• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • 181 km तक रेंज वाले Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का धमाल, सितंबर में सेल्स हुई तिगुनी

181 km तक रेंज वाले Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का धमाल, सितंबर में सेल्स हुई तिगुनी

Ola ने हाल ही में पिछले महीने 20 एक्सपीरिएंस सेंटर खोलने के साथ देश में अपने D2C रिटेल फुटप्रिंट का भी विस्तार किया है। मार्च 2023 तक, भारत में 200 सेंटर खोलने की तैयारी है।

181 km तक रेंज वाले Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का धमाल, सितंबर में सेल्स हुई तिगुनी

Ola के पोर्टफोलियो में वर्तमान में S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं

ख़ास बातें
  • Ola Electric ने सितंबर 2022 में 9,634 यूनिट्स बेचें
  • अगस्त 2022 की तुलना में करीब तीन गुना बढ़ी सेल
  • Ola S1 की भारत में कीमत 99,999 रुपये तय की गई है
विज्ञापन
Ola Electric ने इस साल सितंबर में इलेक्ट्रिक स्कूटर की सितंबर में 9,634 यूनिट्स बेचीं हैं। बता दें कि कंपनी के लिए यह एक बड़ी उछाल है, क्योंकि अगस्त 2022 में ओला इलेक्ट्रिक ने 3,421 यूनिट्स बेचीं थी, जो लगभग तीन गुना है। ओला इलेक्ट्रिक के पोर्टफोलियो में इस समय S1 सीरीज है, जो दो वेरिएंट में आता है - स्टैंडर्ड S1 और प्रीमियम S1 Pro ई-स्कूटर। दोनों में कुछ अंतर हैं, लेकिन डिजाइन और लुक के मामले में दोनों एक समान हैं।

Ola Electric ने घोषणा की है कि कंपनी ने सितंबर 2022 में 9,634 यूनिट्स बेचें। जैसा कि हमने बताया, यह ई-स्कूटर की सेल्स में तीन गुना का इजाफा है, क्योंकि अगस्त 2022 में Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज के 3,421 यूनिट्स बेचे गए थे। कंपनी का कहना है कि बिक्री बढ़ने के पीछे स्टैंडर्ड S1 की उपलब्धता है, जिसे हाल ही में उपलब्ध कराया गया था। इस मॉडल की परचेज विंडो खोलने के पहले दिन 10,000 से अधिक S1 स्कूटर बिके थे। 

कंपनी का कहना है कि S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर भी प्रीमियम सेगमेंट में 'अच्छा' प्रदर्शन कर रहा है। ओला ने हाल ही में एक प्रेस रिलीज में घोषणा की थी कि "हाई डिमांड, लोकप्रिय प्रोडक्ट्स और सितंबर में बाजार हिस्सेदारी में लगभग 20% की बढ़ोतरी के साथ, Ola सेगमेंट को लीड कर रही है और अगली तिमाही में भी चार्ट में टॉप पर बनी रहेगी।"

कंपनी ने हाल ही में पिछले महीने 20 एक्सपीरिएंस सेंटर खोलने के साथ देश में अपने D2C रिटेल फुटप्रिंट का भी विस्तार किया है। मार्च 2023 तक, भारत में 200 सेंटर खोलने की तैयारी है।

बता दें कि Ola S1 की भारत में कीमत 99,999 रुपये तय की गई है, जो कि FAME II सब्सिडी समेत शुरुआती कीमत है, जिसमें राज्य सरकार की सब्सिडी को बाहर रखा गया है। यह Coral Glam, Jet Black, Liquid Silver, Neo Mint और Porcelain White कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। Ola S1 स्कूटर में 3KWh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है। स्पीड की बात करें तो यह स्कूटर 95 kmph की टॉप स्पीड प्रदान कर सकता है। इस स्कूटर में क्रूज मोड और रिवर्स मोड मिलते हैं। रेंज की बात करें, तो यह स्कूटर ARAI सर्टिफाइड 141 किमी की रेंज प्रदान कर सकता है, वहीं नॉर्मल मोड पर ट्रू रेंज 101km, इको मोड पर 128km और स्पोर्ट्स मोड पर 90km है।

वहीं, Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें, तो इसमें 8.5kW की बैटरी मिलती है और यह तीन राइड मोड्स के साथ आता है जिसमें नॉर्मल, स्पोर्ट्स और हाइपर मोड शामिल हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटा है। 0 से 40km/h की स्पीड तक यह केवल 3 सेकेंड में ही पहुंच जाता है। सिंगल फुल चार्ज में स्कूटर 181 किलोमीटर तक की रेंज तक जा सकता है। Ola S1 Pro में हिल होल्ड कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, रिमोट स्टार्ट एवं स्टॉप के अलावा लॉक-अनलॉक जैसे मॉडर्न फीचर्स दिए गए हैं। फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक सिस्टम दिया गया है। सीट के नीचे 36 लीटर का स्टोरेज स्पेस भी इसमें दिया गया है। 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Sony ने की 20 अरब इमेज सेंसर्स की बिक्री, स्मार्टफोन कैमरा ने बढ़ाई डिमांड
  2. रोबोट समझेंगे आपके जज्बात! इस नई तकनीक से वैज्ञानिक कर रहे दावा
  3. 64MP कैमरा, 6050mAh बैटरी जैसे तगड़े फीचर्स वाला रग्ड फोन Ulefone Armor X31 Pro लॉन्च, जानें कीमत
  4. 16GB रैम, 6400mAh बैटरी वाले OnePlus Ace 5, Ace 5 Pro फोन के फुल स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक!
  5. BSNL लॉन्च करेगी eSIM, अगले वर्ष जून तक पूरे देश में होगा 4G नेटवर्क
  6. 'HR करेंगे बात ...' Ola सीईओ भाविश अग्रवाल का यह ईमेल सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, जानें वजह
  7. Realme 14x 5G vs Poco M7 Pro 5G: Rs 15 हजार में कौन सा है दमदार स्मार्टफोन? जानें
  8. WhatsApp New Year Stickers: नए साल 2025 के लिए Whatsapp में आए खास फीचर्स, ऐसे करें इस्तेमाल
  9. Maruti Suzuki की 500 Km रेंज वाली e Vitara इलेक्ट्रिक SUV का भारत में लॉन्च कंफर्म! जानें क्या होगा खास?
  10. गलती से iPhone मंदिर की दानपेटी में गिरा, वापस मांगा तो प्रशासन बोला- 'नहीं मिलेगा, अब यह भगवान का ...'
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »