6 जीबी रैम वाले ये 10 स्मार्टफोन हैं आपके लिए

स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने हैंडसेट की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए पावरफुल प्रोसेसर के साथ ज़्यादा से ज़्यादा रैम देने की कोशिश करती हैं। आज की तारीख में आपको 6 जीबी रैम वाले फोन भी मिल जाएंगे।

6 जीबी रैम वाले ये 10 स्मार्टफोन हैं आपके लिए
ख़ास बातें
  • 6 जीबी रैम के साथ आने वाला शाओमी मी नोट 2 लेटेस्ट स्मार्टफोन है
  • सैमसंग गैलेक्सी एस8 में भी 6 जीबी रैम होने का दावा किया गया है
  • हालांकि, भारत में आपको सिर्फ वनप्लस 3 स्मार्टफोन ही मिल पाएगा
विज्ञापन
स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने हैंडसेट की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए पावरफुल प्रोसेसर के साथ ज़्यादा से ज़्यादा रैम देने की कोशिश करती हैं। रणनीति का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि आज की तारीख में आपको 6 जीबी रैम वाले फोन भी मिल जाएंगे।

शाओमी मी नोट 2 और मी मिक्स इस स्पेसिफिकेशन के साथ आने वाले लेटेस्ट स्मार्टफोन हैं। वैसे, भारत में 6 जीबी रैम वाला सिर्फ एक स्मार्टफोन ही खरीदने के लिए उपलब्ध है। अगर आपके पास जुगाड़ है तो आप विदेश से कई हैंडसेट मंगा सकते हैं। हमने आपके लिए 6 जीबी रैम वाले 10 स्मार्टफोन की सूची तैयार की है।

1) शाओमी मी नोट 2
शाओमी का नया मी नोट 2 फैबलेट चीन में 3,299 चीनी युआन (करीब 34,000 रुपये) में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इस लिस्ट में यह एक मात्र फोन है जो डुअल कर्व्ड स्क्रीन के साथ आएगा। एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाले 5.7 इंच फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले से लैस इस फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। इसमें 2.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 821 परफॉर्मेंस एडिशन चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। बैटरी 4,070 एमएएच की है। यह क्विक चार्ज 3.0 फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है। होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी इंटिग्रेटेड है।

शाओमी मी नोट 2 में 22.5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो सोनी आईएमएक्स318 एक्समॉर आरएस सेंसर के साथ आएगा। इसमें सोनी आईएमएक्स268 एक्समॉर आरएस सेंसर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई, एनएफसी, ब्लूटूथ 4.2 और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं।

2) वनप्लस 3
भारत में यह स्मार्टफोन 27,999 रुपये में मिलता है। वनप्लस 3 (रिव्यू) में 6 जीबी रैम के साथ स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर मौजूद है। स्मार्टफोन में 5.5 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है जो फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन वाला है। इस पर गोरिल्ला ग्लास 4 की प्रोटेक्शन मौजूद है। यह ऑक्सीजन ओएस पर चलता है जो एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर आधारित है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है जिसे आप बढ़ा नहीं पाएंगे। इसके होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेटेड है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो वनप्लस में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो सोनी आईएमएक्स298 सेंसर, एफ/2.0 अपर्चर, ओआईएस व ईआईएस, पीडीएएफ ऑटोफोकस, रॉ इमेज सपोर्ट, 4के वीडियो रिकॉर्डिंग और स्माइल कैपचर मोड जैसे फ़ीचर से लैस है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी है जो डैश चार्ज फास्ट-चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।

3) असूस ज़ेनफोन 3 डिलक्स (ज़ेडएस570केएल)
6 जीबी रैम वाले असूस ज़ेनफोन 3 डिलक्स (ज़ेडएस570केएल) को भारत में 62,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। हालांकि, इसे अभी तक मार्केट में उपलब्ध नहीं कराया गया है। अमेरिका में इसकी कीमत 499 डॉलर (करीब 34,000 रुपये) है। स्मार्टफोन में 5.7 इंच का फुल-एचडी स्क्रीन है। यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित ज़ेनयूआई पर चलता है। परफॉर्मेंस को दमदार बनाने के लिए मौजूद है स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और यूज़र 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे।

फोटोग्राफी की बात करें तो असूस ज़ेनफोन 3 डिलक्स (ज़ेडएस570केएल) में 23 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा है। इस डुअल-सिम फोन के कनेक्टिविटी फ़ीचर में वाई-फाई, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 4.2, यूएसबी ओटीजी सपोर्ट, यूएसबी टाइप सी और फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं। इसकी बैटरी 3000 एमएएच की है।

