नेटफ्लिक्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस ऑनलाइन सेवा का फायदा उठाने के लिए आपको कम से कम 500 रुपये प्रति माह खर्चने ही होंगे। आप भी इस ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सेवा को लेकर उत्सुक हैं और जानना चाहते हैं कि इसमें आपके के लिए क्या है? आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
1. नेटफ्लिक्स ने बुधवार को भारत में अपनी
सेवा की शुरुआत कर दी। लॉन्च के साथ यह लोकप्रिय टीवी और मूवी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस चीन को छोड़कर दुनिया के ज्यादातर देशों में उपलब्ध हो गई है।
2. सबसे पहले आपको नेटफ्लिक्स पर अपनी
आईडी बनानी होगी। इसके लिए आप नेटफ्लिक्स की वेबसाइट या एंड्रॉयड, आईओएस, विंडोज ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस दौरान आपको अपने बैंक कार्ड की जानकारी देनी होगी, लेकिन इस महीने यह सेवा मुफ्त दी जा रही है इसलिए आपके अकाउंट से पैसे नहीं कटेंगे। नेटफ्लिक्स का सबसे सस्ता प्लान 500 रुपये प्रति माह का है। अगर आप एचडी कंटेंट देखना चाहते हैं तो आपको 650 रुपये प्रति माह चुकाने पड़ेंगे।
3. भारत में लॉन्च की गई सर्विस में नेटफ्लिक्स के ज्यादातर ऑरिजनल कंटेंट उपलब्ध कराए गए हैं। लेकिन हाउस ऑफ कार्ड्स जैसे कई शो नहीं भी उपलब्ध हैं। संभवतः इसकी वजह भारतीय चैनलों के साथ लाइसेंसिंग समझौता हो। अनाधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, कंपनी ने फिलहाल भारत में 500 सिनेमा और 200 टीवी सीरीज उपलब्ध कराए हैं।
4. नेटफ्लिक्स ने बताया है कि वह भारत में किसी भी वीडियो को सेंसर नहीं करेगी। कंपनी ने गैजेट्स 360 को जानकारी दी है कि वह भविष्य में अपनी सेवा को और सस्ता करेगी।
5. इस सेवा का फायदा उठाने के लिए सबसे ज़रूरी है अनलिमिटेड इंटरनेट। अगर आपके इंटरनेट प्लान में डेटा सीमित है, या फिर आप अपने मोबाइल से नेटफ्लिक्स की सेवा लेना चाहते हैं तो आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्चने पड़ेंगे। इसलिए अनलिमिटेड डेटा प्लान के साथ नेटफ्लिक्स का फायदा उठाना सही निर्णय होगा।