वीवो इंडिया के सीईओ जेरोम चेन ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि Vivo V23e 5G और Vivo Y21T की भारत में कीमतों में कटौती की जा रही है। स्मार्टफोन की कीमतों में 1 हजार रुपये की कटौती की गई है। Vivo V23e 5G को भारत में फरवरी में लॉन्च किया गया था और यह ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 810 SoC पर काम करता है। आइए इन स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं।
चेन ने फेसबुक पर Vivo V23e 5G औरVivo Y21T स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती को कंफर्म करते हुए एक पोस्ट शेयर की। Vivo V23e 5G अब भारत में 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 24,999 रुपये में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन फरवरी में लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत 25,999 रुपये है। इसे मिडनाइट ब्लू और सनशाइन गोल्ड कलर ऑप्शन में बेचा जाता है। इस बीच भारत में Vivo Y21T के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1 हजार रुपये कटौती के बाद 15,499 रुपये है। नई कीमत अब वीवो इंडिया की वेबसाइट पर नजर आ रहा है।
Vivo V23e 5G के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो
Vivo V23e 5G एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Funtouch OS 12 पर काम करता है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.44 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल और 20:9 ऑस्पेक्ट रेशियो है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 810 SoC प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 4,050mAh की बैटरी दी गई है जो कि 44W FlashCharge फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Vivo Y21T के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो
Vivo Y21T एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Funtouch OS 12 पर काम करता है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.58 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080x2,408 पिक्सल और 90Hz रिफ्रेश रेट है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टा कोर Snapdragon 680 SoC प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 4GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Vivo Y21T में 50 मेगापिक्सल काा पहला कैमरा और दो 2 मेगापिक्सल का कैमरे दिए गए हैं। वहीं इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।