4) लेईको ले मैक्स 2
लेईको ने इस साल जून महीने में ले मैक्स 2 (रिव्यू) के 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को भारत में 29,999 रुपये में लॉन्च किया था। हालांकि, इसके बाद डिवाइस के बारे में कुछ नहीं बताया गया। दूसरी तरफ, यह चीन में 2,499 चीनी युआन (करीब 25,000 रुपये) में उपलब्ध है।

ले मैक्स 2 स्मार्टफोन में 5.7 इंच का क्वाडएचडी (1440x2560 पिक्सल) स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित सॉफ्टवेयर, डुअल-सिम सपोर्ट और फिंगरप्रिंटर सेंसर हैं। बैकपैनल पर 21 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। यह एफ/2.0 अपर्चर ओआईएस, फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस (पीडीएएफ) और टू-टोन, डुअल-एलईडी फ्लैश से लैस है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर है।

कनेक्टिविटी फ़ीचर में डुअल-बैंड वाई-फाई, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी, इंफ्रारेड, यूएसबी टाइप सी और जीपीएस/ ए-जीपीएस/ग्लोनास/ बीडीएस शामिल हैं। इसकी बैटरी 3100 एमएएच की है जो क्वालकॉम के क्विक चार्ज 2.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।

5) शाओमी मी 5एस प्लस
इस साल सितंबर महीने में चीन में शाओमी ने अपने मी 5एस प्लस स्मार्टफोन का 128 जीबी वेरिएंट पेश किया। यह 6 जीबी रैम के साथ आने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। यह सिर्फ चीन में उपलब्ध है और इसकी कीमत 2,599 चीनी युआन (करीब 26,000 रुपये) है। स्मार्टफोन में 5.7 इंच का प्रेशर-सेंसेटिव डिस्प्ले है। यह एंड्रॉयड मार्शमैलो पर आधारित मीयूआई 7 सॉफ्टवेयर पर चलता है। इसमें 2.3 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर है।

शाओमी मी 5एस प्लस में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। दोनों सेंसर 13 मेगापिक्सल के हैं। फ्रंट पैनल पर 4 मेगापिक्सल का कैमरा हो जो 2 माइक्रोन पिक्सल से लैस है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी एलटीई, एनएफसी, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी4.2, फिंगरप्रिंट सेंसर और जीपीएस/ ए-जीपीएस शामिल हैं। इसमें 3800 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्ज 3.0 तकनीक को सपोर्ट करती है।

6) लेईको ले प्रो 3
इस स्मार्टफोन को अमेरिका और चीन में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 30,000 रुपये के आसपास है। लेईको ले प्रो 3 में 2.35 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर है और साथ में मौजूद है 6 जीबी रैम। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले, एंड्रॉयड 6.0 पर आधारित ईयूआई 5.8 कस्टम इंटरफेस, 64 जीबी / 128 जीबी स्टोरेज है। बैटरी की क्षमता 4070 एमएएच है। आप फास्ट चार्जिंग का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। स्मार्टफोन में रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

ले प्रो 3 का 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा एफ/2.0 अपर्चर, पीडीएएफ, टू-टोन, डुअल-एलईडी फ्लैश और एचडीआर सपोर्ट के साथ आता है। इसके फ्रंट कैमरे का सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। कनेक्टिविटी की बात करें तो आपको डुअल-बैंड वाई-फाई, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी, इंफ्रारेड, यूएसबी टाइप सी और जीपीएस/ ए-जीपीएस/ ग्लोनास फ़ीचर मिलेंगे।

7) ज़ूक ज़ेड2 प्रो
लेनोवो के ज़ूक ब्रांड ने इस साल अप्रैल महीने में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला ज़ेड2 प्रो लॉन्च किया था। यह चीन में 2,699 चीनी युआन (करीब 27,000 रुपये) में उपलब्ध है। स्मार्टफोन में 5.2 इंच का फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है जिसपर गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मौजूद है। यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित ज़ूक 2.0 यूआई पर चलता है। स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ आने वाले इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर मौजूद है।

ज़ूक ज़ेड2 प्रो में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है जो एफ/1.8 अपर्चर, पीडीएएफ, 1.34-माइक्रॉन सेंसर, टू-टोन और डुअल-एलईडी फ्लैश से लैस है। इसके फ्रंट कैमरे का सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस/ ग्लोनास और यूएसबी टाइप सी शामिल हैं। इसकी बैटरी 3100 एमएएच की है जो क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है।

