Xiaomi ने अपनी घरेलू मार्केट में एक नया कॉम्पैक्ट प्रिंटर लॉन्च किया है। यह इतना कॉम्पैक्ट फोटो प्रिंटर है कि इसे पॉकेट में भी रखा जा सकता है। Mijia Pocket Photo Printer 1S नाम से लॉन्च नया प्रिंटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है, जिससे यूजर्स कई तरह के डिवाइस को इससे कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें Mi Home ऐप के जरिए फोटो कस्टमाइजेशन, बिल्ट-इन बॉर्डर स्टाइल, कस्टम अवतार और सिग्नेचर वॉटरमार्क के लिए आठ फिल्टर मिलते हैं। Pocket Photo Printer 1S में AR कैपेबिलिटी शामिल हैं, जो 15 सेकंड तक के वीडियो या 60 सेकंड तक के ऑडियो क्लिप को फोटो के साथ जोड़ने के लिए "AR Video Photo" फंक्शन इनेबल करता है। इसमें ZINK जीरो-इंक प्रिंटिंग तकनीक शामिल है। प्रिंटर एम्बेडेड कलर क्रिस्टल वाले स्पेशल फोटो पेपर का उपयोग करता है।
Mijia Pocket Photo Printer 1S (चीनी भाषा से अनुवादित) को चीन में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 399 युआन (लगभग 4,600 रुपये) रखी गई है। नया प्रोडक्ट कई कंपनी के आधिकारिक
ऑनलाइन स्टोर के साथ-साथ चाइनीज ई-कॉमर्स रिटेलर्स की वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और सेल 19 जुलाई से शुरू होगी। इसमें इस्तेमाल होने वाले ZINK पेपर का 50-शीट पैक 99 युआन (लगभग 1,150 रुपये) में बेचा जाएगा, जिसका मतलब है कि प्रति शीट की लागत लगभग 2 युआन (करीब 23 रुपये) पड़ेगी।
Xiaomi Mijia प्रोडक्ट AR क्षमताओं से लैस आता है। पोर्टेबल फोटो प्रिंटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलता है, जिसके जरिए इसे स्मार्टफोन या अन्य ब्लूटूथ इबेल्ड कंपेटिबल डिवाइस के साथ पेयर किया जा सकता है। इसे Mi Home ऐप के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है और ऐप के जरिए यूजर्स को कई कस्टमाइजेशन ऑप्शन भी मिलते हैं। इसमें यूजर्स विभिन्न बॉर्डर स्टाइल में से चुन सकते हैं, कस्टम अवतार जोड़ सकते हैं और सिग्नेचर वॉटरमार्क शामिल कर सकते हैं।
इसमें प्रिंटिंग से पहले फोटो ब्यूटिफिकेशन को बढ़ाने के लिए आठ फिल्टर शामिल हैं। Xiaomi फोटो प्रिंटर Wi-Fi भी मिलता है, जिसके जरिए कई डिवाइस को प्रिटिंग के लिए एक साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।
Mijia Pocket Photo Printer 1S में AR को "AR Video Photo" फीचर के साथ शामिल किया गया है, जो यूजर्स को Mi Home ऐप के जरिए वीडियो या ऑडियो क्लिप को अपनी तस्वीरों से लिंक करने में सक्षम बनाता है। ऐप में फोटो को स्कैन करने से यह संबंधित वीडियो (15 सेकंड तक) या ऑडियो क्लिप (60 सेकंड तक) को दिखाना शुरू कर देता है।