मोबाइल फोन हमारी जिंदगी की सबसे बड़ी जरूरतों में से एक बन गए हैं। अब सिर्फ कॉल के लिए ही फोन नहीं चाहिए, सोशल मीडिया, एंटरटेनमेंट, डेली न्यूज हर काम फोन पर हो रहा है। टिकट बुकिंग, क्यूआर कोड स्कैन जैसे काम भी फोन ही कर रहा है। तो क्या आप अपने फोन से दूर रह सकते हैं, वो भी एक महीना। अगर आप इस चैलेंज को स्वीकार करते हैं तो करीब 8 लाख रुपये जीतने का मौका है।
एक आइसलैंडिक योगर्ट ब्रैंड ‘सिग्गी' ने लोगों के लिए अनोखी प्रतियोगिता आयोजित की है। प्रतियोगियों को एक महीने तक अपनी जिंदगी से फोन को दूर रखना होगा। कंपनी ने कहा है कि 10 लकी विजेताओं को ईनाम के रूप में 10 हजार डॉलर यानी करीब 8.31 लाख रुपये मिलेंगे।
‘सिग्गी' ने इस प्रतियोगिता का नाम रखा है- 'डिजिटल डिटॉक्स प्रोग्राम'। इसमें भाग लेने वाले लोगों को अपने स्मार्टफोन या फोन से दूरी बनानी होगी वह भी एक महीने के लिए। अगर वो ऐसा कर पाते हैं तो प्राइज के तौर पर 10 हजार डॉलर जीतने का मौका होगा।
कंपनी ने कहा है कि इस प्रतियोगिता के जरिए वह लोगों को आम दुनिया से फिर कनेक्ट होने का मौका दे रही है। जो भी प्रतियोगी इसमें भाग लेगा उसे अपने फोन को एक बॉक्स में जमा करना होगा और एक महीने तक बिना स्मार्टफोन के दिन गुजारने होंगे।
हालांकि किसी इमरजेंसी के लिए प्रतियोगियों के पास एक सिम कार्ड और फोन होगा। उसे तभी इस्तेमाल किया जा सकेगा जब कोई इमरजेंसी होगी। कंपनी का कहना है कि वह शराब की लत छोड़ने को नहीं कर रही, स्मार्टफोन की लत से दूर रहने को कह रही है। जो लोग इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहते हैं, उनके लिए 31 जनवरी तक मौका है। सिग्गी के
वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकता है।