• होम
  • इंटरनेट
  • फ़ीचर
  • क्या है D2M टेक्नोलॉजी, जिससे आप बिना इंटरनेट के मोबाइल में देख सकते हैं वीडियो और लाइव टीवी?

क्या है D2M टेक्नोलॉजी, जिससे आप बिना इंटरनेट के मोबाइल में देख सकते हैं वीडियो और लाइव टीवी?

सूचना और प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा के मुताबिक, सरकार इस उभरती हुई तकनीक के लिए 470-582MHz स्पेक्ट्रम आरक्षित रखेगी।

क्या है D2M टेक्नोलॉजी, जिससे आप बिना इंटरनेट के मोबाइल में देख सकते हैं वीडियो और लाइव टीवी?

Photo Credit: Unsplash

ख़ास बातें
  • वीडियो ट्रैफिक का 25-30% D2M में आने से 5G नेटवर्क में रुकावट दूर होगी
  • टेक्नोलॉजी को Saankhya Labs और IIT कानपुर द्वारा विकसित किया गया है
  • भविष्य में इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कई क्षेत्रों में किया जा सकता है
विज्ञापन
मोबाइल यूजर्स जल्द ही बिना सिम कार्ड या इंटरनेट कनेक्शन के वीडियो स्ट्रीम करने में सक्षम होंगे, क्योंकि डायरेक्ट-टू-मोबाइल ब्रॉडकास्ट एक वास्तविकता बन सकता है। केंद्र सरकार का कहना है कि घरेलू डायरेक्ट-टू-मोबाइल (D2M) टेक्नोलॉजी का ट्रायल जल्द ही 19 शहरों में किया जाएगा। वीडियो ट्रैफिक का 25-30 प्रतिशत D2M में स्थानांतरित होने से 5G नेटवर्क की रुकावट भी दूर होगी। हालांकि, आखिर यह D2M टेक्नोलॉजी क्या है और इसके जरिए कैसे कोई व्यक्ति बिना SIM कार्ड या इंटरनेट कनेक्शन के अपने मोबाइल पर वीडियो या लाइव टीवी को स्ट्रीम कर सकता है? चलिए जानते हैं।

पिछले साल जून में, IIT-कानपुर ने प्रसार भारती और टेलीकॉम डेवलपमेंट सोसाइटी के सहयोग से D2M ब्रॉडकास्टिंग पर व्हाइट पेपर जारी किया था, जिसमें इसके बारे में सब कुछ विस्तार से बताया गया है। इस टेक्नोलॉजी को Saankhya Labs और IIT कानपुर द्वारा विकसित किया गया है। अगस्त 2023 में एक पत्र में, संचार मंत्रालय ने भी इसके उपयोग के मामलों को लिस्ट किया था। इसमें बताया गया था कि निकट भविष्य में इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किन क्षेत्रों में किया जा सकता है।
 

क्या है D2M टेक्नोलॉजी?

D2M टेक्नोलॉजी एक तरह से FM रेडियो के समान काम करता है, जहां फोन के भीतर एक खास रिसीवर डी2एम कंटेंट ले जाने वाली स्पेशल रेडियो फ्रीक्वेंसी को पकड़ कर सकता है। D2M ब्रॉडबैंड और ब्रॉडकास्ट टेक्नोलॉजी के एलिमेंट का एक मिश्रण है। मोबाइल फोन समर्पित एंटीना का उपयोग करके स्थलीय डिजिटल टीवी सिग्नल कैप्चर कर सकते हैं। 

सूचना और प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा के मुताबिक, सरकार इस उभरती हुई तकनीक के लिए 470-582MHz स्पेक्ट्रम आरक्षित रखेगी।

रिलीज किए गए पेपर के अनुसार, यह तकनीक यूजर्स को पारंपरिक ब्रॉडकास्ट तरीकों को दरकिनार करते हुए सीधे अपने स्मार्टफोन और टैबलेट पर मल्टीमीडिया कंटेंट की एक विस्तृत श्रृंखला का एक्सेस देगी। इसमें लाइव टीवी चैनल, शैक्षिक कार्यक्रम, नागरिक-केंद्रित जानकारी, आपातकालीन अलर्ट और यहां तक ​​कि फिल्में और म्यूजिक जैसे एंटरटेनमेंट कंटेंट शामिल हो सकते हैं।

टेक्नोलॉजी उन क्षेत्रों में काफी फायदेमंद साबित होगा, जहां नेटवर्क कवरेज बहुत कम होती है या इंटरनेट महंगा है।

इसके अलावा, ब्रॉडकास्ट मोबाइल डेटा की तुलना में एक अलग स्पेक्ट्रम का उपयोग करेगा, जिससे अन्य उपयोगों के लिए बैंडविड्थ उपलब्ध रहेगी।
 

इससे क्या फायदे मिलेंगे?

सरकार का कहना है कि इस तकनीक से स्मार्टफोन यूजर्स और दूरसंचार ऑपरेटरों दोनों को लाभ होगा। D2M तकनीक 5G नेटवर्क को बंद करने के लिए 25-30% वीडियो ट्रैफिक को स्थानांतरित करने में मदद करेगी, जिससे देश में डिजिटल विकास में तेजी लाने और कंटेंट डिस्ट्रिब्यूशन को लोकतांत्रिक बनाने में मदद मिलेगी।

इसके अलावा, सरकार द्वारा यह भी कहा गया है कि भारत में 80 करोड़ स्मार्टफोन पर यूजर्स द्वारा एक्सेस किया जाने वाला 69% कंटेंट वीडियो फॉर्मेट में है। जिन लोगों के पास टीवी जैसे अन्य डिवाइस हैं, उन्हें सर्विस देने के अलावा, यह तकनीक देश भर में लगभग 8-9 करोड़ "टीवी डार्क" घरों तक पहुंचने में मदद करेगी।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo S50 Pro Mini के जल्द लॉन्च की तैयारी, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
  2. Redmi 15C 5G में होगी 6,000mAh की बैटरी, 3 कलर ऑप्शंस, इस सप्ताह होगा भारत में लॉन्च
  3. Xiaomi 17 Ultra में मिल सकती है Leica ट्यून्ड रियर कैमरा यूनिट 
  4. मजे-मजे में घर पर बनाया ब्लूटूथ वाला लैंडलाइन फोन, 3 दिन में कमा लिए Rs 1 करोड़
  5. अब सेल चार्ज होंगे सीधे Type-C केबल से, Portronics की नई सेल बैटरी भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  6. जल्द भारत के हर स्मार्टफोन में होगा ये स्पेशल सरकारी ऐप, डिलीट भी नहीं कर पाएंगे यूजर्स!
  7. Bitcoin का प्राइस 86,000 डॉलर से नीचे, बिकवाली का बड़ा असर
  8. iPhone Fold के लीक में कीमत से लेकर बैटरी, डिस्प्ले का हुआ खुलासा, जानें सबकुछ
  9. Xiaomi फैक्ट्रियों में अगले 5 सालों में ह्यूमनॉइड रोबोट करेंगे काम, जानें कैसे
  10. Vivo X300 Ultra में मिल सकती है 7,000mAh की बैटरी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »