G76 GPU के साथ जोड़ा गया है।
स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.9 अपर्चर वाला 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल है। इसके अलावा, सेटअप में f/2.2 अपर्चर लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ दो 2-मेगापिक्सल के मैक्रो और डेप्थ सेंसर मिलते हैं। यह रियर कैमरा सेटअप 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। Redmi Note 11SE में f/2.45 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।
इसका डाइमेंशन 160.46x74.5x8.29 mm, और वजन लगभग 178.8 ग्राम है। इसमें IP53 रेटिंग भी मिलती है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित MIUI 12.5 पर चलता है। यह 2.4GHz और 5GHz डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और मल्टीफंक्शनल NFC को सपोर्ट करता है। Redmi Note 11SE में डुअल स्पीकर और 3.5mm हेडफोन जैक है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह AI फेस अनलॉक फीचर को सपोर्ट करता है।