Tesla इलेक्ट्रिक कार का सेल्फ ड्राइविंग सिस्टम चांद को समझ बैठा ट्रैफिक लाइट, वीडियो देखें...

खबर लिखे जाने तक वीडियो को 11 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका था, साढ़े तीन हजार से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका था और करीब 14 हजार से ज्यादा लोगों द्वारा लाइक किया जा चुका था। 

विज्ञापन
नितेश पपनोई, अपडेटेड: 28 जुलाई 2021 18:07 IST
ख़ास बातें
  • Tesla कार के ऑटोपायलेट सिस्टम ने चांद को समझ लिया पीली ट्रैफिक लाइट
  • कार चालक ने वीडियो बना कर ट्विटर पर किया साझा
  • टेस्ला के मालिक Elon Musk को टैग कर उन्हें दी इसे जांचने की सलाह

Tesla कार ऑटोपायलेट सिस्टम से लैस आती है और फुल सिस्टम एक्सेस के लिए एक्स्ट्रा पेमेंट करना पड़ता है

कंप्यूटर और मानव दिमाग के बीच कौन बेहतर है? इस सवाल का जवाब शायद कोई नहीं दे सकता है। कुछ का मानना है कि कंप्युटर और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस ज्यादा तेज़ और सटीक है, लेकिन कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस मशीनों और प्रोग्राम का रचेता भी तो मानव ही है। अब आधुनिक इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी Tesla को ही ले लो, कंपनी की सभी इलेक्ट्रिक कार एक खास ऑटोपायलट फीचर से लैस है, जो कार को पूरी तरह से अपने आप कंट्रोल करने में सक्षम है। हालांकि, इस ऑटोपायलेट से भी कई बार गलतियां हुई है और एक नई गलती ऐसी है, जिसकी वजह से लोग Tesla की टांग खींच रहे हैं। दरअसल, अमेरिका में रोड पर चलते हुए एक टेस्ला कार ने आसमान में पीले रंग में चमकते चांद को ट्रैफिक लाइट में मौजूद पीली बत्ती समझ लिया।

दसअसल, यह किस्सा अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना का है, जहां एक Tesla कार मालिक अपनी कार को राजमार्ग पर चला रहा था कि अचानक आसमान में चमक रहे चांद को कार के ऑटोपायलट ने ट्रैफिक लाइट की पीली बत्ती समझ लिया और कार चालक को कार की रफ्तार कम करने का अलर्ट जारी करना शुरू कर दिया। इस चालक ने इस घटना का वीडियो बनाया और उसे अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा भी किया। जॉर्डन नेल्सन (Jordan Nelson) नाम के इस टेस्ला मालिक ने अपने ट्वीट में टेस्ला मालिक एलन मस्क (Elon Musk) को भी टैग किया। 
 

उन्होंने अपने ट्वीट में एलन मस्क को कहा कि उनकी टीम को चांद को ट्रैफिक लाइट समझने वाले इस ऑटोपायलट सिस्टम को जांचना चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि उनकी कार चांद को पीली ट्रैफिक लाइट समझ रही थी और सिस्टम कार को धीमा रख रहा था।

नेल्सन ने ViralHog को बताया कि उन्होंने Tesla के फुल सेल्फ-ड्राइविंग फीचर का सब्सक्रिप्शन खरीदा था। बता दें कि टेस्ला ने हाल ही में घोषणा की थी कि टेस्ला मालिक वाहन खरीदते समय फुल सेल्फ-ड्राइविंग फीचर को अपनाने के लिए 10,000 डॉलर का भुगतान एक साथ करने के बजाय इसे 99 डॉलर या 199 डॉलर प्रति माह कीमत पर भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

घटना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा (अनुवादित) "मैं इसे आज़माने के लिए स्थानीय 4-लेन हाइवे पर गया और देखा कि कार थोड़ी झिझक रही थी, जैसे कि वह धीमा होना चाहती थी, जबकि वहां उसे सामान्य रूप से मेरी निर्धारित स्पीड पर बने रहना था, क्योंकि कार के समाने कोई नहीं था।" उन्होंने आगे बताया कि जब उन्होंने ऊपर देखा, तो पाया कि चांद बिल्कुल सामने था और क्योंकि वेस्ट कोस्ट में जंगल में लगी आग के धुएं के बीच चांद का रंग पीला दिखाई दे रहा था, यह कार के ऑटोपायलट को धोखा दे रहा था।
Advertisement

खबर लिखे जाने तक वीडियो को 11 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका था, साढ़े तीन हजार से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका था और करीब 14 हजार से ज्यादा लोगों द्वारा लाइक किया जा चुका था। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Pixel 9 पर Rs 22,000 की छूट फिर कब मिलेगी? कहीं मिस न हो जाए डील, यहां जानें सब कुछ
  2. आपका फोन ही बन जाएगा TV का रिमोट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
  3. Vivo V60 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6,500mAh की होगी बैटरी
#ताज़ा ख़बरें
  1. AI से कौन सी नौकरी जाएगी? Microsoft की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा!
  2. आपका फोन ही बन जाएगा TV का रिमोट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
  3. Amazon Great Freedom Festival Sale: OnePlus Pad Lite, Redmi Pad 2, Honor Pad X9 जैसे 15K वाले टैबलेट पर छूट
  4. UPI ट्रांजैक्शंस ने 19.47 अरब के साथ जुलाई में बनाया रिकॉर्ड
  5. Apple ने लॉन्च के बाद से बेचे 3 अरब iPhone, सेल्स में भारत की बढ़ रही हिस्सेदारी
  6. Pixel 9 पर Rs 22,000 की छूट फिर कब मिलेगी? कहीं मिस न हो जाए डील, यहां जानें सब कुछ
  7. Amazon Great Freedom Festival Sale: MiVi, Zebronics और कई ब्रांड्स के साउंडबार पर बड़ा डिस्काउंट
  8. Amazon Great Freedom Festival Sale: स्मार्ट TVs को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका
  9. Vivo V60 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6,500mAh की होगी बैटरी
  10. Rs 1 में 30 दिन तक रोज 2GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग, जानें क्या है BSNL का Azadi ka Plan?
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.