स्नैपडील सेल पहला दिनः रेडमी नोट 3, ले मैक्स 2 और गैलेक्सी जे2 प्रो मिल रहे हैं सस्ते में

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 2 अक्टूबर 2016 10:02 IST
फ्लिपकार्ट की तरह ई-कॉमर्स साइट स्नैपडील की दिवाली सेल का आगाज हो गया है। स्नैपडील अनबॉक्स दिवाली सेल 2-6 अक्टूबर तक चलेगी। इसके साथ इस सेल के दौरान इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर मिलने वाली छूट का भी खुलासा हो गया है। सेल के दौरान कई स्मार्टफोन और टैबलेट पर छूट दी जा रही है। लैपटॉप, पावरबैंक, हार्डडिस्क और टेलीविज़न सेट सस्ते में मिल रहे हैं।

स्नैपडील ने खास सेल की खातिर सिटी बैंक के साथ समझौता किया है। अगर आप बिल का भुगतान सिटी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से करते हैं तो आपको 20 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके लिए आपको कम से कम 1,000 रुपये की खरीदारी करने पड़ेगी और अधिकतम छूट 2,000 रुपये की होगी। वैसे, सैमसंग और चुनिंदा स्मार्टफोन की खरीदारी पर आपको इस ऑफर का फायदा नहीं मिल पाएगा। इसके अलावा यूज़र के पास बजाज फिनसर्व का नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प भी मौजूद रहेगा।

अब बात आपके काम के ऑफर की।

1. शाओमी रेडमी नोट 3
बेहद ही लोकप्रिय शाओमी रेडमी नोट 3 का 32 जीबी वेरिएंट सेल के दौरान 10,999 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 16,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। ऑफर में फोन का डार्क ग्रे और गोल्ड कलर वेरिएंट उपलब्ध है। इस हैंडसेट के रिव्यू में हमने कहा था कि अगर कुछ कमियों को नज़रअंदाज कर दें तो शाओमी रेडमी नोट 3 आज की तारीख में बाजार में 15,000 से कम में उपलब्ध सबसे बेहतर स्मार्टफोन है।

आईफोन 5स (16 जीबी)
वैसे ऐप्पल अब आईफोन 5एस नहीं बनाती है, लेकिन यह मार्केट में अब भी उपलब्ध है। अगर आप सस्ते आईफोन की तलाश में हैं तो स्नैपडील बेहतरीन ऑफर लेकर आई है। आईफोन 5एस स्मार्टफोन का 16 जीबी वेरिएंट 18,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसके अलावा आप पुराना हैंडसेट देकर अतिरिक्त 16,000 रुपये की छूट पा सकते हैं।
Advertisement

लेईको ले मैक्स 2
अगर आपको लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर पर चलने वाली सस्ते फोन की तलाश है तो लेईको ले मैक्स 2 आपकी सेवा में हाजिर है। सेल के दौरान यह 17,999 रुपये में मिलेगा। वैसे, इसकी आम कीमत 22,999 रुपये है। इस फोन के साथ भी एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध है। आप 16,000 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं। रिव्यू में हमने पाया था कि ले मैक्स 2 के डिस्प्ले का रिज़ॉल्यूशन बेहतरीन है। कैमरा, बैटरी लाइफ, सीडीएलए ऑडियो और स्ट्रीमिंग सर्विस फोन के पक्ष में जाते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी जे2 प्रो (16 जीबी)
सैमसंग ने हाल के दिनों में बजट और मिड रेंज सेगमेंट में कई स्मार्टफोन उतारे हैं। इनमें से एक है स्मार्ट ग्लो और एस बाइक फ़ीचर से लैस सैमसंग गैलेक्सी जे2 प्रो। बजट सेगमेंट के इस स्मार्टफोन को सेल के दौरान 400 रुपये सस्ते में बेचा जा रहा है। यह आपको 9,490 रुपये में मिल जाएगा। इसके साथ आप एक्सचेंज ऑफर (16,000 रुपये अधिकतम छूट) का फायदा उठा पाएंगे।
Advertisement

