• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • 12GB रैम, 4100mAh बैटरी वाला Crypto ब्लॉकचेन फोकस्ड स्मार्टफोन Solana Saga लॉन्च, जानें कीमत

12GB रैम, 4100mAh बैटरी वाला Crypto ब्लॉकचेन फोकस्ड स्मार्टफोन Solana Saga लॉन्च, जानें कीमत

Solana Mobile ने Saga की कीमत 1000 डॉलर (करीब 78,000 रुपये) में लॉन्च किया है और इसके प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं, जिसके लिए ग्राहकों को 100 डॉलर (करीब 7,800 रुपये) का भुगतान करना होगा।

12GB रैम, 4100mAh बैटरी वाला Crypto ब्लॉकचेन फोकस्ड स्मार्टफोन Solana Saga लॉन्च, जानें कीमत

Solana Saga की कीमत 1000 डॉलर (करीब 78,000 रुपये) है

ख़ास बातें
  • Solana Saga की कीमत 1000 डॉलर (करीब 78,000 रुपये) है
  • यह स्मार्टफोन Solana ब्लॉकचेन से लैस आएगा
  • इसमें Web3 में ट्रांजेक्शन करना आसान और सुरक्षित होगा
विज्ञापन
ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म Solana Labs की सहायक कंपनी Solana Mobile ने 'Saga' नाम का नया फ्लैगशिप Android मोबाइल फोन लॉन्च किया है, जो यूजर्स के लिए स्मार्टफोन पर क्रिप्टो और नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) ट्रेडिंग को आसान बना देगा। Saga को OSOM द्वारा डिज़ाइन और निर्मित किया गया है। OSOM को Essential कंपनी के पूर्व मेंबर्स द्वारा शुरू किया गया था। यह कंपनी Google, Apple और Intel जैसे ब्रांड्स के कंप्यूटिंग हार्डवेयर बनाने का काम भी कर चुकी है। Solana Saga में OLED डिस्प्ले मिलता है। यह 12GB रैम, 512GB स्टोरेज और फ्लैगशिप Snapdragon 8 Plus Gen 1 मोबाइल प्लेटफॉर्म से लैस आता है।

Solana Mobile ने Saga की कीमत 1000 डॉलर (करीब 78,000 रुपये) में लॉन्च किया है और इसके प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं, जिसके लिए ग्राहकों को 100 डॉलर (करीब 7,800 रुपये) का भुगतान करना होगा। यह रिफंडेबल अमाउंट होगा। Saga की डिलिवरी अगले साल, यानी 2023 में शुरू होगी।

यह स्मार्टफोन Solana ब्लॉकचेन से लैस आएगा, जिससे Web3 में ट्रांजेक्शन करना आसान और सुरक्षित होगा। इसके अलावा, इस फोन में टोकन के साथ-साथ NFT जैसी डिजिटल एसेट्स को मैनेज करना भी आसान होगा।

प्रेस रिलीज में दिए बयान में ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म सोलाना के सह-संस्थापक अनातोली याकोवेंको (Anatoly Yakovenko) ने कहा, "दुनिया भर में लगभग 7 बिलियन (700 करोड़) लोग स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं और 100 मिलियन (10 करोड़) से अधिक लोगों के पास डिजिटल एसेट है, और ये दोनों संख्या बढ़ती रहेगी।" उन्होंने यह भी कहा कि "Saga मोबाइल पर Web3 अनुभव के लिए एक नया स्टैंडर्ड स्थापित करता है।"
 

कंपनी ने 'Solana Mobile Stack' भी पेश किया है, जो Android के लिए एक फ्रेमवर्क है। यह डेवलपर्स को सोलाना पर वॉलेट और ऐप के लिए अच्छा मोबाइल अनुभव बनाने और प्राइवेट की (Key) मैनेजमेंट के लिए "सिक्योर एलिमेंट" बनाने की अनुमति देता है। सोलाना मोबाइल स्टैक SDK डेवलपर्स के लिए उपलब्ध है।

Solana Saga में 6.67-इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है। फोन Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है और 12GB रैम व 512GB इंटरनल स्टोरेज से लैस आता है। फोन में 50MP का Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलता है, जिसके साथ एक 12MP Sony IMX373 अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिलता है। इसमें रियर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोन में 4,100mAh बैटरी है और यह वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 7550mAh बैटरी, 50MP कैमरा वाले POCO F7 5G की बिक्री आज 12 बजे से, ऐसे खरीदें सस्ता
  2. Nothing Phone 3 आज होगा भारत में लॉन्च; कीमत, स्पेसिफिकेशन्स से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक, यहां जानें सब कुछ
  3. Honor Pad X9 से लेकर Lenovo Tab M11 और Realme Pad 2 Lite तक 15 हजार में आने वाले टैबलेट
  4. Nothing Phone 3 कल होगा लॉन्च, Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट
  5. Nothing की Headphone (1) के लॉन्च की तैयारी, 1,040mAh हो सकती है बैटरी
  6. Xiaomi ने लॉन्च की नई इलेक्ट्रिक केतली, अब पानी उबालना भी होगा स्मार्ट
  7. टेक्नोलॉजी की दुनिया से आपके लिए आज की 5 महत्वपूर्ण खबरें
  8. MP पुलिस BSNL के नेटवर्क से परेशान! 80,000 से ज्यादा SIM होंगे Airtel में पोर्ट
  9. iOS 26 में हैं 2 हिडन फीचर्स, एक लाइव ट्रांसलेशन और दूसरा...
  10. Xiaomi 16 Ultra में Sony LYT-900 के बजाय मिल सकता है SmartSens कैमरा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »