• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • 270 km की फुल चार्ज रेंज वाली Mini Cooper SE इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च, जानें कीमत

270 km की फुल चार्ज रेंज वाली Mini Cooper SE इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Mini Cooper SE इलेक्ट्रिक कार CBU के तौर पर इंपोर्ट की गई है, इसलिए कंपनी पहले बैच में केवल 30 यूनिट्स ही उपलब्ध कराएगी। कार का केवल एक ही वेरिएंट लॉन्च किया गया है, जो फुली-लोडेड वेरिएंट है।

270 km की फुल चार्ज रेंज वाली Mini Cooper SE इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Mini Cooper SE की डिलीवरी मार्च से शुरू होगी

ख़ास बातें
  • Cooper SE इलेक्ट्रिक कार की भारत में कीमत 47.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है
  • इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 184hp की पावर और 270Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम
  • 50kW फास्ट चार्जर से कार 36 मिनट में 0-80 प्रतिशत होती है चार्ज
विज्ञापन
BMW Group की Mini ने भारत में अपनी Cooper SE इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी है। यह ऑल-इलेक्ट्रिक मिनी कुपर है, जो CBU (Completely Built Unit) है, और भारत में पहले बैच में केवल 30 यूनिट्स उपलब्ध काई जाएंगी। नई Mini Cooper SE इलेक्ट्रिक कार 184hp की मैक्सिमम पावर और 270Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने वाले सिस्टम से लैस है, जिसकी बदौलत कार कंपनी के दावे अनुसार, 7.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटा है।

Mini ने Cooper SE इलेक्ट्रिक कार को भारत में 47.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया है। कार व्हाइट सिल्वर, मिडनाइट ब्लैक, मूनवॉक ग्रे और ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन कलर ऑप्शन में बेची जाएगी। जैसा कि हमने बताया, यह CBU के तौर पर इंपोर्ट की गई है, इसलिए कंपनी पहले बैच में केवल 30 यूनिट्स ही उपलब्ध कराएगी। कार का केवल एक ही वेरिएंट लॉन्च किया गया है, जो फुली-लोडेड वेरिएंट है। पहले बैच की डिलीवरी मार्च से शुरू हो जाएगी, और उसी समय कंपनी अगले बैच की बुकिंग लेना भी शुरू करेगी।
 

भारत में कूपर एसई का फेसलिफ्ट वर्ज़न लॉन्च किया गया है। डिज़ाइन में गोल एलईडी हेडलैंप और यूनियन जैक-थीम वाले एलईडी टेल-लैंप को बरकरार रखा गया है। हालांकि, फेसलिफ्ट में बदला हुआ बड़ा फ्रंट ग्रिल मिलता है, और फ्रंट और रियर बम्पर में भी बदलाव देखने को मिलते हैं। यह मॉडल 17-इंच के व्हील के साथ आता है।

Cooper SE की इलेक्ट्रिक मोटर 184hp की पावर और 270Nm का टार्क जनरेट करती है, और इसकी टॉप स्पीड 150 kmph है। Mini का दावा है कि कार 0-100 kmph की स्पीड 7.3 सेकंड में पकड़ सकती है। इसमें 32.6kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो कार को फुल चार्ज में 270 km (WLTP सर्टिफाइड) चला सकता है। कार में चार ड्राइव मोड मिलते हैं, जिनमें मिड, स्पोर्ट, ग्रीन और ग्रीन+ शामिल हैं। 

Cooper SE में 50kW फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जिसकी बदौलत बैटरी पैक 36 मिनट में 0-80 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। हालांकि, 11kW के स्टैंडर्ड वॉल चार्जर से यह पैक 0-80 प्रतिशत चार्ज होने में 150-210 मिनट तक लगाएगा।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung की Galaxy S24 का नया वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी, लीक हुआ प्राइस
  2. दुबई में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, 5 रनवे, 400 टर्मिनल गेट…सोशल मीडिया पर आई तस्‍वीर!
  3. क्रिप्टो मार्केट में गिरावट, बिटकॉइन का प्राइस 63,000 से ज्यादा
  4. Google Play Store देगा यूजर्स को एक साथ कई ऐप्स डाउनलोड करने की सुविधा
  5. Vivo Y18e स्‍मार्टफोन भारत में लॉन्‍च, 4GB रैम, 5000mAh बैटरी समेत कई खूबियां
  6. Amazon Great Summer Sale होगी 2 मई से शुरू: स्मार्टफोन से लेकर AC, TV, लैपटॉप सस्ते में खरीदें!
  7. Sony की समर सेल में प्लेस्टेशन 5 स्लिम पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट
  8. OnePlus Nord 4 लॉन्‍च होगा 12GB रैम, 5500mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ!
  9. Toyota bZ3C, bZ3X इलेक्ट्रिक एसयूवी हुईं बीजिंग ऑटो शो में पेश, जानें क्या है खास
  10. China का प्‍लान ‘मून बेस 2045’ बढ़ाएगा अमेरिका की टेंशन! रूस का भी मिला साथ, जानें पूरा मामला
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »