Apple Car का क्‍या होगा? तीन और इंजीन‍ियरों ने छोड़ा प्रोजेक्‍ट!

Apple कार के बारे में पिछले एक साल में कई लीक, अफवाहें और अटकलें सामने आई हैं। इनमें कार के फीचर्स से जुड़े खुलासे किए गए हैं। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर प्रोजेक्‍ट के अस्तित्व की पुष्टि नहीं की है।

Apple Car का क्‍या होगा? तीन और इंजीन‍ियरों ने छोड़ा प्रोजेक्‍ट!

एक रिपोर्ट में दावा किया जा चुका है कि ऐपल कार पूरी तरह से ऑटोनॉमस सेल्‍फ-ड्राइविंग फीचर से लैस होगी। साल 2025 में यह डेब्‍यू करेगी।

ख़ास बातें
  • एक स्‍टार्टअप जॉइन करने के लिए कंपनी छोड़ने की खबरें आई हैं
  • ऐपल को छोड़ने वाले इंजीनियरों में एक तो कार रडार सिस्‍टम के प्रमुख थे
  • ऐपल ने इस पर टिप्‍पणी करने से इनकार कर दिया है
विज्ञापन
ऐपल Apple कार प्रोजेक्‍ट लगभग एक साल से सुर्खियों में है। इस प्रोजेक्‍ट ने अपनी शुरुआत से ही कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। थोड़े दिन पहले इस कार प्रोजेक्‍ट पर काम कर रहे कुछ इंजीनियरों ने एक स्‍टार्टअप जॉइन करने के लिए कंपनी छोड़ दी थी। एक रिपोर्ट के अनुसार, अब तीन और इंजीनियरों ने कथित तौर पर कंपनी छोड़ दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐपल कार के रडार सिस्टम के प्रमुख एरिक रोजर्स ने एक फ्लाइंग-टैक्सी स्टार्टअप जॉबी एविएशन इंक Joby Aviation Inc में शामिल होने के लिए ऐपल को छोड़ दिया है। उनके साथ ही एलेक्स क्लाराबुट और स्टीफन स्पिटेरी ने भी कंपनी को छोड़ा है, जो ऐपल कार प्रोजेक्‍ट से जुड़े थे। ये दोनों इंजीनियर भी जॉबी एविएशन इंक से जुड़ गए हैं।  

Apple कार के बारे में पिछले एक साल में कई लीक, अफवाहें और अटकलें सामने आई हैं। इनमें कार के फीचर्स से जुड़े खुलासे किए गए हैं। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर प्रोजेक्‍ट के अस्तित्व की पुष्टि नहीं की है। वैसे कंपनी के CEO टिम कुक ने इस साल की शुरुआत में एक इंटरव्‍यू के दौरान ऑटोनॉमस डिवाइसेज के बारे में बात करते हुए कुछ संकेत तो दिए थे। 

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, Apple ने हाल ही में अपने ऑटोनॉमस कार प्रोजेक्‍ट से तीन और इंजीनियरों को गंवा दिया है। कथित तौर पर कंपनी छोड़ने वालों में एरिक रोजर्स, एलेक्स क्लाराबुट और स्टीफन स्पिटेरी शामिल हैं। इनमें से एरिक रोजर्स इस प्रोजेक्‍ट की रडार टीम के प्रमुख थे। एलेक्स क्लाराबुत के बारे में कहा गया है कि वह कार की बैटरी पर काम करते थे। वहीं, स्टीफन स्पिटेरी एक हार्डवेयर इंजीनियरिंग मैनेजर के तौर पर इस प्रोजेक्‍ट से जुड़े हुए थे। Apple ने इस घटनाक्रम पर कमेंट करने से इनकार कर दिया।

जब से टेक इंडस्‍ट्री में यह खबर आई है कि ऐपल भी सेल्‍फ ड्राइविंग इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है, हर कोई इसके बारे में ज्‍यादा जानकारी चाहता है। ऐपल की इस कार को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं हुई है, लेकिन कार के रोडमैप को लेकर बीते दिनों जानकारी सामने आई थी। 

ब्लूमबर्ग की ही एक और रिपोर्ट में सोर्सेज के हवाले से दावा किया गया था कि ऐपल की आने वाली कार एक इलेक्ट्रिक वीकल होगी, जो पूरी तरह से ऑटोनॉमस सेल्‍फ-ड्राइविंग फीचर से लैस होगी। साल 2025 में यह डेब्‍यू करेगी। रिपोर्ट में बताया गया था कि ऐपल कार प्रोजेक्‍ट को केविन लिंच हेड कर रहे हैं और इसका नाम- प्रोजेक्ट टाइटन कहा जाता है। दावा है कि इस कार में ना तो पैडल होंगे और ना ही स्‍टीयरिंग। यह पूरी तरह ऑटोमेटेड सेल्फ-ड्राइविंग कार होगी।

 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Apple Car Project, apple car engineer, left job, Tim Cook, Report
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo V60e: 200MP कैमरा, 6500mAh बैटरी और 90W चार्जिंग, भारत में लॉन्च से पहले ही कंफर्म हुए स्पेसिफिकेशन्स
  2. Amazon Sale: सिक्योरिटी कैमरों पर मिल रहा 85 प्रतिशत तक का डिस्काउंट
  3. Amazon की सेल में Samsung, Bosch और कई ब्रांड्स की 5-स्टार रेटेड वॉशिंग मशीन पर बड़ा डिस्काउंट
  4. Amazon Sale 2025 में 6800mAh बैटरी वाले OnePlus फोन पर जबरदस्त डिस्काउंट
  5. Amazon की सेल में Phillips, Wipro और कई ब्रांड्स के स्मार्ट बल्ब पर बड़ा डिस्काउंट
  6. बच्चे के लिए आधार कार्ड कैसे बनवाएं, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जानें
  7. Samsung Galaxy S25 FE Sale Live: 256GB की कीमत में मिलेगा 512GB स्टोरेज वेरिएंट, बैंक ऑफर अलग से!
  8. OnePlus Nord 5 vs Samsung Galaxy S24 FE vs Motorola Edge 60 Pro: कौन बेहतर?
  9. Flipkart सेल में Samsung, Haier, LG के डबल डोर रेफ्रिजरेटर पर भारी डिस्काउंट
  10. Apple की फैक्ट्रियों से पैदा हुईं 3.5 लाख जॉब्स, अब हर 5 में से 1 iPhone भी भारत में तैयार!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »