Tesla में हिस्सेदारी बेचने के Elon Musk के ट्वीट को लेकर इनवेस्टर ने किया कंपनी पर मुकदमा

इससे पहले मस्क ने कंपनी को प्राइवेट बनाने से जुड़े एक ट्वीट को लेकर 2018 में सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ( SEC) की ओर से दायर कानूनी मामले का निपटारा किया था

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 18 दिसंबर 2021 14:15 IST
ख़ास बातें
  • Tesla के इनवेस्टर ने कंपनी के डॉक्युमेंट्स का एक्सेस मांगा है
  • Tesla दुनिया के 20 सबसे अधिक वैल्यू वाले ब्रांड्स में शामिल हो गई है
  • पिछले एक दशक में टेस्ला का बिजनेस काफी मजबूत हुआ है

इस वर्ष Tesla की ग्रोथ अन्य ग्लोबल ब्रांड्स के मुकाबले में बहुत अधिक रही है

अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार मेकर Tesla के  CEO, Elon Musk की हिस्सेदारी बेचने से जुड़े ट्विटर पर पोल सहित सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट्स को लेकर कंपनी के खिलाफ कानूनी मामला दायर किया गया है। Reuters  की रिपोर्ट के अनुसार, Tesla के इनवेस्टर David Wagner ने इसमें कंपनी के डॉक्युमेंट्स के एक्सेस की मांग की है जिससे यह जांच हो सके कि Tesla और Musk ने अमेरिकी सिक्योरिटीज रेगुलेटर के साथ एग्रीमेंट का उल्लंघन किया है और क्या कंपनी के बोर्ड मेंबर्स अपनी वैधानिक जिम्मेदारियों को पूरा करने में नाकाम रहे हैं।

इससे पहले मस्क ने कंपनी को प्राइवेट बनाने से जुड़े एक ट्वीट को लेकर 2018 में सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) की ओर से दायर कानूनी मामले का निपटारा किया था। इसमें उन्होंने Tesla के बारे में किसी महत्वपूर्ण जानकारी वाले ट्वीट करने से पहले उसके लिए कंपनी के लॉयर्स से स्वीकृति लेने पर सहमति दी थी। टेस्ला का शेयर हाल ही में रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। मस्क ने 6 नवंबर को कहा था कि अगर ट्विटर पर यूजर्स सहमत होते हैं तो वह कंपनी में अपनी हिस्सेदारी का 10 प्रतिशत बेचेंगे। इसके बाद टेस्ला का शेयर का प्राइस लगभग एक-चौथाई टूट गया था। मस्क ने इसके बाद से अभी तक लगभग 14 अरब डॉलर (लगभग 1,06,800 करोड़ रुपये) के शेयर्स बेचे हैं।

Delaware कोर्ट में दाखिल किए गए इस मामले में मस्क के ट्वीट्स से जुड़े रिकॉर्ड देने की मांग की गई है। इनमें शेयर्स की बिक्री से जुड़े ट्वीट्स की पहले से स्वीकृति लेने से जुड़े डॉक्युमेंट्स भी शामिल हैं। मार्च में एक अन्य शेयरहोल्डर्स ने मस्क और कंपनी के बोर्ड के खिलाफ मामला दायर किया था। इसमें SEC के साथ किए गए समझौते का उल्लंघन करने और शेयरहोल्डर्स को भारी नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया था।

इस वर्ष Tesla की ग्रोथ अन्य ग्लोबल ब्रांड्स के मुकाबले में बहुत अधिक रही है। इसकी ब्रांड वैल्यू में काफी बढ़ोतरी हुई है और यह 36.27 अरब डॉलर पर पहुंच गई। Tesla पहली बार दुनिया के 20 सबसे अधिक वैल्यू वाले ब्रांड्स में शामिल हुई है। इसके साथ ही कंपनी के CEO, Elon Musk की वेल्थ भी तेजी से बढ़ी है।Tesla की ब्रांड वैल्यू इस वर्ष 184 प्रतिशत बढ़ी है। यह ग्रोथ सभी ग्लोबल ब्रांड्स से अधिक है। पिछले एक दशक में टेस्ला का बिजनेस काफी मजबूत हुआ है और इसने एक प्रभावशाली ग्लोबल ब्रांड के तौर पर अपनी जगह बनाई है।इस वर्ष तीन डिजिट में ग्रोथ हासिल करने वाला टेस्ला एकमात्र ब्रांड है। दूसरे स्थान पर Sephora है, जिसकी ग्रोथ केवल 37 प्रतिशत की है। टेस्ला की कारों की बिक्री अमेरिका और चीन जैसे कुछ देशों में अन्य ग्लोबल ऑटोमोबाइल कंपनियों की कारों को टक्कर  दे रही हैं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Tesla, Elon Musk, Stake, Tweet, Investor, Court

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. OnePlus 15 में मिलेगी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, Amazon के जरिए होगी बिक्री
  2. OnePlus 15 का प्राइस लीक! OnePlus 13 से होगा इतना सस्ता ...
  3. OnePlus 15 अगले हफ्ते हो रहा लॉन्च, 10 बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए
  4. Redmi Watch 6 हुई लॉन्च: 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और 24 दिन तक का बैटरी बैकअप! जानें कीमत और फीचर्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. Honor Magic 8 Lite के लॉन्च की तैयारी, 7,500mAh हो सकती है बैटरी
  2. Nothing Phone (3a) Lite आया गीकबेंच पर नजर, मीडियाटेक डाइमेंसिटी, एंड्रॉयड 15 से होगा लैस
  3. Xiaomi ला रही गजब सिक्योरिटी कैमरा, 2K UHD वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ रात में भी मिलेगी क्लियर फुटेज!
  4. Samsung के इस पॉपुलर फोन के यूजर्स नहीं उठा पाएंगे Android 17 के लुत्फ, मिल रहा है आखिरी अपडेट
  5. OnePlus 15 में मिलेगी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, Amazon के जरिए होगी बिक्री
  6. Zoho Pay: तैयार हो जाइए! गूगल पे, फोन पे, पेटीएम को टक्कर देने आ रहा Zoho का पेमेंट ऐप
  7. कंप्यूटर से कनेक्ट हो जाएगा मोबाइल, ये हैं सिंपल स्टेप्स
  8. AI का बुरा असर दिखने लगा है! 2025 में लाखों लोग गवां चुके हैं नौकरी, ये भारतीय कंपनियां भी नहीं हैं पीछे
  9. OnePlus 15 अगले हफ्ते हो रहा लॉन्च, 10 बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए
  10. OTT Release This Week: परम सुंदरी, कुरुक्षेत्र पार्ट-2, महाभारत- एक धर्मयुद्ध जैसी मूवी, सीरीज इस हफ्ते देखें यहां
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.