312km माइलेज वाली Tata Nexon Electric में लगी आग, सरकार ने DRDO को दिया जांच का आदेश

Tata Nexon EV भारत में 2020 में लॉन्च की गई थी। Nexon EV में Ziptron टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है। इसमें 30.2 kWh लिथियम आयन बैटरी दी गई है। रेंज की बात करें तो कंपनी द्वारा दावा किया जाता है कि Nexon EV की अधिकतम 312 किमी रेंज प्रदान करती है।

विज्ञापन
साजन चौहान, अपडेटेड: 27 जून 2022 11:30 IST
ख़ास बातें
  • Tata Nexon EV भारत में 2020 में लॉन्च की गई थी।
  • Nexon EV में Ziptron टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है।
  • Nexon EV अधिकतम 312 किमी रेंज प्रदान करती है।

Nexon EV में Ziptron टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है।

Photo Credit: Tata Motors

Tata Nexon EV भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय और बिकने वाली इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी है। हाल ही में महाराष्ट्र में Tata Nexon EV में आग लगने के बाद सरकार ने डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) से इस मामले की जांच करने को कहा है। ऑर्गेनाइजेशन को पहले केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स में आग लगने की घटनाओं को चेक करने का काम दिया गया था। टाटा मोटर्स आइसोलेटिड थर्मल घटना के पीछे के कारणों को भी चेक कर रही है। टाटा मोटर्स ने कहा कि Tata Nexon EV में आग लगने की वजहों का पता लगाने के लिए डिटेल्स से जांच की जा रही है। आपको बता दें कि Tata Nexon EV में कुछ दिन पहले मुंबई के वसई वेस्ट में आग लगी थी। कार मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी थी और तभी अचानक आग लग गई।

DRDO द्वारा की गई एक जांच में संगठन ने बैटरी में बड़ी दिक्कत देखी थी। एजेंसी ने साफ किया कि Okinawa Autotech, Pure EV, Jitendra Electric Vehicles, Ola Electric और Boom Motors जैसे इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स निर्माताओं ने लागत में कटौती के लिए लोअर ग्रेड मैटेरियल का इस्तेमाल किया हो सकता है।

ईवी में आग लगने के बाद Tata Motors ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट भी साझा किया था। स्टेटमेंट में कहा गया कि "सोशल मीडिया पर हाल ही में थर्मल घटना के फैक्ट का पता लगाने के लिए एक बड़ी जांच की जा रही है। हम अपनी पूरी जांच के बाद डिटेल वाली रिपोर्ट साझा करेंगे। हम अपने वाहनों और उनके यूजर्स की सेफ्टी के लिए प्रतिबद्ध हैं। करीब चार सालों में 30 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों ने पूरे देश में 10 करोड़ किमी से ज्यादा दूरी तय करने के बाद पहली घटना है। Tata Nexon EV वर्तमान में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली लोकप्रिय EV है। ऐसा पहली बार है जब किसी नेक्सॉन ईवी में आग लगी है। पूरी जांच होने के बाद ही सही वजह का पता चलेगा।

Tata Nexon EV भारत में 2020 में लॉन्च की गई थी। Nexon EV में Ziptron टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है। इसमें 30.2 kWh लिथियम आयन बैटरी दी गई है। रेंज की बात करें तो कंपनी द्वारा दावा किया जाता है कि Nexon EV की अधिकतम 312 किमी रेंज प्रदान करती है। इलेक्ट्रिक मोटर 129 पीएस और 245 एनएम का टार्क जनरेट करती है।
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Tata Nexon EV, DRDO, Tata Nexon Electric Fire

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Upcoming Smartphones in India 2025: Google Pixel 10 सीरीज से लेकर Lava Agni 4 तक, ये हैं अपकमिंग स्मार्टफोन
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Great Freedom Festival Sale: Hitachi, Carrier, Daikin और कई ब्रांड्स के एयर कंडीशनर पर भारी डिस्काउंट
  2. Amazon की फ्रीडम फेस्टिवल सेल में Samsung, LG और कई ब्रांड्स के रेफ्रीजरेटर्स पर 55 प्रतिशत तक डिस्काउंट
  3. Upcoming Smartphones in India 2025: Google Pixel 10 सीरीज से लेकर Lava Agni 4 तक, ये हैं अपकमिंग स्मार्टफोन
  4. AI से कौन सी नौकरी जाएगी? Microsoft की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा!
  5. आपका फोन ही बन जाएगा TV का रिमोट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
  6. Amazon Great Freedom Festival Sale: OnePlus Pad Lite, Redmi Pad 2, Honor Pad X9 जैसे 15K वाले टैबलेट पर छूट
  7. UPI ट्रांजैक्शंस ने 19.47 अरब के साथ जुलाई में बनाया रिकॉर्ड
  8. Apple ने लॉन्च के बाद से बेचे 3 अरब iPhone, सेल्स में भारत की बढ़ रही हिस्सेदारी
  9. Pixel 9 पर Rs 22,000 की छूट फिर कब मिलेगी? कहीं मिस न हो जाए डील, यहां जानें सब कुछ
  10. Amazon Great Freedom Festival Sale: MiVi, Zebronics और कई ब्रांड्स के साउंडबार पर बड़ा डिस्काउंट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.