Meta 17 से 18 सितंबर तक अपने Connect 2025 इवेंट को आयोजित करने वाला है।
Connect 2025 इवेंट 17 सितंबर को शुरू होगा।
Photo Credit: Meta
Meta 17 से 18 सितंबर तक अपने Connect 2025 इवेंट को आयोजित करने वाला है। इस इवेंट के दौरान कंपनी AR, VR और AI टेक्नोलॉजी से संबंधित अपने लेटेस्ट डिवाइस और सॉफ्टवेयर इनोवेशन शोकेस करेगी। हालांकि, Meta ने अभी तक कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन कंपनी ने इवेंट से अपने Ray-Ban स्मार्ट ग्लास के अपडेटेड मॉडल का पहला लुक लीक किया है। आइए इस इवेंट में होने वाले प्रोडक्ट और AI घोषणाओं के बारे में विस्तार से जानते हैं।
कंपनी ने गलती से एक यूट्यूब वीडियो पोस्ट कर दी थी, जिसमें उसके नई जेन के Ray-Ban स्मार्ट ग्लास नजर आए थे, जिसके अपडेट का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। हालांकि, वीडियो को तुरंत हटा दिया गया, लेकिन तब तक यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। लीक वीडियो में Ray-Ban आईवियर की पहली झलक दिखी थी, जिसमें बिल्ट-इन हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD) के साथ-साथ कई सुधार शामिल हैं।
लीक वीडियो के अनुसार, Ray-Ban स्मार्ट ग्लास अब सीधे लेंस में एक HUD इंटीग्रेट करते हैं। इस फीचर का मतलब है कि Meta के नए जेन के ग्लासेज डिजिटल ओवरले, मैप, टैक्स्ट टुकड़े, यूजर्स के व्यू में रियल टाइम में दिखने में सक्षम होंगे। इसके अलावा वीडियो में कलाई पर पहनने के लिए एक एक्सेसरीज भी नजर आ रही है, जो जेस्चर या टच-बेस्ड HUD कंट्रोल के लिए तैयार है। Ray-Ban फ्रेम पर एक क्लियर लेबल, डिस्प्ले, भी इस बार मेन फीचर के तौर पर नए डिस्प्ले फंक्शन की ओर इशारा करता है। इस सेटअप से पता चला है कि नया Meta–Ray-Ban मॉडल वियरेबल हार्डवेयर एलिमेंट के बीच बेहतर इंटरेक्शन को चालू करेगा।
इसी लीक में Meta के ओकले-ब्रांडेड स्मार्ट ग्लासेस ने भी ध्यान खींचा। इन ग्लासेस से पता चला है कि Meta अपने स्मार्ट आईवियर के लिए Ray-Ban के साथ साझेदारी से आगे बढ़ने का लक्ष्य बना रहा है। इन स्मार्ट ग्लासेस के बीच में एक कैमरा लगा है। आपको बता दें कि स्मार्ट ग्लासेस के डिस्प्ले की बात करें तो Meta अकेला ऐसा नहीं है। गूगल ने भी अपने स्मार्ट ग्लासेस का प्रीव्यू किया है, जो एंड्रॉइड एक्सआर प्लेटफॉर्म पर काम करते हैं और इस साल के आखिर में लॉन्च होने वाले हैं।
Meta का कनेक्ट 2025 कॉन्फ्रेंस बुधवार को भारतीय समयानुसार सुबह 5:30 बजे शुरू हो रहा है। इस इवेंट में स्मार्ट ग्लासेज में अपग्रेड और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के और ज्यादा इंटीग्रेशन की जानकारी दी जाएगी। हालांकि, अभी तक इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन तीसरी जेन के Ray-Ban स्मार्ट ग्लासेस के लॉन्च और मेटा-ब्रांडेड स्मार्टवॉच को लेकर संभावना ही हैं। कंपनी ने सेलेस्टे नाम के एक प्रोडक्ट के लिए फीचर अपडेट का भी सुझाव दिया है, जिसमें एक डिस्प्ले एलिमेंट भी शामिल होगा और नई AI कैपेसिटी का प्रीव्यू कर सकती है जो रियल टाइम में यूजर्स के माहौल की व्याख्या करेंगी। सॉफ्टवेयर की बात करें तो Meta के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर ने पहले सुझाव दिया था कि मेटावर्स में और चीजों पर काम चल रहा है, जिनमें नए गेमिंग अनुभव या लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के वर्चुअल रियलिटी वर्जन शामिल होंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी