Snapdeal Diwali Sale: मोबाइल, लैपटॉप और अन्य प्रोडक्ट पर ऑफर

स्नैपडील ने दिवाली से पहले अपनी त्यौहारी सीज़न सेल अनबॉक्स दिवाली सेल का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने इस सेल के साथ फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल और अमेज़न इंडिया की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल को चुनौती देने की तैयारी की है। स्नैपडील अनबॉक्स दिवाली सेल 13 अक्टूबर, शुक्रवार से शुरू होकर 16 अक्टूबर, सोमवार तक चलेगी।

Snapdeal Diwali Sale: मोबाइल, लैपटॉप और अन्य प्रोडक्ट पर ऑफर
विज्ञापन
स्नैपडील ने दिवाली से पहले अपनी त्यौहारी सीज़न सेल अनबॉक्स दिवाली सेल का  ऐलान कर दिया है। कंपनी ने इस सेल के साथ फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल और अमेज़न इंडिया की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल को चुनौती देने की तैयारी की है। स्नैपडील अनबॉक्स दिवाली सेल 13 अक्टूबर, शुक्रवार से शुरू होकर 16 अक्टूबर, सोमवार तक चलेगी। ई-कॉमर्स कंपनी स्मार्टफोन, लैपटॉप, टेलीविज़न और कई दूसरी कैटेगरी के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर छूट देगी। स्नैपडील कई तरह के बैंक कार्ड के साथ डिस्काउंट और कैशबैक भी ऑफर कर रही है।

इसके साथ ही, स्नैपडील सेल के दौरान धमाका डील का भी आयोजन करेगी जिसके तहत एलईडी टेलीविज़न, एक्सटर्नल हार्डडिस्क, यूएसबी ड्राइव, पीसी और लैपटॉप एक्सेसरी व ऑडियो सिस्टम समेत कई दूसरे प्रोडक्ट पर डिस्काउंट व मनी बैक ऑफर मिलेंगे।

स्नैपडील अनबॉक्स दिवाली सेल कैशबैक ऑफर
14 अक्टूबर से शुरू हो रही बाकी  दोनों त्यौहारी सेल अलग, स्नैपडील कई अलग-अलग बैंक कार्ड पर कैशबैक ऑफर दे रही है। शुक्रवार को सिटी क्रेडिट कार्ड के साथ कम से कम 2,000 रुपये की खरीद पर 15 प्रतिशत कैशबैक (2,000 रुपये तक) मिलेगा। एचएसबीसी क्रेडिट और डेबिट कार्डधारकों को सेल के हर दिन 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

13 अक्टूबर, शुक्रवार को सेल के पहले दिन एचडीएफसी बैंक कार्ड ग्राहकों को अतिरिक्त 10 प्रतिशत इंस्टेंट छूट मिलेगी। जबकि 14 अक्टूबर, शनिवार को स्टैंडर्ड चार्टर्ड कार्ड यूज़र को भी घरेलू सामान और खाने की चीजों पर इतनी ही छूट मिलेगी।

स्नैपडील अनबॉक्स दिवाली सेल में मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डील पर ऑफर
स्नैपडील अनबॉक्स दिवाली सेल के तहत, लोकप्रिय स्मार्टफोन पर फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा और इसके अलावा बैंक कार्ड ऑफर भी हैं। वीवो वी5 प्लस 64 जीबी गोल्ड कलर वेरिएंट पर 28 प्रतिशत की छूट मिल रही है और यह 19,549 रुपये में उपलब्ध है। अगर आप इस कीमत के साथ कोई बैंक कार्ड ऑफर भी लगाते हैं तो वीवो वी5 प्लस को 17,549 रुपये (2,000 रुपये अधिकतम कैशबैक के बाद) तक में खरीद सकते हैं। इसके अलावा 20 मेगापिक्सल मूनलाइट सेल्फी कैमरे के साथ आने वाला वीवो वी5एस 15,799 रुपये में उपलब्ध है। जियोनी ए1 स्मार्टफोन 15,348 रुपये में, मोटो एम 14,999 रुपये और मोटो जी5एस 14,295 रुपये में मिल रहा है।

लैपटॉप की बात करें तो छठवीं जेनरेशन इंटेल कोर आई3 और 4 जीबी रैम/1टीबी हार्डडिस्क के साथ आने वाला Lenovo Ideapad 80XH01GEIN Notebook 21 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 24,999 रुपये में मिल रहा है। HP 15-bu003tu लैपटॉप में छठवीं जेनरेशन इंटेल कोर आई3 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम व 1 टीबी हार्डडिस्क स्टोरेज है और यह लैपटॉप 18 प्रतिशत छूट के साथ 26,499 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा कई और लैपटॉप पर भी छूट व ऑफर दिए जा रहे हैं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Honda के टू-व्हीलर्स की अप्रैल में बिक्री 45 प्रतिशत बढ़ी 
  2. Amazon Great Summer Sale 2024: Apple, Asus, Dell सहित कई ब्रांड्स के लैपटॉप पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, ये हैं सभी डील्स
  3. Ulefone के इस रगेड फोन में है 15,600mAh बैटरी, 200MP कैमरा और 120W चार्जिंग सपोर्ट, जानें कीमत
  4. Xiaomi का यह AI स्मार्ट कैमरा पहचान लेता है बच्चे की हंसी और खांसी, साथ में मिलता है 5-इंच का मॉनिटर
  5. Caviar की इस कस्टम ई-बाइक को खरीदने पर फ्री मिलेगा कस्टम iPhone 15 Pro! लेकिन पहले जान लें कीमत
  6. Google ऐप से कॉलिंग के समय दिखाई और सुनाई देंगे विजुअल और साउंड इफेक्ट, ऐसे करें एक्टिवेट
  7. Maruti Suzuki की अप्रैल में बिक्री बढ़कर 1,68,089 यूनिट्स पर पहुंची
  8. Redmi ने बेचे 1.5 करोड़ Note 13 सीरीज स्‍मार्टफोन्‍स, Amazon सेल में मिल रही तगड़ी छूट!
  9. Mahindra की SUV की बिक्री 18 प्रतिशत बढ़ी, Thar, XUV700 की जोरदार डिमांड
  10. लॉन्‍च से पहले लीक हुई Samsung Galaxy F55 5G की कीमत! आप भी जानें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »