Apple AirTag दुनियाभर के लोगों को उनका खोया या चोरी हुआ कीमती सामान खोजने में मदद कर रहा है। हालिया घटनाक्रम में एक बिल्डर की चोरी हुई कार को AirTag ने बचा लिया। ऐपलइनसाइडर की
रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड में लीड्स के रहने वाले बिल्डर पॉल कॉनवे ने अपने साथ हुई घटना को एक लोकल न्यूज वेबसाइट को बताया है। पॉल ने अपनी एसयूवी में AirTag रखा हुआ था, ताकि जरूरत पड़ने पर वह पार्किंग में उसे स्पॉट कर सकें।
पॉल उस कार को इस्तेमाल नहीं करते थे। कुछ महीनों बाद एक दिन उनके एक इम्प्लॉयी ने कहा कि कार चोरी हो गई है। यह जानकर पॉल सन्न रह गए। उनके मुताबिक पॉल की कार उनके लिए गर्व थी। कार चोरी होने के बारे में सुनकर वह कांपने लगे थे।
तभी उन्हें याद आया कि उन्होंने अपने गाड़ी में AirTag छोड़ा हुआ था। पॉल ने फौरन ऐप खोला और पता चला कि उनकी कार लीड्स से ब्रैडफोर्ड की ओर जा रही है। पॉल ने बताया कि उन्होंने हफ्ता भर पहले गाड़ी अपने कर्मचारी को दी थी। कर्मचारी को कहीं जाना था। उसने सिर्फ कुछ समय के लिए कार चालू छोड़ दी। जब वह वापस आया तो देखा कि कार चोरी हो गई थी।
जैसे ही कर्मचारी ने पॉल को बताया वह ऐक्शन में आ गए। ऐसे वक्त में एयरटैग ने काफी मदद की। पॉल के मुताबिक वह एयरटैग पॉल की पत्नी ने उन्हें गिफ्ट किया था।
बहरहाल, अपनी कार को वापस पाने के लिए पॉल ने लोकल पुलिस से हेल्प मांगी। अच्छी बात यह रही कि पॉल की चोरी हुई कार एक घर के बाहर सड़क पर खड़ी थी। पॉल को उनकी गाड़ी मिल गई। पॉल ने कहा कि अगर उनकी कार नहीं मिलती तो नुकसान हो जाता, क्योंकि कार का इश्योरेंस नहीं हुआ था।