201 hp तक हॉर्सपावर वाली Nissan Qashqai, Juke और X-Trail हाइब्रिड कार पेश, जानें खासियतें

Qashqai से शुरू करें, तो यह माइल्ड हाइब्रिड कार है, जिसमें 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसे 12V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 18 अक्टूबर 2022 15:14 IST
ख़ास बातें
  • Nisaan ने भारत के लिए Qashqai, Juke, X-Trail को पेश किया है
  • इनकी कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है
  • कंपनी का कहना है कि वह देश में X-Trail के लिए टेस्टिंग शुरू कर रही है

Qashqai और Juke माइल्ड हाइब्रिड और X-Trail स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार है

Nissan India ने मंगलवार को तीन नई SUV - Qashqai, Juke, X-Trail से पर्दा उठाया है। इनमें से शुरू की दो माइल्ड हाइब्रिड हैं, जबकि एक्स-ट्रेल स्ट्रान्ग हाइब्रिड कार है। Qashqai में 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 12V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से जुड़ा है। वहीं, Juke में 1.0-लीटर का थ्री सिलेंडर इंजन शामिल है। X-Trail में दो ऑप्शन मिलते हैं, जिनमें पहला 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और दूसरा निसान के ई-पावर सीरीज हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन।

Nisaan ने भारत के लिए Qashqai, Juke, X-Trail को पेश किया है। इनकी कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसके अलावा, यह जानकारी भी नहीं दी गई है कि ये तीनों हाइब्रिड कार देश में बिक्री के लिए कब उपलब्ध होंगी, लेकिन कंपनी ने कहा है कि वह देश में एक्स-ट्रेल के लिए टेस्टिंग शुरू कर रही है और यह जल्द ही सेल के लिए उपलब्ध होगी। Qashqai का मूल्यांकन भारतीय बाजार के लिए भी किया जा रहा है।

Qashqai से शुरू करें, तो यह माइल्ड हाइब्रिड कार है, जिसमें 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसे 12V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। Nissan का दावा है कि यह सिस्टम 140 bhp की मैक्सिमम पावर और 156 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस सिस्टम के साथ  Xtronic CVT ट्रांसमिशन जोड़ा गया है। विदेशों में SUV वैकल्पिक रूप से 4WD सिस्टम के साथ भी आती है।

Nissan Juke भी विदेशों में लॉन्च की जा चुकी है, जिसमें 1.0-लीटर का थ्री सिलेंडर इंजन मिलता है, जो कंपनी के दावे अनुसार, 115 bhp की मैक्सिमम पावर 200 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ एक 6-स्पीड मैनुअल या पैडल शिफ्टर के साथ 7-स्पीड डुअल-क्लच DCT ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलता है।

X-Trail हाइब्रिड Renault-Nissan Mitsubishi Alliance के CMF-C क्रॉसओवर प्लेटफॉर्म के अपडेटेड वर्जन पर आधारित है, जो दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है। इसमें एक 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और एक निसान की ई-पावर सीरीज हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है। यह एक स्ट्रान्ग हाइब्रिड सिस्टम है, जिसमें कम्बश्चन इंजन इलेक्ट्रिक मोटर को चार्ज करता है। हाइब्रिड वेरिएंट में फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिलता है, वहीं पेट्रोल इंजन-ओनली वर्जन केवल FWD (फ्रंट व्हील ड्राइव) के साथ आता है। हाइब्रिड पावरट्रेन में 150 kW का फ्रंट इलेक्ट्रिक मोटर और 201 hp का कम्बाइन आउटपुट मिलता है।
Advertisement

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. हाइवे पर फ्री AC रूम, Wi-Fi और शॉवर, बस भरवाना है फ्यूल; बुकिंग सीधा मोबाइल ऐप से
  2. Gmail पर Spam Email को ऐसे करें Block, स्टोरेज भी हो जाएगी खाली, फॉलो करें ये स्टेप्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. हाइवे पर फ्री AC रूम, Wi-Fi और शॉवर, बस भरवाना है फ्यूल; बुकिंग सीधा मोबाइल ऐप से
  2. Vivo T4 Pro vs Realme 15 5G vs Nothing Phone 3a: 30 हजार में कौन सा है बेस्ट
  3. Samsung की AI वाली वॉशिंग मशीन, कपड़ों को गीला किए बिना करेगी साफ, प्रेस करने का भी झंझट खत्म!
  4. ऑनलाइन डिजिटल स्कैम के शिकार तो नहीं हुए आप? ऐसे करें ऑनलाइन शिकायत
  5. Gmail पर Spam Email को ऐसे करें Block, स्टोरेज भी हो जाएगी खाली, फॉलो करें ये स्टेप्स
  6. Motorola G06 में मिल सकता है MediaTek Helio G81 Extreme चिपसेट
  7. भारत में एपल ने की 9 अरब डॉलर की रिकॉर्ड सेल्स, iPhones की बड़ी हिस्सेदारी 
  8. Motorola ने लॉन्च किया Book 60 Pro, 14 इंच OLED डिस्प्ले, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  9. Motorola ने पेश किया Edge 60 Neo, 6.4 इंच pOLED डिस्प्ले, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  10. TCL ने लॉन्च किया 7.2-इंच डिस्प्ले वाला NxtPaper 60 Ultra, इसमें है आंखों की सेफ्टी के लिए स्पेशल टेक्नोलॉजी, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.