इटली के मिलान में आयोजित 78वें EICMA 2021 मोटरसाइकिल शो में कई बड़े ऐलान देखने को मिले। लीडिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर NIU ने भी इस प्लैटफॉर्म के जरिए कुछ बड़ी घोषणाएं कीं। कंपनी ने अबतक के अपने सबसे तेज ई-स्कूटर (MQi GT EVO) और गैस व इलेक्ट्रिक पावर से चलने वाले (YQi कॉन्सेप्ट स्कूटर) समेत कई नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को अनवील किया। इनमें मुख्यरूप से RQi Sport, NQi GTS और BQi KQi शामिल हैं। सभी गाडि़यां दूसरे ब्रैंड्स को प्राइसिंग में चुनौती देने के साथ-साथ रेंज, एफिशिएन्सी और कम्फर्ट के मामले में भी ऑप्शन देती हैं।
MQi GT EVO इलेक्ट्रिक स्कूटर 5 kW (6.7 hp) की पावर हब मोटर के साथ 100 किमी/घंटा की
टॉप स्पीड तक पहुंच सकता है। इसमें दो 72V 26Ah बैटरी हैं, जो एक बार चार्ज करने पर इस ई-स्कूटर को 85 किलोमीटर तक ले जा सकती हैं। यह ई-स्कूटर छह सेकंड में 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है, जो प्रभावित करने वाला फीचर है। MQi GT EVO में कीलैस स्टार्ट, इलेक्ट्रिक एंटी-थेफ्ट स्टीयरिंग कॉलम लॉक और शेयरिंग प्रोफाइल जैसे फीचर हैं। शेयरिंग प्रोफाइल फीचर तक काम आता है, जब किसी और ने स्कूटर चलाना हो, तो यह उस शख्स की प्रोफाइल से मैच होकर बिना key के स्टार्ट हो सकता है। MQi GT EVO की यूरोप में कीमत 4,999 पाउंड यानी करीब 4,22,970 रुपये है। इसमें तीन साल की कनेक्टिविटी और ऐप सपोर्ट सर्विसेज शामिल हैं।
वहीं, NIU YQi कॉन्सेप्ट स्कूटर एक हाइब्रिड मॉडल है, जो इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन में गैस से चलने वाला इंजन जोड़ता है। NIU को उम्मीद है कि यह स्कूटर गैस से चलने वाली बाइक्स को इलेक्ट्रिक पावर में बदलने में मदद करेगा। 100 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ यह गैस मोटर और इलेक्ट्रिक इंजन के बीच कुल 14.5 kW बिजली जनरेट कर सकता है। इसमें 150cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन और 2400W का मिड-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर होगी। इसका मतलब है कि यह कॉन्सेप्ट ई-स्कूटर 250cc+ की बाइक के बराबर टॉप स्पीड और एक्सीलरेशन टाइम हासिल कर सकता है।
इस इवेंट में कंपनी ने एक और खास गाड़ी को पेश किया। इसका नाम है- RQi स्पोर्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल। यह बाइक 160 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देती है और एक शहर को दूसरे शहर से जोड़ने वाले हाइवे में चलाने के बेस्ट है साथ ही इंटर सिटी मूवमेंट के लिए इसे बेहतरीन बताया गया है। यूरोप में इसकी कीमत 6,999 पाउंड यानी करीब 5,91,866 रुपये है।