Micromax ने 'मेकिंग एआई इन इंडिया' विजन के तहत भारत के AI और टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से एक जॉइन्ट वेंचर MiPhi बनाने के लिए फाइसन (Phison) के साथ साझेदारी की है। MiPhi AI एप्लिकेशन के लिए ग्लोबल लेवल पर सबसे कम प्रति-टोकन लागत के साथ एनर्जी-एफिशिएंट NAND स्टोरेज सॉल्यूशन प्रदान करेगा। यह वेंचर भारत के तकनीकी बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और क्रॉस-इंडस्ट्री सहयोग को बढ़ावा देने के लिए माइक्रोमैक्स की मार्केट एक्सपर्टीज और फाइसन के तकनीकी कौशल को एक प्लेटफॉर्म पर लेकर आता है। MiPhi की योजना ऑटोमोबाइल, IoT और डेटासेंटर जैसे क्षेत्रों में AI-सेंट्रिक एम्बेडेड सॉल्यूशन के लिए डेडिकेटिड सेल्स नेटवर्क स्थापित करने की है।
एक प्रेस रिलीज के जरिए Micromax और Phison ने भारत में एक साथ मिलकर MiPhi जॉइन्ट वेंचर शुरू करने की घोषणा की। माइक्रोमैक्स एक घरेलू कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड है और फाइसन ताइवानी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है। दोनों के वेंचर का लक्ष्य AI एप्लिकेशन के लिए दुनिया की सबसे कम प्रति-टोकन लागत के साथ एनर्जी-एफिशिएंट NAND स्टोरेज सॉल्यूसन पेश करना है।
कंपनी का कहना है कि तकनीकी इंन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने और क्रॉस-इंडस्ट्री सहयोग को सक्षम करने के लिए MiPhi
माइक्रोमैक्स की स्थापित भारतीय मार्केट उपस्थिति और NAND स्टोरेज तकनीक में फाइसन की एक्सपर्टीज का फायदा उठाएगा।
MiPhi ऑटोमोबाइल, IoT डिवाइस, डेटासेंटर, आईटी हब और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए एम्बेडेड सॉल्यूशन मुहैया कराएगा। कंपनी विशेष रूप से AI और सिक्योरिटी-संबंधित एप्लिकेशन के लिए कंपेटिबल डिजाइन सॉल्यूशन प्रदान करेगी।
हैदराबाद (तेलंगाना), भिवाड़ी (राजस्थान) और नोएडा (उत्तर प्रदेश) में मैन्युफैक्चरिंग साइटों से ऑपरेट होने वाली, MiPhi का लक्ष्य भारत की उत्पादन क्षमता को बढ़ाना है।