Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर गुजरात में Rs 20 हजार रुपये तक क्यों है सस्ता? जानें अपने राज्य की कीमतें

इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Electric vehicles) की कीमत विभिन्न राज्यों में अलग क्यों होती है? इसका सीधा और सरल उत्तर है राज्यों द्वारा इलेक्ट्रिक गाड़ियों में दी जाने वाली सब्सिडी।

विज्ञापन
नितेश पपनोई, अपडेटेड: 17 अगस्त 2021 20:04 IST
ख़ास बातें
  • Ola S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को 15 अगस्त को लॉन्च किया गया था
  • स्कूटर में दमदार पावर के साथ मिलती है जबरदस्त रेंज
  • राज्य सरकारों की सब्सिडी और FAME II पॉलिसी का कीमत पर पड़ेगा असर

Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिल्ली में कीमत 99,999 रुपये है

Ola ने 15 अगस्त को देश में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola Scooter लॉन्च किया। इस स्कूटर में बेहतरीन रेंज मिलती है और कंपनी के दावे अनुसार, यह दमदार पावर से लैस है। Ola Electric Scooter को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, पहला S1 और दूसरा S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर। इन्हें मजह 499 रुपये में बुक किया जा सकता है। हालांकि इनकी कीमत अलग-अलग राज्यों में अलग है। स्कूटर की दिल्ली में कीमत 99,999 रुपये से शुरू होती है, लेकिन गुजरात में यह दिल्ली से सस्ता है। इसी प्रकार, महाराष्ट्र समेत अन्य कई राज्यों में इसकी कीमत दिल्ली और गुजरात से ज्यादा है। लेकिन ऐसा क्यों? चलिए जानते हैं। 

इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Electric vehicles) की कीमत विभिन्न राज्यों में अलग क्यों होती है? इसका सीधा और सरल उत्तर है राज्यों द्वारा इलेक्ट्रिक गाड़ियों में दी जाने वाली सब्सिडी। दरअसल, हाल ही में केंद्र सरकार ने अपनी FAME-II पॉलिसी में बदलाव किए थे, जिसके तहत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स (Electric two-wheelers) और इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर्स (Electric four-wheelers) की कीमत पर छूट दी जाती है। यह छूट सभी इलेक्ट्रिक वाहनों पर समान होता है, लेकिन हाल के दिनों में, कई राज्य सरकारों ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अपनी एक अलग सब्सिडी की घोषणा की थी। कुछ राज्यों में इलेक्ट्रिक वाहनों पर कम सब्सिडी मिलती है, तो कुछ राज्यों ने दिल खोल के सब्सिडी देने का एलान किया। राज्य सरकारों द्वारा दी जाने वाली इन अलग-अलग सब्सिडी के चलते वाहनों की इफेक्टिव कीमत पर भी अंतर आता है।
 

Ola S1, S1 Pro price in different states

Ola S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर के मामले में भी कुछ ऐसा ही है। गुजरात में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे सस्ता है, जहां S1 की कीमत 79,999 रुपये और S1 Pro की कीमत 1,09,999 रुपये है। वहीं, दिल्ली में S1 की कीमत 85,099 रुपये और S1 Pro की कीमत 1,10,499 रुपये है।
 

राजस्थान में S1 की कीमत 89,968 रुपये और S1 Pro की कीमत 1,19,138 रुपये है महाराष्ट्र में इनकी कीमत क्रमश: 94,999 रुपये और 1,24,999 रुपये है। इन चारों राज्यों को छोड़ कर अन्य सभी राज्यों में Ola S1 और S1 Pro की कीमत क्रमश: 99,999 रुपये और 129,999 रुपये है।
 

Ola S1, S1 Pro specifications, features

इसकी खासियतों की बात करें, तो युवाओं को लुभाने के लिए कंपनी ने स्कूटर को 10 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है और साथ ही ऑर्टिफिशियल साउंड सिस्टम भी दिया है। स्कूटर 4G कनेक्टिविटी सिस्टम से लैस आता है, जिससे यह इंटरनेट से कनेक्ट रह सकता है। इसमें राइडर अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट कर सकता है और ऐप के जरिए स्कूटर को लॉक/अनलॉक तक कर सकता है।  'Hey Google' की तरह यह 'Hey Ola' बोलने से आपका कहा मान सकता है। आप वॉइस कमांड के जरिए म्यूज़िक चला सकते हैं या जीपीएस नेविगेशन के लिए लोकेशन सेट कर सकते हैं। इसके अलावा आप किसी को कॉल भी कर सकते हैं। ये सभी जानकारियां दिखाने के लिए स्कूटर में 7-इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले मौजूद है और साथ ही इसमें इन-बिल्ट स्पीकर भी शामिल है।

la इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.9 kWh क्षमता का बैटरी पैक मिलता है, जिसकी बदौलत स्कूटर सिंगल चार्ज में 181 किलोमीटर तक चल सकता है। इस बैटरी पैक को फुल चार्ज होने में लगभग 6 घंटे का समय लगता है। कंपनी का दावा है कि बैटरी को 18 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें 8.5 kW तक पावर जेनरेट करने की क्षमता रखने वाली मोटर का इस्तेमाल किया गया है और कंपनी का दावा है कि स्कूटर महज 3 सेकेंड में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इसमें तीन अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं - नॉर्मल, स्पोर्ट और हाइपर। रेंज और पावर मोड्स के हिसाब से बदलती है। ज्यादा पावर इस्तेमाल करने पर रेंज कम निकलती है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Amazon Great Indian Festival 2025 Sale: OnePlus 13 पर आ गई साल की सबसे बड़ी डील
  2. भारत में 6G की जबरदस्त तैयारी, गांव से लेकर आसमान तक चलेगा तेज इंटरनेट
  3. Xiaomi 15T में मिल सकता है MediaTek Dimensity 8400 Ultra चिपसेट, 5,500mAh बैटरी
  4. Meta Ray-Ban Display स्मार्ट ग्लासेस 12MP कैमरा और डिस्प्ले के साथ लॉन्च, उंगलियों के इशारों पर करेगा काम
#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत में 6G की जबरदस्त तैयारी, गांव से लेकर आसमान तक चलेगा तेज इंटरनेट
  2. Meta Ray-Ban Display स्मार्ट ग्लासेस 12MP कैमरा और डिस्प्ले के साथ लॉन्च, उंगलियों के इशारों पर करेगा काम
  3. Kodak Matrix QLED TV 43, 50, 55 और 65 इंच डिस्प्ले में लॉन्च, जानें कैसे हैं फीचर्स और कीमत
  4. Amazon Great Indian Festival 2025 Sale: OnePlus 13 पर आ गई साल की सबसे बड़ी डील
  5. Honda ने पेश की WN7 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, 130 किलोमीटर की रेंज
  6. Xiaomi 15T में मिल सकता है MediaTek Dimensity 8400 Ultra चिपसेट, 5,500mAh बैटरी
  7. क्रिप्टो एक्सचेंजों के लिए जरूरी हुआ सायबर सिक्योरिटी ऑडिट, केंद्र सरकार का फैसला
  8. Redmi 15R 5G: 6000mAh बैटरी और 12GB रैम के साथ लॉन्च हुआ 'बजट' रेडमी फोन, जानें कीमत
  9. iPhone 14 Pro मिलेगा 57 हजार से भी सस्ता, ControlZ के द ग्रेट वैल्यू डेज में OnePlus पर भी बंपर छूट
  10. Proxgy ThumbPay: स्मार्टफोन-QR को भूल जाइए, अंगूठे से होंगे डिजिटल पेमेंट!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.