Xiaomi ने लॉन्च किया नया AC, कमरे में इंसानों को पहचान करके करेगा कूलिंग, 65 डिग्री की गर्मी में भी होगी ठंडक

Xiaomi ने नया एयर कंडीशनर Xiaomi Mijia Air Conditioner Pro लॉन्च कर दिया है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Xiaomi Mi Air Conditioner Pro की कैपेसिटी 1.5 टन है।
  • Xiaomi Mijia Air Conditioner Pro की कीमत ¥3,999 (लगभग 46,837 रुपये) है।
  • Xiaomi Mi Air Conditioner Pro की APF 5.65 एनर्जी एफिशिएंसी रेटिंग है।
Xiaomi ने लॉन्च किया नया AC, कमरे में इंसानों को पहचान करके करेगा कूलिंग, 65 डिग्री की गर्मी में भी होगी ठंडक

Xiaomi Mijia Air Conditioner Pro की कैपेसिटी 1.5 टन है।

Photo Credit: Xiaomi

Xiaomi ने नया एयर कंडीशनर Xiaomi Mijia Air Conditioner Pro लॉन्च कर दिया है। एसी में बॉटम-इनलेट, टॉप-आउटलेट एयरफ्लो डिजाइन दिया गया है। एसी में APF 5.65 एनर्जी एफिशिएंसी रेटिंग दी गई है। यह एसी वॉयस कमांड फीचर का सपोर्ट करता है। यहां हम आपको Xiaomi Mijia Air Conditioner Pro के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Latest and Breaking News on NDTV


Xiaomi Mijia Air Conditioner Pro Price


Xiaomi Mijia Air Conditioner Pro 1.5HP की कीमत ¥3,999 (लगभग 46,837 रुपये) है। Mijia Air Conditioner Pro आज रात 8 बजे से बिक्री के लिए JD.com और अन्य प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। Xiaomi ने ऑफिशियर स्तर पर चीन के बाहर अपने स्मार्ट एयर कंडीशनर पेश नहीं किए हैं।


Xiaomi Mijia Air Conditioner Pro Specifications


Xiaomi Mijia Air Conditioner Pro में बॉटम-इनलेट, टॉप-आउटलेट एयरफ्लो डिजाइन दिया गया है, जिसके लिए रूफ से सिर्फ 2 सेमी की जगह की जरूरत होती है। यह बेहतर एयरफ्लो के लिए कमरों के अंदर हवा प्रदान करता है। एक ड्यूल मिलीमीटर-वेव रडार सिस्टम 7-मीटर रेंज और 180° फील्ड ऑफ व्यू के अंदर इंसानों का पता लगाता है, लोगों पर डायरेक्ट हवा न पहुंचाने या किसी की नजदीकी के आधार पर हल्की कूलिंग के लिए एयरफ्लो को एडजस्ट करता है।

Mi Air Conditioner Pro की APF 5.65 एनर्जी एफिशिएंसी रेटिंग है। इसे ड्यूल रो कंडेनसर और इवेपोरेटर के साथ तैयार किया गया है, जो 30 सेकंड में तेजी से कूलिंग करने और 60 सेकंड में तेजी से गर्म करता है। इसकी लिटिल किंग कांग आउटडोर यूनिट को पीक गर्मी या सर्दी में काम करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो -35 डिग्री सेल्सियस तक गर्म करने और 65 डिग्री सेल्सियस में ठंडा करने में मदद करती है। यह AC Xiaomi के हाइपरकनेक्ट प्लेटफॉर्म के जरिए स्मार्ट फीचर का भी सपोर्ट करता है। यूजर्स Mi Home ऐप या Xiao AI का इस्तेमाल करके वॉयस कमांड के जरिए एयर कंडीशनर को कंट्रोल और कस्टमाइज कर सकते हैं।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »