अमेजन इंडिया के वेयरहाउस से करीब 10.37 लाख रुपये के मोबाइल हैंडसेट चोरी होने की वारदात सामने आई है। पुलिस ने बुधवार ने जानकारी दी कि थाणे में एक ई-कॉमर्स कंपनी के कर्मचारियों ने गोदाम से कथित तौर पर स्मार्टफोन चोरी कर लिए।
अमेज़न इंडिया द्वारा स्थानीय पुलिस को दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया है कि 22 मई को स्टोरहाउस से पांच कॉन्ट्रेक्चुअल कर्मचारियों ने 17 मोबाइल हैंडसेट चोरी किए।
पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि कुरुंद गांव में बने इस स्टोरहाउस में कई हाई-एंड स्मार्टफोन भी मौजूद थे।
आईपीसी की धारा 381 के तहत इन पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
दूसरी तरफ, 29 मई को एक कंट्रेक्चुअल कमर्चारी को कथित तौर पर करीब 7,500 रुपये का मोबाइल चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था। पुलिस ने जानकारी दी कि उसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।