सैमसंग (Samsung) ने Galaxy A13 5G स्मार्टफोन को पिछले साल दिसंबर में अमेरिका में लॉन्च किया था। बीते दिनों यह खबर आई कि कंपनी यूरोपीय मार्केट में भी इस डिवाइस को पेश करने की योजना बना रही है। अब पता चला है कि सैमसंग का यह स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में भी लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन के मॉडल नंबर के साथ ऑफिशियल सपोर्ट पेज को स्पॉट किया गया है। यह इसके यूरोपीय मॉडल से मिलता-जुलता है। फोन के यूरोपीय मॉडल को Google Play कंसोल डेटाबेस पर देखा गया था। इसी से अनुमान लगाया गया कि फोन जल्द वहां के मार्केट्स में आ सकता है।
इंडियन मार्केट में इस डिवाइस की लॉन्चिंग का
अनुमान MySmartPrice ने लगाया है। उसने इस फोन के ऑफिशियल सपोर्ट पेज पर मॉडल नंबर SM-A136B वाले स्मार्टफोन के इंडियन वैरिएंट को स्पॉट किया है, जो यूरोपीय मॉडल जैसा ही है।
क्योंकि इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर दावे किए जा रहे हैं, ऐसे में इसके स्पेसिफिकेशंस को लेकर भी अनुमान लगाया जाने लगा है। अमेरिकी मार्केट में लॉन्च किए गया
Galaxy A13 5G स्मार्टफोन Android 11 आधारित One UI पर काम करता है। इसमें 6.5-इंच इनफिनिटी-वी (720x1,600 पिक्सल) एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ अडैप्टिव रिफ्रेश रेट मौजूद है।
इसके अलावा, फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलता है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए13 5जी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 20 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी विकल्पों के लिए 4जी, डुअल बैंड Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, एनएफसी, ब्लूटूथ आदि मौजूद है। फोन का डायमेंशन 164.5x76.5x8.8mm और भार 95 ग्राम है।
Samsung Galaxy A13 5G को अमेरिका में $249.99 (लगभग 18,700 रुपये) में लॉन्च किया गया था। सैमसंग गैलेक्सी ए13 5जी फोन के इंडिया लॉन्च के बारे में ऑफिशियल रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में हमें कंपनी की डिटेल का इंतजार करना चाहिए।