मोटोरोला मोटो जी टर्बो एडिशन
बजट सेगमेंट मोटोरोला का कोई सानी नहीं। स्नैपडील दिवाली सेल के दौरान मोटोरोला मोटो जी टर्बो एडिशन 9,999 रुपये में मिल जाएगा। इस हैंडसेट को 14,499 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन जनवरी महीने में इसकी कीमत 12,499 रुपये में कर दी गई थी। वाटरप्रूफ फ़ीचर और स्टॉक एंड्रॉयड, दो अहम कारण हैं जिसकी वजह से यूज़र मोटोरोला को चुनते हैं। क्विक चार्ज़िंग वैल्यू एडिशन की तरह है। हमारा मानना है कि मोटो जी टर्बो एडिशन खरीदना सुरक्षित और समझदारी भरा फैसला होगा। यह आपको निराश नहीं करेगा।
Advertisement

डेल इंसपिरॉन 3558 नोटबुक
अगर आप सस्ते लैपटॉप की तलाश में है तो डेल का इंसपिरॉन 3558 नोटबुक आपको पसंद आएगा। सेल के दौरान यह 24,999 रुपये में मिल रहा है। यह फिफ्थ जेनरेशन इंटल कोर आई3 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 1 टीबी हार्डडिस्क से लैस है। यह उबंतू लाइनेक्स प्रोसेसर पर चलता है।
Advertisement

इसके अलावा इंटेक्स एक्वा फिश स्मार्टफोन 4,799 रुपये, इंटेक्स क्लाउड ज्वेल 5,099 रुपये और माइक्रोमैक्स कैनवस फायर 4 स्मार्टफोन 4,389 रुपये में मिल जाएगा। रिलायंस जियो का सिम पाना है तो आप लाइफ विंड 3 को 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, डब्ल्यूडी का 1 टीबी यूएसबी 3.0 हार्ड ड्राइव 4,000 रुपये में मिल रहा है।

 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Snapdeal, Snapdeal Sale, Sanpdeal Offer

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. गाड़ी चलाते हुए सो गई लड़की, iPhone के इस फीचर ने बचाई जान, आप भी ऐसे करें एक्टिवेट
  2. Samsung Galaxy A17 5G vs Realme P4 5G vs Vivo T4R 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  3. 25 हजार रुपये सस्ता मिल रहा 64 मेगापिक्सल कैमरा वाला ये Pixel स्मार्टफोन, यहां गिरी कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. गाड़ी चलाते हुए सो गई लड़की, iPhone के इस फीचर ने बचाई जान, आप भी ऐसे करें एक्टिवेट
  2. Acer TravelLite Essential लैपटॉप लॉन्च: 32GB तक रैम, Intel और AMD प्रोसेसर ऑप्शन, कीमत Rs 32,999 से शुरू
  3. Poco ने इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया C85, MediaTek Helio G81-Ultra चिपसेट
  4. Flipkart Big Billion Days Sale 2025: विशलिस्ट बना लो! अनाउंस हुई सबसे बड़ी फेस्टिवल सेल
  5. 1 सेकंड में डाउनलोड होंगी कई मूवीज! चीन ने बनाया 6G चिप, मिलेगी 100Gbps स्पीड
  6. Honor ने लॉन्च किया X7d 5G, Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट
  7. Samsung Galaxy S26 Edge में हो सकती है 4,200 mAh की बैटरी, 3C सर्टिफिकेशन साइट पर हुई लिस्टिंग
  8. Flipkart Big Billion Days जल्द होगी शुरू, बंपर डिस्काउंट से होगी बचत
  9. OnePlus 15 में मिल सकती है ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, जल्द होगा लॉन्च
  10. Oppo A6 Max: 7000mAh बैटरी, 8GB रैम और OLED डिस्प्ले के साथ आया नया ओप्पो फोन, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.