8) ओप्पो आर9एस प्लस
ओप्पो ने इस महीने में चीनी मार्केट में अपने आर9एस प्लस फैबलेट को पेश किया। इसकी कीमत 3,499 चीनी युआन (करीब 35,000 रुपये) है। इस स्मार्टफोन में 6 इंच का फुल-एचडी स्क्रीन, 1.9 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 653 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 64 जीबी स्टोरेज और माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट (128 जीबी) है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित कलर 3.0 स्किन पर चलता है। फोन में भी होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। इसके रियर कैमरे का सेंसर 16 मेगापिक्सल का है जो सोनी आईएमएक्स398 कैमरा सेंसर, एफ/1.7 अपर्चर, डुअल-कोर फोकस, ओआईएस और एलईडी फ्लैश से लैस है। सेल्फी के दीवानों के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इसमें हाइब्रिड डुअल-सिम डुअल-स्टैंडबाय कार्ड स्लॉट है। इसमें डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, ए-जीपीएस और माइक्रोयूएसबी 2.0 फ़ीचर मिलेंगे। ओप्पो आर9एस प्लस में 4000 एमएएच की बैटरी है।

9) ज़ेडटीई नूबिया ज़ेड11
ज़ेडटीई नूबिया ज़ेड11 को चीन में लॉन्च किया जा चुका है। इसे जल्द ही भारत में भी पेश किया जाएगा। इसके 6 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 3,499 चीनी युआन (करीब 35,000 रुपये) है। स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी स्क्रीन स्क्रीन है और इसमें 2.15 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है। एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित इस फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 200 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।

कैमरे की बात करें तो ज़ेडटीई नूबिया ज़ेड11 में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है जो पीडीएएफ, एफ/2.0 अपर्चर, ओआईएस, टू-टोन, डुअल-एलईडी फ्लैश है। इस डुअल-सिम स्मार्टफोन में वाई-फाई, 4जी एलटीई, जीपीएस, ब्लूटूथ 4.1, एनएफसी, इंफ्रारेड और यूएसबी टाइप सी कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं। इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। आपको 3000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।

10) वीवो एक्सप्ले5 एलीट
वीवो एक्सप्ले5 एलीट 6 जीबी रैम के साथ आने वाला दुनिया का पहला फोन है। इसमें 5.43 इंच का डुअल-कर्व्ड सुपर एमोलेड स्क्रीन है जिसका रिज़ॉल्यूशन क्वाडएचडी का है। इसमें 2.15 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैग 820 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है, लेकिन माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं मिलता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो वीवो एक्सप्ले5 एलीट में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो सोनी आईएमएक्स298 सेंसर, पीडीएएफ, 6पी लेंस, एफ/2.0 अपर्चर और डुअल-टोन एलईडी फ्लैश से लैस है। 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है।

आप चाहें तो अगले साल लॉन्च होने वाले सैमसंग गैलेक्सी एस8 का भी इंतज़ार कर सकते हैं। इसमें 6 जीबी रैम होने का खुलासा हुआ है। उम्मीद है कि एचटीसी, सोनी, एलजी जैसी कंपनियां भी इस खास फ़ीचर को अपने फोन का हिस्सा बनाएंगी।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. itel T11 Pro TWS Earbuds भारत में लॉन्च, कीमत 1300 से कम और बैटरी चलेगी 42 घंटे तक
  2. Kia की Sonet की बिक्री 4 वर्ष से कम में 4 लाख यूनिट्स से ज्यादा
  3. Samsung के Galaxy Unpacked इवेंट में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स, Galaxy Ring हो सकते हैं लॉन्च
  4. Realme C65 5G हुआ 50MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  5. गजब! ये कंपनी दे रही Free में इलेक्ट्रिक गाड़ी चार्ज करने की सुविधा, जानें पूरा मामला
  6. Lava ने गोल्ड कलर में पेश किया O2, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  7. Nothing का सबब्रैंड CMF लॉन्‍च करेगा पहला स्‍मार्टफोन! BIS पर हुआ लिस्‍ट
  8. Ferrato Disruptor इलेक्‍ट्र‍िक बाइक की भारत में बुकिंग शुरू, सिर्फ Rs 500 देने होंगे, लॉन्चिंग 2 मई को
  9. OnePlus ने नए नॉर्डिक ब्लू कलर में पेश की Watch 2
  10. New OTT Release : लापता लेडीज.. क्रैक.. रणनीति… किस ओटीटी पर क्‍या नया? जानें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »