Ola Electric Scooter के लॉन्च को लेकर पिछले कुछ महीनों से कई खबरें सुनने को मिल गई है और अब एक रिपोर्ट का दावा है कि कंपनी अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में जुलाई में लॉन्च करेगी। कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर चैनल के जरिए देश के 400 शहरों में 1 लाख हाइपरचार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की घोषणा भी की है। इनमें से 5 हज़ार स्टेशन इसी साल 100 शहरों में स्थापित किए जाएंगे। कंपनी का दावा है कि इन स्टेशन में मौजूद Ola चार्जर स्कूटर को मात्र 18 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज कर देंगे, जिससे स्कूटर 75 किलोमीटर की रेंज निकाल सकेगा। Ola ने एक अन्य ट्वीट में यह भी कहा है कि कंपनी हर 2 सेकंड में 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर बना रही है।
PTI की रिपोर्ट कहती है कि Ola इस साल जुलाई में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी। हालांकि कंपनी ने अपने आधिकारिक चैनल्स पर लॉन्च को लेकर किसी प्रकार की घोषणा नहीं की है। बता दें कि पिछले साल मई में ओला ने एम्स्टर्डम (Amsterdam) स्थित इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता Etergo BV का अधिग्रहण किया था। इसके बाद से कई खबरों का कहना है कि कंपनी अपने स्कूटर में Etergo के लोकप्रिय स्कूटर AppScooter की टेक्नोलॉजी इस्तेमाल कर सकती है Ola ने एक
ट्वीट में यह भी कहा है कि कंपनी हर 2 सेकंड में 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर बना रही है।
भारत में अभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की धीमी बिक्री का कारण कहीं न कहीं चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी है। हालांकि Ola इसका समाधान करने की तैयारी में है। जैसा कि हमने बताया कंपनी ने देश में 1 लाख हाइपरचार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का
वादा किया है, जिनमें से 5,000 स्टेशन 100 शहरों में इस साल स्थापित किए जाएंगे। ये हाई-टेक चार्जिंग स्टेशन शहरों में मौजूद ऑफिस कॉम्प्लेक्स, आईटी पार्क, मॉल, कैफे आदि जगहों पर लगाए जाएंगे। इस इन्फ्रास्ट्रक्चर को खड़ा करने के लिए कंपनी ने अगले पांच सालों में 2 बिलियन डॉलर (लगभग 150 करोड़ रुपये) का निवेश करने की योजना बनाई है।
कंपनी ने फिलहाल आगामी स्कूटर के स्पेसिफिकेशन्स की जानाकारियां साझा नहीं की हैं, लेकिन यदि यह स्कूटर Etergo के AppScooter की तरह हुआ, तो हम कुछ हद तक Ola Electric Scooter को लेकर अंदाज़े लगा सकते हैं। Etergo AppScooter में बदले जाने वाले 3kWh के तीन बैटरी मॉड्यूल मिलते हैं, जिनमें से प्रत्येक मॉड्यूल 80 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होता है। इस तरह से स्कूटर कुल 240 किलोमीटर की रेंज दे सकता है। इस स्कूटर में 6kW की मोटर मिलती है, जो 50Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। यूरोप में स्कूटर की टॉप स्पीड 40Kmph है। हालांकि, बता दें कि यूरोप में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए बनाए गए नियम भारत से काफी अलग हैं। यूरोप में कंपनियों को अपनी गाड़ियों की टॉप स्पीड को सीमित करना पड़ता है। जबकि भारत में ऐसा नहीं है।