Xiaomi ने Router AX3000E को लॉन्च किया है, जिसे फिलहाल क्राउडफंडिंग के जरिए प्री-ऑर्डर पर उपलब्ध कराया जा रहा है। शाओमी के पास आम यूसेज के लिए, प्रोफेशनल यूसेज के लिए और गेमिंग के लिए राउटर्स की लंबी लाइनअप है। नया Router AX3000 भी गेमिंग पर फोकस करता है। इसमें 2.4GHz और 5GHz बैंड पर 2976Mbps तक की स्पीड वाली Wi-Fi 6 टेक्नोलॉजी मिलती है, जो 4K स्ट्रीमिंग और गेमिंग के लिए आदर्श है। यह 160 मेगाहर्ट्ज बैंडविड्थ को सपोर्ट करता है, जो एक डुअल-कोर क्वालकॉम प्रोसेसर और कई डिवाइस के साथ स्टेबल परफॉर्मेंस के लिए एक स्वतंत्र NPU से लैस है। राउटर में चार सिग्नल एम्पलीफायर, बढ़ी हुई स्पीड के लिए पोर्ट एग्रिगेशन और स्मार्ट ऑटोमेशन और मेश नेटवर्किंग के लिए Xiaomi के Mijia इकोसिस्टम के साथ इंटिग्रेशन शामिल है। यह गेम एक्सेलेरेशन, WPA3 के साथ मजबूत नेटवर्क सिक्योरिटी और फैमिली सिक्योरिटी सेंटर के जरिए पेरेंटल कंट्रोल फीचर भी प्रदान करता है।
Xiaomi ने Router AX3000E को चीन में Xiaomi Mall और
Xiaomi Youpin पर क्राउडफंडिंग पर उपलब्ध कराया है। इसे 149 युआन (करीब 1,750 रुपये) में प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा, लेकिन क्राउडफंडिंग के खत्म होने के बाद इसकी कीमत 199 युआन (करीब 2,400 रुपये) रखी जाएगी। क्राउडफंडिंग चीन में 21 अगस्त से 28 अगस्त तक चलेगी। भारत में इसके लॉन्च को लेकर
Xiaomi ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है।
Xiaomi Router AX3000E के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो यह खास गेमिंग पर फोकस करता है, इसलिए इसमें Wi-Fi 6 टेक्नोलॉजी से लैस 2.4GHz और 5GHz डुअल-बैंड सिग्नल सपोर्ट मिलता है, जो कुल 2976Mbps की मैक्सिमम वायरलेस स्पीड देने का दावा करता है। इसमें डुअल-कोर क्वालकॉम प्रोसेसर और एक स्वतंत्र NPU (नेटवर्क प्रोसेसिंग यूनिट) शामिल है, जिसे कई डिवाइस कनेक्ट होने पर भी स्टेबल इंटरनेट स्पीड बनाए रखने के लिए डिजाइन किया गया है।
Xiaomi प्रोडक्ट 160MHz हाई बैंडविड्थ को सपोर्ट करता है, जो इसे हाई-स्पीड गेमिंग और 4K स्ट्रीमिंग के लिए आदर्श बनाता है। इसमें चार सिग्नल एम्पलीफायरों मिलते हैं। यह राउटर पोर्ट इंटिग्रेशन को सपोर्ट करता है, जिससे डुअल WAN या डुअल LAN कॉन्फिगरेशन सेटअप करने की सुविधा मिलती है।
इस राउटर को Mijia इकोसिस्टम के साथ जोड़ा जा सकता है। इसमें Xiaomi के Xiaoai असिस्टेंस भी मिलता है, जिससे इसे आवाज से कंट्रोल किया जा सकता है। राउटर में Xiaomi की मेश नेटवर्किंग भी शामिल है, जो इससे 10 डिवाइसों को कनेक्ट करने में सक्षम बनाती है। इसमें Xiaomi या Redmi स्मार्टफोन्स के लिए स्मार्ट गेम एक्सेलेरेशन भी मिलता, जिससे गेमिंग सेशन के दौरान लेटेंसी कम हो जाती है।