चाइनीज सैटेलाइट फोन से आतंकियों की मदद? पहलगाम अटैक में इस ब्रांड का नाम आया सामने

Huawei के कुछ लेटेस्ट फोन जैसे Mate 60 Pro वगैरह में डायरेक्ट सैटेलाइट से कनेक्ट होने की क्षमता होती है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • अटैक साइट पर चाइनीज कंपनी Huawei का सैटेलाइट-इनेबल्ड स्मार्टफोन मिला है
  • यह नॉर्मल फोन नहीं, सीधा सैटेलाइट से बात करने वाला फोन बताया जा रहा है
  • इस तरह के डिवाइस का यूज कानूनी रूप से केवल सुरक्षा एजेंसियों करती हैं
चाइनीज सैटेलाइट फोन से आतंकियों की मदद? पहलगाम अटैक में इस ब्रांड का नाम आया सामने

Representative Image

Photo Credit: Unsplash/ I'M ZION

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच के दौरान एक बड़ा खुलासा हुआ है। सिक्योरिटी एजेंसियों को वहां कथित तौर पर चाइनीज कंपनी Huawei का एक सैटेलाइट-इनेबल्ड स्मार्टफोन मिला है। यह नॉर्मल फोन नहीं, सीधा सैटेलाइट से बात करने वाला फोन बताया जा रहा है। सैटेलाइट डिवाइस का यूज कानूनी रूप से केवल सुरक्षा एजेंसियों द्वारा किया जा सकता है, लेकिन पहले भी देखा गया है कि आंतकी हमलों में इनका यूज किया गया था। हालांकि, यहां पारंपरिक सैटेलाइट फोन नहीं, बल्कि एक आम स्मार्टफोन का नाम सामने आया है।

आंतरिक सूत्रों का हवाला देते हुए रिपब्लिक वर्ल्ड की रिपोर्ट दावा करती है कि जांच एजेंसियों को इस फोन की एक्टिविटी अटैक के वक्त पहलगाम के आसपास मिली थी। यानी जब हमला हो रहा था, उस दौरान यह फोन उस एरिया में मूव कर रहा था। इससे शक और भी गहरा हो गया कि आतंकियों के पीछे कोई हाई-टेक कम्युनिकेशन सेटअप काम कर रहा था।

Huawei के कुछ लेटेस्ट फोन जैसे Mate 60 Pro वगैरह में डायरेक्ट सैटेलाइट से कनेक्ट होने की क्षमता होती है। ये फोन चीन के Tiantong-1 सैटेलाइट सिस्टम के जरिए काम करते हैं। मतलब, बिना किसी मोबाइल नेटवर्क या Wi-Fi के भी सीधा आसमान में घूमते सैटेलाइट से कनेक्शन।

ये दिखने में भी नॉर्मल फोन जैसे लगते हैं, जिससे इसमें ना कोई बड़ा एंटीना दिखाई देता है और ना कोई एक्स्ट्रा सेटअप की जरूरत होती है।

रिपोर्ट बताती है कि अब सिक्योरिटी एजेंसियां ये पता लगाने में लगी हैं कि इस फोन का आतंकियों से क्या कनेक्शन था और इसका कितना इस्तेमाल हुआ। अगर इस तरह के हाई-टेक गैजेट्स आतंकवाद में घुस चुके हैं, तो वाकई में भविष्य में दुनियाभर के देशों को अपनी निगरानी और भी एडवांस बनानी होगी।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Huawei, Huawei satellite phones, Pahalgam
नितेश पपनोई

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »