Shell वह ब्रांड है, जिसे लोग पेट्रोल, डीजल और विभिन्न प्रकार के मोटर ऑयल के लिए जानते हैं। अब, एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह कंपनी तेजी से ग्रीन मोबिलिटी की ओर कदम बढ़ा रही है। कंपनी ने पिछले साल Lotus International नाम की एक कंपनी के साथ साझेदारी के तहत Shell Ride नाम का ब्रांड स्थापित किया था, जिसने अब कथित तौर पर कई इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रिक स्कूटर की घोषणा की है।
The Verge के
अनुसार, Shell Ride ने SR-5S के साथ-साथ SR-4S और SR-6S इलेक्ट्रिक स्कूटर को घोषित किया है। रिपोर्ट बताती है कि इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को Shell न ही बना रही है और न ही बेच रही है, बल्कि कंपनी ने अपना नाम इस्तेमाल करने का लाइसेंस Lotus International को दिया है और यदि आप सोच रहे हैं कि यह लोकप्रिय कार निर्माता Lotus है, तो आप गलत हैं। दिलचस्प बात यह है कि रिपोर्ट में कहा गया है कि लोटस इंटरनेशनल भी इन ई-स्कूटर्स को नहीं बनाती है, लेकिन इनके डिस्ट्रिब्यूशन और मार्केटिंग को संभालती है।
ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट के
अनुसार, फिलहाल केवल SR-5S इलेक्ट्रिक स्कूटर ही सेल के लिए उपलब्ध है, जिसकी कीमत 529.99 डॉलर (करीब 42,000 रुपये) है। इसके अलावा, SR-4S की कीमत 499.99 डॉलर (करीब 40,000 रुपये) और SR-6S की कीमत 799.99 डॉलर (करीब 64,000 रुपये) है। ये दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर फिलहाल सेल के लिए उपलब्ध नहीं हैं। वेबसाइट से यह भी पता चलता है कि Shell Ride जल्द SR-3B, SR-4B और SR-5B नाम से तीन इलेक्ट्रिक बाइक भी लाने की तैयारी में है। इनमें से SR-3B की कीमत 1,199.99 डॉलर (करीब 96,000 रुपये) और अन्य दो की कीमत एक समान 1,899.99 डॉलर (करीब 1.51 लाख रुपये) बताई गई है।
इनमें से सेल लिए उपलब्ध मॉडल SR-5S की बात करें, तो इस ई-स्कूटर की मैक्सिमम रेंज 30-32 km है और टॉप स्पीड 25-32 kmph है। वहीं, SR-6S की टॉप स्पीड SR-5S के समान है, लेकिन इसकी रेंज 32-40 km है। आखिर में SR-4S आता है, जो लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसकी टॉप स्पीड 16-20 kmph और मैक्सिमम रेंज 11-13 km है।
वहीं, SR-3B और SR-4B इलेक्ट्रिक बाइक की मैक्सिमम रेंज 48-80 km होगी, जबकि SR-5B की फुल चार्ज रेंज करीब 40 km बताई गई है।